Friday, March 29, 2024
Teerth YatraTravel News

Mata Vaishno Devi Yatra Update : पिट्ठू, घोड़े और पालकी वर्कर्स की हड़ताल, ये है वजह

Mata Vaishno Devi Yatra Update : माता वैष्णो देवी (माता वैष्णो देवी तीर्थयात्री) के दर्शन की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. कटरा से वैष्णो देवी तक तीर्थयात्रियों की मदद करने वाले पोनी और पिट्ठू सोमवार से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं. (Mata Vaishno Devi) दरअसल, इन घोड़ों और पिट्ठू मालिक हड़ताल पर चले गए हैं. ये लोग प्रीपेड सिस्टम के जरिए नंबर देने का विरोध कर रहे हैं.

दरअसल, माता वैष्णो देवी मार्ग पर पैदल चलने वाले घोड़े और पिट्ठू मालिक सोमवार को हड़ताल पर चले गए हैं. ये लोग प्रीपेड सिस्टम के जरिए नंबर देने का विरोध कर रहे हैं. सोमवार से हड़ताल के कारण लोगों को वैष्णो देवी मार्ग पर पैदल चलना पड़ा. उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक वे काम शुरू नहीं करेंगे.

Maa Vaishno Devi Mandir Yatra – इन साधनों से करें मां वैष्णो देवी की यात्रा, पहली बार जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें

बता दें माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कुछ साल पहले घोड़े, पिट्ठू और पालकी सेवा के लिए प्रीपेड सिस्टम लागू किया था. इस व्यवस्था में खामियां होने के कारण ज्यादातर लोग इन मालिकों से सीधे बात कर किराया तय करते थे. इसमें ज्यादातर मालिक सवारियों से ज्यादा दाम वसूल रहे थे. श्राइन बोर्ड को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद, श्राइन बोर्ड ने हाल ही में प्रत्येक प्रीपेड काउंटर पर घोड़ों, पिट्ठुओं और पालकियों के लिए संख्या प्रणाली अनिवार्य कर दी है.

Vaishno Devi Yatra – पहली बार वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं तो यहां से लें टिप्स

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!