Friday, March 29, 2024
Interesting Travel FactsTravel History

Tallest statues in the world : दुनिया में टॉप 11 सबसे ऊंची मूर्तियों की लिस्ट

Tallest statues in the world : दुनिया में एक से बढ़कर एक ऊंची इमारतें हैं. हम इस आर्टिकल में आपको दुनिया की टॉप 11 सबसे ऊंची मूर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं. मूर्तियां न केवल हमें याद दिलाती हैं कि इतिहास क्या था, कैसा है और दुनिया कैसी हो सकती है बल्कि टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम दुनिया की शीर्ष 11 सबसे ऊंची मूर्तियों पर एक नजर डालते हैं.

भारत की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है, इसके बाद चीन का स्प्रिंग टेंपल बुद्धा और म्यांमार का लेक्युन सेक्या है. दुनिया की शीर्ष 11 सबसे ऊंची मूर्तियों की लिस्ट देखें.

दुनिया में टॉप 11 सबसे ऊंची मूर्तियों की लिस्ट || List of top 11 tallest statues in the world

1- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (ऊंचाई: 182 मीटर ) || Statue of Unity

2018 में बनकर तैयार हुई, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभ भाई पटेल को दर्शाया गया है और यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. प्रतिमा गुजरात, भारत में स्थित है.

2- स्प्रिंग टेंपल बुद्धा (ऊंचाई: 128 मीटर) || Spring Temple Buddha

इसमें बुद्ध को दर्शाया गया है और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है. यह हेनान, चीन में स्थित है और 2008 में पूरी की गई थी.

3- लेक्युन सेक्क्या (ऊंचाई: 115.8 मीटर) || Laykyun Sekkya

म्यांमार के सागैंग डिवीजन में 2008 में बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई थी.

4- स्टैच्यू ऑफ बिलीफ (ऊंचाई: 106 मीटर) || Statue of Belief

स्टैच्यू ऑफ बिलीफ दुनिया में शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है. यह राजस्थान, भारत में स्थित है और 2020 में इसका अनावरण किया गया था.

5- उशिकु दाइबत्सु (ऊंचाई: 100 मीटर) || Ushiku Daibutsu

बुद्ध की प्रतिमा 1993 में बनाई गई थी और यह इबाराकी प्रान्त, जापान में स्थित है. 1993 से 2008 तक यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा थी.

6- सेंदाई डाइकनॉन (ऊंचाई:100 मीटर) || Sendai Daikannon

यह प्रतिमा कन्नन को दर्शाती है और 1991-1993 में यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति थी. यह मियागी प्रान्त, जापान में स्थित है.

Samadhi Sthal of Great Indian Leaders: प्रेरणा देती हैं भारत के महान नेताओं की ये समाधियां

7- गुइशान गुआनिन (ऊंचाई: 99 मीटर) || Guishan Guanyin

सोने से बनी कांसे की मूर्ति में ग्यारह सिर वाले हजार हाथों वाले गुआनिन को दर्शाया गया है. प्रतिमा चीन के हुनान में लंबी है और 2009 में इसका अनावरण किया गया था.

8- थाईलैंड के महान बुद्ध (ऊंचाई: 92 मीटर) || Great Buddha of Thailand

सोने में चित्रित बुद्ध की ठोस मूर्ति थाईलैंड के अंग थोंग में स्थित है. इसे 2008 में खोला गया था.

9- किता नो मियाको पार्क का दाई कन्नन (ऊंचाई: 88 मीटर) || Great Buddha of Thailand

वर्ष 1989 में निर्मित, प्रतिमा में कन्नन को दर्शाया गया है. यह जापान के होक्काइडो में स्थित है और 1989 से 1991 के बीच दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति थी.

Historical Gates of Delhi – ये हैं दिल्ली के ऐतिहासिक दरवाज़े, आपने कितनों को देखा?

मदर ऑफ ऑल एशिया || Mother of All Asia – Tower of peace

10-टॉवर ऑफ पीस (ऊंचाई: 88 मी) || Mother of All Asia 

यह फिलीपींस की सबसे ऊंची प्रतिमा और दुनिया में वर्जिन मैरी की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

11- द मदरलैंड कॉल्स (ऊंचाई: 85 मीटर) || Dai Kannon of Kita no Miyako park

यह यूरोप की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसका अनावरण 1967 में किया गया था. रूस के वोल्गोग्राड में स्थित यह प्रतिमा मातृभूमि को दर्शाती है. यह पेडस्टल्स को छोड़कर दुनिया की सबसे ऊंची महिला प्रतिमा भी है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!