Interesting Travel FactsTeerth YatraTravel Tips and Tricks

How to reach Khatu Shyam Temple : राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचें?

How to reach Khatu Shyam Temple : खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. आज के आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप खाटू श्याम मंदिर कैसे जा सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि खाटू श्याम जी का मंदिर भारत के सबसे फेमस कृष्ण भगवान मंदिरों में से एक है. यही वजह है कि भगवान कृष्ण के भक्त खाटू श्याम के दर्शन करने आते हैं. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. आइए अब आपको खाटू श्याम जी के बारे में भी कुछ जानकारी देते हैं.

आप सभी ने महाभारत तो देखी ही होगी इसलिए खाटू श्याम जी का भी सीधा संबंध महाभारत से है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम जी पांडु के पुत्र भीम के पोते थे. खाटू श्याम जी बहुत शक्तिशाली थे और शक्तियों की क्षमता अधिक थी और इन शक्तियों और क्षमता को देखते हुए भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि कलयुग में लोग भगवान श्री कृष्ण के नाम से उनकी पूजा करेंगे. तो अब आपको खाटू श्याम जी के बारे में पता चल गया है, अब हम आपको बताते हैं कि आप खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जा सकते हैं.

Khatu Shyam Baba : खाटू श्याम बाबा के बारे में जानें अनोखे फैक्ट और इतिहास

खाटू श्याम मंदिर कैसे जाएं? || How to reach Khatu Shyam Temple?

अगर आप खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि खाटू श्याम के पास कैसे जाना है, लेकिन आपको नहीं पता कि खाटू श्याम के पास कैसे जाना है तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे. तो आप तीन तरीकों से खाटू श्याम जा सकते हैं, पहला रास्ता ट्रेन से है, दूसरा रास्ता बस या कार से है और तीसरा रास्ता हवाई जहाज से है. तो आप इन तीन तरीकों से खाटू श्याम के पास जा सकते हैं.

ट्रेन से खाटू श्याम कैसे पहुंचे? || How to reach Khatu Shyam Temple By Train?

अगर आप ट्रेन से सीधे खाटू श्याम जाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि खाटू श्याम में रेलवे स्टेशन की सुविधा नहीं है. आप सीधी ट्रेन से खाटू श्याम नहीं जा सकते.

इसके लिए आपको ट्रेन से रींगस जंक्शन जाना होगा, क्योंकि रींगस जंक्शन (Ringas Junction) से खाटू श्याम जी की दूरी केवल 17 किलोमीटर है. रींगस जंक्शन से आप किसी भी टैक्सी या बस की सुविधा से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं.

आपको यह भी जानने की जरूरत है कि रींगस जंक्शन (Ringas Junction) राजस्थान, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से जुड़ा हुआ है. अगर आप किसी और शहर से हैं तो आपको जयपुर के लिए ट्रेन लेनी होगी क्योंकि खाटू श्याम जयपुर से केवल 78 किलोमीटर दूर है तो यहां से आप टैक्सी या बस से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं.

रींगस से खाटू श्याम की दूरी  || Distance from Ringas Junction to Khatu Shyam

रींगस और खाटू श्याम के बीच की दूरी 17 KM है. खाटू श्याम तक आप बस और ऑटो रिक्शा से पहुंच सकते हैं. रींगस रेलवे स्टेशन राजस्थान, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

Trimbakeshwar Jyotirling Mandir Facts : त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में जानें कुछ Interesting Facts

बस या कार से खाटू श्याम कैसे पहुंचे || How to reach Khatu Shyam Temple By Bus ?

अगर आप बस से खाटू श्याम जाना चाहते हैं तो आपको बस से जयपुर जाना होगा और फिर आप जयपुर से किसी अन्य बस या टैक्सी से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं. जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि खाटू श्याम जी का मंदिर जयपुर से मात्र 78 किलोमीटर की दूरी पर है. अगर आप कार से जाना चाहते हैं तो छोटे गांवों या बस के रास्ते से जा सकते हैं.

हवाई जहाज से खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे || How to reach Khatu Shyam Temple By Air?

अगर आप हवाई जहाज से खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको जयपुर के लिए फ्लाइट लेनी होगी, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट खाटू श्याम मंदिर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है. फिर एयरपोर्ट से आप टैक्सी या बस के जरिए खाटू श्याम मंदिर पहुंच सकते हैं.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!