Friday, March 29, 2024
Adventure Tour

गोवा का Netravalli Waterfall, गर्मियों में टूरिस्ट्स की पहली पसंद है ये झरना

Netravalli Waterfall- नेत्रावली वॉटरफॉल या सावरी वॉटरफॉल गोवा के खूबसूरत झरनों में से एक हैं. ये झरना सन्गुम तालुका में नेत्रावली नाम के स्थान पर नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में स्थित हैं. ये झरना 211 वर्ग किलोमीटर की संरक्षित भूमि क्षेत्र में फैला हुआ हैं. ये झरना गोवा के सबसे करामाती झरनों में से एक है, जिसकी तारीफ यहां पर आने वाला हर पर्यटक करता हैं. नेत्रावली झरना प्रकृति प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है. गर्मियों के मौसम में पर्यटक यहां पर भारी संख्या में आते हैं और इस मनमोहक झरने को देखने का लुत्फ उठाते हैं. सावरी झरना 12 महीनों का झरना हैं, जिससे पूरे साल जल प्रवाहित होते रहता हैं. अगर आप गोवा घूमने जा रहे हैं तो इस झरने का लुत्फ उठाना बिलकुल भी ना भूलें.

What you can do at Netravalli Waterfall

नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने के अलावा भी आप इसके नजदीक के कुछ स्थानों पर घूमने जा सकते हैं, जिनमें से कुछ के नाम हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं. जैसे कि सलौलीम बांध, कोटिगो वन्यजीव अभयारण्य, बुदबुद्यांचि ताली, गोवा जंगल एडवेंचर बहुत ही खूबसूरत जगह है जो कि नेत्रावली के पास है.

Netravalli Waterfall of Goa, this waterfall is the first choice of tourists in summer
Netravalli Waterfall of Goa, this waterfall is the first choice of tourists in summer

Places to stay near Netravalli Waterfall

अगर आप गोवा के नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने के बाद किसी होटल या फिर कहीं पर रुकने की जगह की तलाश में हैं, तो हम आपको बता दें कि नेत्रावली वॉटरफॉल के नजदीक लो-बजट से लेकर कई हाई बजट के होटल उपलब्ध है तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं.

Best time to visit Netravali Waterfall

गोवा के नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने के लिए आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं क्योंकि ये झरना पूरे साल भर देखा जा सकता है. लेकिन अगर आप असल में इश इस झरने का सही लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए मानसून के मौसम में जाना ही सबसे अच्छा माना जाता हैं. हालांकि अक्टूबर से मार्च के महीने में भी पर्यटक भारी तादाद में यहां पर घूमने आते हैं. क्योंकि अक्टूबर से मार्च तक मौसम काफी अच्छा रहता है. इस वक्त पर ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही सर्दी.

How to reach Netravali Waterfall

अगर आप नेत्रावली वॉटरफॉल जाने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आपको किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी. आपको बता दें कि नेत्रावली वॉटरफॉल जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने पास के साधन के जरिये से अपनी डेस्टिनेशन नेत्रावली वॉटरफॉल बहुत ही आसानी से पहुंच जाएंगे. नेत्रावली वॉटरफॉल जाने के लिए अगर आप हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पास डबोलिम हवाई अड्डा पड़ता है. नेत्रावली वॉटरफॉल से डाबोलिम हवाई अड्डा 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. डबोलिम हवाईअड्डे से आप टैक्सी या कैब को किराए पर ले कर जा सकते हैं.

वहीं अगर आप ट्रेन के माध्यम से अपनी नेत्रावली वॉटरफॉल की यात्रा करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पास रेल्वे स्टेशन वास्को डी गामा का पड़ेगा, जो कि लगभग 165 किलोमीटर की दूरी पर हैं. यहां से आपको बेहद आसानी से लोकल ट्रांसपोर्ट मिल जाएगा. अगर आप सड़क मार्ग से नेत्रावली वॉटरफॉल जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि गोवा के पणजी बस स्टैंड से नेत्रावली वॉटरफॉल की दूरी लगभग 166 किलोमीटर हैं.

Taranjeet Sikka

एक लेखक, पत्रकार, वक्ता, कलाकार, जो चाहे बुला लें।

error: Content is protected !!