Adventure TourInteresting Travel Facts

15 Beautiful Airports of India : भारत के 15 बेहतरीन एयरपोर्ट के बारे में जानें

15 Beautiful Airports of India : दुनिया भर के शहरों और कस्बों को जोड़ने वाले हवाई अड्डे हैं, जो हमें अलग-अलग जगहों पर जाने में मदद करते हैं. मॉर्डन आर्किटेक्चर का परफेक्ट उदाहरण दिखाते हुए और विश्व स्तरीय सुविधाओं से संपन्न भारत में कई हवाई अड्डे हैं.

जब हम एयरपोर्ट के बारे में बात करते हैं तो हमारे मन में तुरंत विदेशों में बने एयरपोर्ट का ख्याल आता है.  वहां के एयरपोर्ट की खूबसूरती और सुहाने मौसम हमारे दिलों दिमाग में छाने लगते हैं.

तो हम आपको बता दें कि हमारा भारत देश अब इन मामलों में पीछे नहीं रहा. हम आपको भारत के 15 ऐसे आकर्षक और अद्भुत हवाई अड्डों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की खूबसूरती देखकर आप विदेशी एयरपोर्ट के बारे में भूल जाएंगे. आइए जानते हैं भारत के 15 बेहतरीन एयरपोर्ट (15 Beautiful Airports of India) के बारे में

Table of Contents

1. कुशोक बकुला रिंपोचे एयरपोर्ट, लेह || Kushok Bakula Rimpochee Airport, Leh

समुद्र तल से 3256 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लेह का कुशोक बकुला रिंपोचे हवाईअड्डा दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने हवाईअड्डों में गिना जाता है. वहां की ठंडी वादियां और सुंदरता की वजह से लेह एयरपोर्ट की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

लेह की पहाड़ियों में बर्फ की चादरें बिछी हुई होती हैं. लेह दुनिया के सबसे ठंडी जगहों में दूसरे स्थान पर है. इसकी सुंदरता के कारण इसे कई और नामों से भी जाना जाता है.जैसे कि- रहस्यवादी लामाओं की भूमी, ”टूटा चंद्रमा”, ”चांद का सैर”, आदि.

कुशोक बकुला रिंपोचे हवाईअड्डे से दिल्ली, मुंबई, जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर और चंडीगढ़ के लिए नियमित उड़ानें संचालित होती हैं. यह निस्संदेह भारत का सबसे खूबसूरत और बेहतरीन हवाई अड्डा है.

सबसे अच्छी बात: यह समुद्र तल से 10682 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

2. श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, श्रीनगर || Srinagar International Airport, Srinagar

श्रीनगर में शानदार हिल-स्टेशनों के दृश्य के साथ श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बेहद खूबसूरत है. सुंदर हवाई अड्डा हरे-भरे वातावरण में स्थित है और भारतीय वायु सेना और एएआई के सह-स्वामित्व (co-ownership) में है. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी लोकेशन के कारण सैलानियों का पसंदीदा एयरपोर्ट है.

चारों तरफ हरे-भरे मैदान के साथ हिमालय की चोटियों को देखते हुए जब हवाई अड्डे से बाहर निकलते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि हम कोई सपना देख रहे हैं या स्वर्ग की सैर पर आए हैं.

सबसे अच्छी बात: टर्मिनल की योजना हिमालय की तरह दिखने के लिए बनाई गई थी और इसमें बर्फबारी बचने के लिए छतें हैं.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन (बंद स्टेशन तक)

3. शिमला एयरपोर्ट, शिमला || Shimla Airport, Shimla

हिमाचल प्रदेश के जुब्बारहट्टी जिले में राजधानी शहर से लगभग 22 किमी दूर स्थित शिमला हवाई अड्डा है. हवाई अड्डा 5000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ट्रिप पर जाने के लिए भारत के बेहतरीन जगहों में से शिमला एक है. यहां पर मौसम ज्यादातर ठंड का रहता है और गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए ये बहुत अच्छी जगहों में से एक है. शिमला में एयरपोर्ट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है.

शिमला को ”क्वीन ऑफ हील्स” कहा जाता है. भले ही यहां पर दो हवाई जहाज के पार्किंग से ज्यादा जगह न हो फिर भी यह एयरपोर्ट बहुत ही खूबसूरत और सुदंर बनाया गया है. यहां पर भीड़ भी कम होती है.

