Friday, March 29, 2024
Teerth YatraTravel News

Vaishno Devi Online Prasad – अब घर बैठे मंगाए मां वैष्णो देवी का प्रसाद, ऐसे करें ऑर्डर

कोरोना संक्रमण ( CoronaVirus ) के चलते श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की यात्रा नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब न सिर्फ शर्तों के साथ मां वैष्णों देवी की यात्रा शुरू हो चुकी है बल्कि श्रद्धालु घर बैठकर इसका प्रसाद भी ऑनलाइन मंगवा ( Vaishno Devi Online Prasad ) सकेंगे. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार और डाक सेवा विभाग के निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने एक समझौते पर हस्ताक्षर कर ये सेवा लॉन्च की है. अब जो भी श्रद्धालु कोरोना संकट की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, वे वेबसाइट और फोन नंबर पर कॉल करके ऑनलाइन प्रसाद ( Vaishno Devi Online Prasad ) की बुकिंग करवा सकते हैं. बोर्ड के अनुसार यह सेवा नो प्रॉफिट नो लॉस पर दी जाएगी.

श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए यह खुशी की खबर है. अभी तक माता वैष्णो देवी का प्रसाद पाने के लिए भक्तों को लंबी कतारों में लगना पड़ता था. लेकिन अब से भक्तों को घर बैठे ही माता वैष्णो देवी का ऑनलाइन प्रसाद ( Vaishno Devi Online Prasad ) मिल जाएगा. इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर की डाक सेवा से अनुबंध किया है.

अभी तक श्रद्धालु सिर्फ Vaishno Devi Online Darshan ही कर पा रहे थे, उन्हें माता का प्रसाद नहीं मिल पाता था. लेकिन अब श्रद्धालु रविवार से Online Prasad पाने के लिए Online Prasad आर्डर या फिर टेलीफोन से प्रसाद के लिए बुकिंग करा सकते हैं. श्राइन बोर्ड ने सात दिन में माता के प्रसाद को देश के किसी भी हिस्से में पहुंचाने की सुविधा शुरू कर दी है. अगर सात दिन में  Online Prasad नहीं पहुंचा तो पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

Vaishno Devi Yatra – पहली बार वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं तो यहां से लें टिप्स

Maa Vaishno Devi Online Prasad Booking

जो भी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी प्रसाद की ऑनलाइन Online बुकिंग कराना चाहते हैं. उन्हें Shrine Board Official Website https://www.maavaishnodevi.org/ या फिर श्राइन बोर्ड के टेलीफोन नंबर 99060-19475 पर ऑनलाइन ऑर्डर करके बुक करना होगा. अगर श्रद्धालुओं को सात दिन में प्रसाद नहीं मिला तो उनके पूरे पैसे वापिस कर दिए जाएंगे. डाक द्वारा प्रसाद पहुंचाने की ऑनलाइन Online सुविधा श्राइन बोर्ड द्वारा पहली बार शुरू की गई है.

Vaishno Devi Tour : Corona की वजह से बंद हुई Vaishno Devi यात्रा फिर शुरू, जान लें नियम

 

Maa Vaishno Devi Online Prasad

डाक द्वारा भेजे जाने वाले माता वैष्णो देवी के प्रसाद में ड्राई फ्रूट्स, मां वैष्णो देवी का पटका, मौली (कलावा) , रक्षा सूत्र, मां वैष्णो देवी का खजाना, बाबा भैरवनाथ का रक्षा सूत्र, वैष्णो देवी का स्तोत्र संग्रह शामिल होगा। कोरोना संकट के चलते अब से श्रद्धालु घर बैठे वेबसाइट पर या टेलीफोन कर 501₹, 1100 या फिर 2100₹ का प्रसाद बुक करा सकते हैं. अब माता का प्रसाद सभी श्रद्धालु घर बैठे पा सकेंगे.

Anchal Shukla

मैं आँचल शुक्ला कानपुर में पली बढ़ी हूं। AKTU लखनऊ से 2018 में MBA की पढ़ाई पूरी की। लिखना मेरी आदतों में वैसी शामिल है। वैसे तो जीवन के लिए पैसा महत्वपूर्ण है लेकिन खुद्दारी और ईमानदारी से बढ़कर नहीं। वो क्या है कि मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखती हूँ, मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहज़े याद रखती हूँ, ज़रा सा हट के चलती हूँ ज़माने की रवायत से, जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखती हूँ। कुछ पंक्तिया जो दिल के बेहद करीब हैं। "कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये"

error: Content is protected !!