Friday, March 29, 2024
Honeymoon TourTravel Tips and Tricks

Reasons to Visit Maldives – क्यों सेलिब्रिटीज़ में रहता है मालदीव्स घूमने का चस्का, ये हैं बेस्ट वजहें

Reasons to Visit Maldives – समंदर के रेतीले किनारों से लेकर हिंद महासागर के नीले पानी तक मालदीव्स में क्या कुछ नहीं है. पानी में बने आलीशान विला में बैठकर शैंपेन की चुस्की लगाते हुए आपको ऐसा लगेगा मानों धऱती के बादशाह आप ही हैं. इसे अक्सर हिंद महासागर का मैनहट्टन कहा जाता है. मालदीव्स की यात्रा एक फैंटेसी की तरह है. सेलिब्रिटीज़ की पसंद होने की वजह से भी इस जगह जाने का चस्का आम लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. विलासिता से भरी मालदीव्स की यात्रा में ऐसा क्या खास है ( Reasons to Visit Maldives ) जो इसे दूसरी जगहों से अलग करती है, आज इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे. वैसे तो कई भारतीय कपल हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी इस जगह को अपनी लिस्ट में रखते ही हैं. तो आइए सफर की शुरुआत करते हैं.

मालद्वीस जाने की 10 वजहें | Top 10 Reasons To Visit Maldives

एक हज़ार से ज्यादा शानदार आईलैंड्स एक हजार से अधिक शानदार द्वीपों, कोरल द्वीपों की श्रृंखला के साथ यहां का सागर आपसे दोस्ती करने को आतुर दिखाई देता है. आइए जानते हैं कि वह मालदीव्स विजिट करने की 10 वजहें कौन सी हैं –

बीच पर करें रिलैक्स | Relax on the Beaches
शार्क के बीच करें तैराकी | Swim with the Sharks
कोरल रीफ़ में डाइविंग | Dive into the Coral Reef
वाटर स्पोर्ट्स की मस्ती | Enjoy Water Sports
मालदीव्स की संस्कृति | Cherish Maldivian Culture
मालदीव्स का खान-पान | Relish the Cuisine
मालदीव्स में स्पा थेरेपी | Get Spa Therapy
जगमग करते किनारे की सैर | Watch Bioluminescent Water under the Stars
मालदीव्स का इतिहास | Visit the Architectural Heritages
माले और दूसरी जगहें | Explore Male and Suburbs

बीच पर करें रिलैक्स | Relax on the Beaches

निश्चित ही, मालदीव्स घूमने की सबसे बड़ी वजह ( Reasons to Visit Maldives ) यही है. हिंद महासागर के हरे पानी के किनारे सुकून भरे लम्हें आपकी ज़िंदगी के सबसे शानदार लम्हों में से एक बन जाते हैं. समंदर का पानी जब किनारे की ओर आता है, ऐसा लगता है वह आपको हेलो कहने आ रहा हो. इस लम्हें में रोमांस जवां हो उठता है. 25-30 डिग्री का ये टेंपरेचर आपकी धड़कनों को प्यार के कभी न भूलने वाले पल दे जाता है.

शार्क को देखना | Swim with the Sharks

व्हेल और शार्क को कौन नहीं देखना चाहेगा! वह भी तब जब वह खाना खाने आ रही हों. कई रिजॉर्ट्स के पास यह उनका डेली रूटीन रहता है.

कोरल रीफ़ में डाइविंग | Dive into the Coral Reef

अंडवाटर मरीन लाइफ को करीब से देखने के लिए आप यहां के बेहतरीन कोरल रीफ की सैर करते हैं. ये मालदीव्स विजिट करने का एक और बेहतरीन कारण है. रीफ की मछलियां फ्रेंडली होती हैं लेकिन वाटरप्रूफ कैमरा केस और कैमरा ले जाना बेहतर रहता है.