सबसे अच्छी बात: इस हवाई अड्डे को एक पहाड़ की चोटी को काटकर बनाया गया था.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

4. गग्गल एयरपोर्ट, कांगड़ा || Gaggal Airport, Kangra

कांगड़ा हवाई अड्डे के रूप में फेमस, गग्गल हवाई अड्डा हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के गग्गल में स्थित है. धर्मशाला और कांगड़ा के नजदीक होने के कारण, कांगड़ा हवाई अड्डे तक पहुंचना काफी आसान है. भारत में उत्तर में लोकप्रिय हवाई अड्डों की सूची मेंवगग्गल महत्वपूर्ण है.

गग्गल एयरपोर्ट धर्मशाला के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो 1269 एकड़ भूमि में फैला है और प्रकृति के सुंदर व्यू को समेटे हुए है.

गग्गल एयरपोर्ट शहर की भीड़-भाड़ से दूर एकांत पहाड़ी पर स्थित है जहां ठंडी ठंडी हवाओं को महसूस किया जा सकता है और साथ पहाड़ी के सुंदर व्यू को देखा जा सकता है. बता दें गग्गल एयरपोर्ट से सिर्फ दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट चलती हैं.

सबसे अच्छी बात: यह हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

5. लेंगपुई एयरपोर्ट, मिजोरम || Lengpui Airport, Mizoram

ईस्ट भारत में हरे-भरे पहाड़ों में बसा लेंगपुई हवाई अड्डा मिजोरम के आइजोल में स्थित एक डोमेस्टिक हवाई अड्डा है. हवाई अड्डा पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ता है. आइजोल में गुवाहाटी और कोलकाता से लेंगपुई के लिए दैनिक उड़ानें चलती होती हैं, जबकि इंफाल के लिए उड़ानें सप्ताह में तीन बार चलती हैं.

समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर अपने अद्भुत स्थान के कारण दर्शनीय हवाई अड्डा भी उल्लेखनीय है. हवाईअड्डे के नीचे कई पहाड़ी धाराएं बहती हैं जो इसे वास्तव में खास बनाती हैं.

लेंगपुई हवाई अड्डा पूरी तरह से हरियाली और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है, जैसे ही आप लेंगपुई हवाई अड्डा पर लेंड करते है तो हरे भरे रंगों से भरपूर सुन्दरता आपका स्वागत करने को तैयार मिलती है. हवाई अड्डे की सुन्दरता को देखते हुए इसे भारत के सबसे खुबसूरत हवाई अड्डों में से एक माना गया है.

आपकी जानकरी के लिए बता दे लेंगपुई हवाई अड्डा देश का पहला बड़ा हवाई अड्डा था जो राज्य सरकार द्वारा बनाया गया था. इसके अलावा लेंगपुई हवाई अड्डा भारत के उन तीन हवाई अड्डों में से एक है जिसमे टेबल टॉप रनवे की सुविधा है.

सबसे अच्छी बात: यह राज्य सरकार द्वारा बनाया जाने वाला देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

6. वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पोर्ट ब्लेयर || Veer Savarkar International Airport, Port Blair

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के स्वप्निल स्थान में स्थित वीर सावरकर इंटरनेशनल हवाई अड्डा भारत के हवाई अड्डों में से एक है. भारत के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डो में शुमार वीर सावरकर इंटरनोशन हवाई पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण में 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे आमतौर पर पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है.

यह एयरपोर्ट भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का मुख्य हवाई अड्डा है. बता दें यह हवाई अड्डा भारत के नवीनतम हवाई अड्डों में से एक है जो अपने यात्रियों के लिए कुछ न्यू टेक्नोलॉजी और अविश्वसनीय सुन्दरता की पेशकश करता है.

पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा निश्चित रूप से अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सदाबहार वर्षावनों के साथ यात्रियों का स्वागत करता है. इस जगह पर हरियाली का ऐसा प्रभाव है कि आप प्रकृति के साथ दिलकश तालमेल महसूस करेंगे.

