Thursday, March 28, 2024
Teerth YatraTravel News

Sharda Sinha Chhath Geet 2022 : छठ के मौके पर सुने शारदा सिन्हा के ये मशहूर गाने

Sharda Sinha Chhath Geet 2022 : बिहार लोकगीत गायन में यदि किसी का नाम बॉलीवुड तक हुआ है तो वह हैं शारदा सिन्हा. जिनकी आवाज़ के बिना छठ पूजा अधूरी है. अपने सबसे फेमस गीत, पाहिले पहिल से पूरी दुनिया पर अपनी आवाज की छाप छोड़ने वाली लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा के कई ऐसे गीत हैं जिनके बिना आपकी छठ पूजा पूरी हो ही नहीं सकती है. आइए जानते हैं मैथिली और भोजपुरी लोकगीत गायिका के चुनिंदा और सबसे अधिक लोकप्रिय छठ गीतों के बारे में.

पाहिले पहिल

इस गीत के बिना ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आपकी छठ पूजा पूरी हो जाए. ये गीत साल के किसी भी समय सुना जाए तो आपको छठ पूजा की याद आ ही जाती है. भावविभोर कर देने वाले इस गीत को आप इस छठ अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें.

Chhath Puja 2022 : इन 7 चीजों के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी छठ पूजा

केलवा के पात पर

इस गीत में आपको छठ गीत से कुछ अलग सुनने को मिलेगा. जहां अधिकांश गीतों से अलग इस गीत का राग थोड़ा ऊंचा है. आप इसे गाते समय छठ पूजा का आनंद ले सकते हैं. ये गाना भी आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगा. गाने के लिरिक्स भी बेहद आसान है.

उगहे सूरज देव

शारदा सिन्हा का एक और गीत जो आपको छठ पर्व भाव से भर देगा. इस गीत को उन्होंने साल 1986 में आया ये गीत आज तक छठ पर्व पर पसंद किया जाता है.

इस गाने की ख़ास बात ये है कि इसी गाने को अनुराधा पौडवाल ने भी अपनी आवाज़ में रीक्रिट किया था. दोनों ही आवाजों में इस गीत को खूब पसंद किया जाता है.

Chhath Mahaparv 2022 : छठ त्यौहार मनाने के पीछे ये है पौराणिक कथा

पेन्ही ना बलम जी पियरिया
पेन्ही ना बलम जी पियरिया गीत में आपको अभिनेत्री काजल राघवानी भी देखने को मिलेंगी. जहां ये गाना शारदा सिन्हा के मशहूर गाने के ट्रैक को लेकर ही बनाया गया है. इसे भी छठ के समय खूब पसंद किया जाता है.

अन्य गीत

पहिले पहिल छठी मैया, उगहे सूरज देव, पेन्ही ना बलम जी पियरिया, सवा लाख के साड़ी भींजे, घरे घरे होता छठी माई के वरतिया, जय छठी मैया, छठ माई के बरतिया, छठ गीत, छठी मैया बुलाये, केलवा के पात पर

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!