वाटर स्पोर्ट्स की मस्ती | Enjoy Water Sports

मालदीव्स में kayaking, canoeing, sea bobbing, jet-skiing, snorkeling, rollerblading आदि जैसे वाटर स्पोर्ट्स आपको बेहद आकर्षित करते हैं. कुछ रिसॉर्ट्स आपको इंस्ट्रक्टर भी प्रोवाइड कराते हैं. सर्फिंग के दीवाने सभी लोगों सनशाइन, मानसून की हवाएं पसंद करते हैं.

मालदीव्स की संस्कृति | Cherish Maldivian Culture

मालदीव्स की प्राकृतिक खूबसूरती और हेरिटेज साइट्स के अलावा, मालदीव्स अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए भी जाना जाता है. अगर आप यहां के कुछ रोचक तथ्य जानना चाहते हैं, तो Bodu Beru, को जानें, यह यहां का मशहूर सांस्कृतिक नृत्य है. यह अक्सर रात में बीच पर होता है. आप इस लम्हें को कैमरे पर कैद कर सकते हैं या डांसर्स के साथ कदमताल भी कर सकते हैं. चॉइस आपकी है.

मालदीव्स का खान-पान | Relish the Cuisine

अगर अभी भी आपके मन में सवाल है, मालदीव्स क्यों घूमा जाए, तो ये वजह आपको ज़रूर प्रभावित करेगी. मालदीव्स में आप वहां के स्थानीय जायकों का मजा ले सकते हैं, इसमें मालदीवियन करी खास है. आप यहां Garudhiya जैसे सीफूड का स्वाद भी ले सकते हैं. फिश सूप के साथ चावल का मज़ा बेहद नायाब अहसास देता है.

मालदीव्स में स्पा थेरेपी | Get Spa Therapy

स्पा थेरेपी भी मालदीव्स घूमने की खास वजह है. यह आपके शरीर, अंतर्मन को तरोताज़ा कर देती है. समंदर किनारे ये मसाज़ आपको नई दुनिया में जाने जैसा अनुभव देती है.

जगमग करते किनारे की सैर | Watch Bioluminescent Water under the Stars

जीवों द्वारा प्रकाश उत्पादन की क्रिया को जीवदीप्ति (बायोल्युमिनेसेंस) कहा जाता है. प्रकृति में इस क्रिया से सम्बंधित अनेक उदाहरण देखने को मिलते हैं. जैसे- कभी-कभी रात्रि के दौरान समुद्र में नाव चलने के दौरान पानी में अचानक क्षणिक प्रकाश उत्पन्न होना, जुगनुओं का टिमटिमाना. जीवों द्वारा उत्पन्न प्रकाश (जंतुप्रकाश) ऑक्सीकरण क्रिया के फलस्वरूप फोटोजेन (Photogen) या ल्युसिफेरिन (Luciferin) पदार्थ के निर्माण के कारण दिखाई देता है. जंतुप्रकाश (बायोल्यूमिनिसेंस) के लिये जल की उपस्थिति आवश्यक है. प्रकाशोत्पादक जीव गीली अवस्था में ही प्रकाश देता है, सूखी अवस्था में नहीं. Vaadhoo Island इसके लिए बेहद खास है.

मालदीव्स का इतिहास | Visit the Architectural Heritages

यहां की ग्रैंड मस्जिद अपने गोल्डन डोम, अरेबिक कैलिग्रफी और दीवारों पर लकड़ी की नक्काशी के लिए मशबूर है. इसकी लाइब्रेरी मालदीव्स की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है.

माले और दूसरी जगहें | Explore Male and Suburbs

माले और दूसरे सबर्ब मालदीव्स की असल संस्कृति को दिखाते हैं. यहां की जेल और Villingili की रॉयल बाथ या Hulhumale में स्विमिंग भी खास है. आप स्कूटी किराये पर लेकर कम एक्सप्लोर जगहों की सैर कर सकते हैं.

Courtesy – Travel Triangle

error: Content is protected !!