Thailand Bangkok Suvarnabhumi Airport Information : बैंकॉक सुवर्णभूमि हवाईअड्डे के पास करने को है बहुत कुछ

सबसे अच्छी बात: हवाई अड्डा कुछ खूबसूरत रिसॉर्ट्स से घिरा हुआ है और पोर्ट ब्लेयर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस

7. अगत्ती एयरपोर्ट, लक्षद्वीप || Agatti Airport, Lakshadweep

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में अगाती द्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित अगटि्ट हवाई अड्डा भारत के सबसे सुंदर और आकर्षक हवाई अड्डो में से एक है. अगटि्ट एयरोड्रोम द्वीपसमूह में एकमात्र हवाई पट्टी है जो समुद्र के नीले पानी से घिरी हुई है और यही आकर्षण इसे भारत के सभी हवाई अड्डो से अलग और आकर्षक बनाती है.

इस हवाई अड्डे से चारो ओर नीला पानी ही पानी दिखाई देता है. 45.9 एकड़ में फैला अगटि्ट एयरोड्रोम में 1,291 मीटर लंबा डामर रनवे और एक यात्री टर्मिनल है, लेकिन अगटि्ट हवाई अड्डे से सिर्फ कोच्ची के लिए उड़ाने संचालित की जाती है.

द्वीपसमूह को जोड़ने वाला एकमात्र हवाई अड्डा, अगत्ती हवाई अड्डा लक्षद्वीप को बेंगलुरु और कोच्चि से जोड़ने वाला एक घरेलू हवाई अड्डा है.  नीले पानी की सेना से घिरा, अगटि्ट हवाई अड्डा भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा संचालित है. हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान 50 लोगों को संभालने में सक्षम है.

Thailand Don Mueang International Airport : थाईलैंड के डॉन मुआंग एयरपोर्ट की जानकारी

सबसे अच्छी बात: यह द्वीपसमूह में एकमात्र हवाई पट्टी है जो भारत के तट से दूर है, जिसका अर्थ है कि आपको अपने आगमन और प्रस्थान के दौरान द्वीप का सबसे अच्छा मनोरम दृश्य मिलता है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

8. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली || Indira Gandhi International Airport, Delhi

भारत के सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों में से एक, दिल्ली हवाई अड्डा सबसे लोकप्रिय और भारत में सबसे आकर्षक इंटरनेशनल हवाई अड्डा भी है. हवाईअड्डे के 6 टर्मिनल हैं जिनमें दुनिया भर के लगभग सभी प्रमुख शहरों से हवाई उड़ाने आती हैं.  दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पालम में स्थित है और शहर के केंद्र से 16 किमी दूर है.

यह भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे में से एक है. 2016 में दिल्ली हवाई अड्डे को भारत के 10वें सबसे व्यस्त हवाई अड्डे और दुनिया के 21वें सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में स्थान दिया गया था. जब भी हम भारत में इंटरनेशनल हवाई अड्डों और उनके नामों के बारे में सोचते हैं तो यह निस्संदेह सबसे पहले दिमाग में आता है.

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2015 में दिल्ली हवाई अड्डे को मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में घोषित किया गया.

कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

9. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैदराबाद || Rajiv Gandhi International Airport, Hyderabad

नवगठित राज्य तेलंगाना में राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा शमशाबाद में स्थित है. भारत के सबसे व्यस्त इंटरनेशनल  हवाई अड्डों में से एक आरजीआईए का केवल एक टर्मिनल है और यह दुनिया भर के लोकप्रिय शहरों को सेवा प्रदान करता है.

46 अप्रवासन (immigration) काउंटरों और 96 चेक-इन डेस्कों के साथ RGIA एक व्यस्त स्थान है.  हवाईअड्डे की राजसी आर्किटेक्चर और विमान एक सीध में खड़े होने के कारण यह एक फेमस आकर्षण है.

बेस्ट थिंग: इसे AirHelp द्वारा दुनिया के शीर्ष 10 हवाई अड्डों में स्थान दिया गया है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

10. छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई || Chhatrapati Shivaji International Airport, Mumbai

एशिया का 14वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, दुनिया का 29वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा और दिल्ली हवाई अड्डे के बाद भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट एक बेहतरीन हवाई अड्डा है.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा संचालित हवाई अड्डे से प्रति दिन लगभग 900 विमानों की आवाजाही होती है. यह भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे में से एक है.  महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया यह हवाई अड्डा भारत में सबसे लोकप्रिय और उत्तम हवाई अड्डों में से एक है. इसे भारत के सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों में से एक माना जाता है.

