Friday, March 29, 2024
Interesting Travel FactsTravel Tips and Tricks

Calangute Beach Goa : कलंगुट बीच पर नाइट लाइफ़, वाटर स्पोर्ट्स, शॉपिंग का लें मज़ा

Calangute Beach Goa : कलंगुट बीच गोवा ( Calangute Beach Goa ) के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक हैं और ये कलंगुट शहर में स्थित है। ये नॉर्थ गोवा का सबसे बड़ा बीच है। यहां पर नवंबर और दिसंबर में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। यहां पर अलग अलग तरह की गतिवधियां देखने को मिलती हैं।

ये बीच ( Calangute Beach Goa ) गोवा की राजधानी पणजी से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कलंगुट बीच नॉर्थ गोवा का सबसे लंबा बीच है और ये कैंडोलिम से बागा तक फैला हुआ है। कलंगुट बीच का नाम गोवा के सबसे व्यस्त बीच में शुमार है।

ये बीच अपने वाटर स्पोर्ट, पैरासेलिंग, वाटर सर्फिंग, बानाना राइड और जेट स्कीइंग के लिए भी काफी मशहूर है।

World 20 Famous Beach : वर्ल्ड के 20 खूबसूरत बीच पर लें समुद्र की लहरों का मजा

कलंगुट बीच पर क्या क्या कर सकते हैं || Things to do at Calangute Beach

कलंगुट बीच के आसपास आप यहां कि जेट स्कीइंग, कैटमरन सेलिंग, बनाना राइड्स, पैरासेलिंग, सर्फिंग, बंप राइड्स और पैराग्लाइडिंग जैसी वॉटर स्पोर्ट गतिविधियों का मजा ले सकते हैं। कलंगुट बीच के योग केंद्र काफी मशहूर है।

इसके अलावा कलंगुट बीच आयुर्वेदिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। यहां पर दिमागी बीमारी माइग्रेन और पीठ दर्द बीमारियों से भी आराम मिल सकता हैं। साथ ही यहां की नाइटलाइफ जो पर्यटकों के बीच में काफी पसंद की जाती है।

यहां पर आप शिरो नाइटक्लब जैसी जगहों का भ्रमण भी आप कर सकते हैं।

कलंगुट बीच पर शॉपिंग || Shopping at Calangute Beach

अगर आप कलंगुट बीच पर कपड़े, पुरानी चीजें, गहने, रेशम के कपड़े, डिजाइनर बैग और बाकी सामान मिलता है। वहीं गिफ्ट और याद के लिए चीजें ले जाने के लिए भी आपको कई विकल्प मिल जाएंगे।

लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा देखना चाहते हैं तो फिर शनिवार की रात अरपोरा में पहाड़ी बाजार आपके लिए सबसे अच्छी जगह होगी।

कलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट्स || Water Sports at Calangute Beach

कलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट का शानदार मजा लिया जा सकता हैं जो कि शायद इस जगह के सबसे खूबसूरत पहलुओं में से एक है। लोगों के द्वारा सबसे अधिक खोजी जाने वाली गतिविधियों में पैरासेलिंग भी एक है।

इसके अलावा यहां की जाने वाली बाकी दिलचस्प गतिविधियों में मछली पकड़ना, कयाकिंग, विंडसर्फिंग, विंडसर्फ, वॉटर स्कीइंग आदि शामिल हैं। मछली पकड़ने या एंगलिंग जैसी गतिविधियों के लिए द्वीप पर जाने के अलावा डॉल्फिन और मगरमच्छों को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

कलंगुट बीच नाइटलाइफ || Calangute Beach Nightlife

कलंगुट बीच पर सबसे अधिक गतिविधियों में शुमार होने वाली चीजों में शामिल शाम के वक्त जब सूरज ढल जाता है उसके बाद यहां पर होने वाली नाइटलाइफ है।

टियो टिली: शानदार सुविधाओं से युक्त फुल बार, लाइव मनोरंजन, स्मोकिंग एरिया, लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग, बोर्ड गेम्स, लाइव म्यूजिक और आउटडोर सीटिंग की वजह से टायो टिली की नाइटलाइफ सबसे अच्छा विकल्प है।

Sex on the Beach: 10 ऐसे बीच जहां पार्टनर के साथ ट्रैवलर्स करते हैं Open Sex

स्पाइस इट: चिल्ड आउट ड्रिंक्स, कैजुअल डाइनिंग के लिए आप स्पाइस इट जाएं। इसके अलावा आप यहां पूर्ण रूप से बार में बुफे, आउटडोर सीटिंग, नाइटलाइफ़ और स्मोकिंग जैसी चीजों का मजा ले सकते हैं।

इसके आलावा भी कई स्थान है जो यहां पर काफी मशहूर है जैसे कि कैंटारे, हिप्स्टर, सूजा लोबो, आईवीवाई, टॉनिक हार्ड रॉक होटल, मून पब और क्लोव शामिल हैं।

कलंगुट बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय || Best Time to visit Calangute Beach

कलंगुट बीच घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर की शुरुआत और मार्च के बीच का वक्त माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है।

इस समय के आसपास कलंगुट बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों को देखने में ज्यादा मजा आता है।

कलंगुट बीच के नजदीकी पर्यटक स्थल || Best places to visit near Calangute Beach

कलंगुट बीच के नजदीक ही कुछ अन्य प्रमुख जगह भी हैं जहां पर आप घूमने जा सकते हैं और अपनी यात्रा को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

कैंडोलिम बीच, बागा बीच और अंजुना बीच || Candolim Beach, Baga Beach and Anjuna Beach

बागा बीच, कैंडोलिम बीच और अंजुना ये तीनों बीच कलंगुट के पास ही हैं। आप यहां पर घूम सकते है। इसके अलावा यहां पर अगुआड़ा किला भी है जहां पर आप कैब के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

कलंगुट में आप केरकर कला परिसर में बी जा सकते हैं, यहां पर देशी और विदेशी कलाकारी के बारे में देखने को मिलता है।

कलंगुट बीच कैसे पहुंचे || How to Reach at Calangute Beach

अगर आप गोवा के पर्यटन स्थल कलंगुट बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि कलंगुट बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से जा सकते हैं।

फ्लाइट से कलंगुट बीच कैसे पहुंचे || How to Reach Calangute Beach via Flight

अगर आपने कलंगुट बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट कलंगुट बीच के सबसे पास पड़ता है।

एयरपोर्ट से कलंगुट बीच की दूरी लगभग 41 किलोमीटर हैं। आप यहां पर चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कलंगुट बीच तक पहुंच जायेंगे।

ट्रेन से कलंगुट बीच कैसे पहुंचे || How to Reach Calangute Beach by Train

ट्रेन के माध्यम से गोवा के कलंगुट बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम हैं। जो कि कलंगुट बीच से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सड़क मार्ग से कलंगुट बीच कैसे पहुंचे || How to Reach Calangute Beach by Road

अगर आपने कलंगुट बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो आपको बात दें कि कलंगुट बीच के पास कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन 17 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां पर चलने वाले स्थानीय साधनों के जरिये पहुंच जायेंगे।

आपको यह पेशकश कैसी लगी, हमें ज़रूर बताएं. ऐसे ही दिलचस्प और जानकारी भरे ब्लॉग्स पढ़ते रहने के लिए हमें सब्सक्राइब ज़रूर करें. वीडियो के लिए हमारे Youtube Channel से जुड़ें. 

Taranjeet Sikka

एक लेखक, पत्रकार, वक्ता, कलाकार, जो चाहे बुला लें।

error: Content is protected !!