सबसे अच्छी बात: यह हवाई अड्डा 21,000 वर्ग मीटर में फैला है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

11. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चेन्नई || Chennai International Airport, Chennai

मद्रास मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में चेन्नई इंटरनेशनल हवाई अड्डा एक लोकप्रिय हवाई अड्डा है. दिलचस्प बात यह है कि चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा नजदीकी घरेलू और इंटरनेशनल टर्मिनलों के साथ भारत का पहला और सबसे अच्छा हवाईअड्डा था.

दक्षिण भारत में भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण का क्षेत्रीय मुख्यालय, चेन्नई हवाई अड्डा भारत में हवाई अड्डों की सूची में एक अग्रणी हवाई अड्डा है. इसे दक्षिण भारत के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में से एक माना जाता है.

सबसे अच्छी बात: यह भारत का पहला हवाई अड्डा था जिसमें अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक टर्मिनल थे.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

12. केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बैंगलोर || Kempegowda International Airport, Bangalore

सिंगल टर्मिनल और सिंगल रनवे के साथ बैंगलोर में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डा बैंगलोर में सबसे सुंदर संरचनाओं में से एक है. लोकप्रिय दक्षिण भारतीय हवाई अड्डा 4000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. अगली बार बैंगलोर के लिए उड़ान भरने के लिए इस सुंदर एयरपोर्ट तक की फ्लाइट  बुक करें.

सबसे अच्छी बात: सबसे अच्छी बात यह है कि यह हवाईअड्डा NH-44 से सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को पहुंचना आसान हो जाता है.

कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

13. लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गुवाहाटी || Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport, Guwahati

यह पूर्वोत्तर भारत के हवाई अड्डों में से एक है. गुवाहाटी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाने वाला गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल हवाई अड्डा ईस्ट भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.

गुवाहाटी हवाई अड्डा उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के साथ जुड़ा हुआ है. शहर के केंद्र से 26 किमी दूर स्थित हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर रखा गया है. हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना के लिए हवाई अड्डे के रूप में भी कार्य करता है.

सबसे अच्छी बात: यह हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना के अड्डे के रूप में भी काम करता है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

14. कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा || Kolkata International Airport

कोलकाता एयरपोर्ट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल हवाई अड्डा भी कहते हैं. ये भारत के सबसे लोकप्रिय हवाई अड्डों में से एक है और दुनिया के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

कोलकाता में स्थित हवाई अड्डे को पहले दमदम हवाई अड्डे के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में यहां से एयर इंडिया, डेक्कन एविएशन, ब्लू डार्ट एविएशन, इंडिगो, डीटीडीएस, जेट एयरवेज आदि सहित कई एयरलाइनों की फ्लाइट्स का संचालन होता है.

सबसे अच्छी बात : यह देश के पूर्वी क्षेत्र में हवाई यातायात के लिए सबसे बड़ा हवाईअड्डा है.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

15. डाबोलिम एयरपोर्ट, गोवा || Dabolim Airport, Goa

यह भारत के सभी छोटे एयरपोर्ट्स में से एक है. गोवा एयरपोर्ट को डाबोलिम एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. ये गोवा का एकमात्र एयरपोर्ट है.

638 हेक्टेयर में फैला यह हवाई अड्डा अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है और अरब सागर के किनारे एक स्वप्नलोक जैसा दिखाई देता है.

गोवा चूंकि एक टूरिस्ट प्लेस है इसलिए हवाईअड्डे से हर रोज लगभग 150 विमानों की आवाजाही होती है. यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे का एक इंटिग्रेटिड टर्मिनल भी है.

सबसे अच्छी बात: इस हवाई अड्डे के निर्माण का निर्देश 1950 के दशक में पुर्तगाली औपनिवेशिक अधिकारियों ने दिया था.
कैसे पहुंचा जाये: कैब, ऑटो, बस, ट्रेन

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!