Interesting Travel FactsTravel Tips and Tricks

How to change name in Rail Ticket : जानें IRCTC ई-टिकट में यात्री का नाम कैसे बदलें

How to change name in Rail Ticket: रेल टिकट कराने के बाद अक्सर ही ऐसा होता है जब मुसाफिरों को टिकट में पैसेंजर का नाम बदलवाने की जरूरत आन पड़ती है. ज्यादातर मुसाफिरों को ये मालूम नहीं होता कि करना कैसे है. आइए आज जानते हैं कि अगर टिकट बुकिंग के बाद आपको भी पैसेंजर का नाम बदलवाने की जरूरत होती है, तो उसे कैसे बदल (Rail Ticket mein Kaise Badlen Passenger ka Naam) सकते हैं…

भारतीय रेलवे ई-टिकट पर यात्री का नाम बदलने की सुविधा भी देता है. यह ‘इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन पर्ची’ के प्रिंट आउट और यात्रियों के किसी एक आईडी प्रूफ के साथ रेलवे रिसर्वेशन ऑफिस से संपर्क करके किया जा सकता है. हालांकि, IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के अनुसार, रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार, ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर से कम से कम 24 घंटे पहले रेलवे ऑफिस जाना होगा. IRCTC या इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म ऑपरेशन भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग ब्रांच है.

IRCTC ई-टिकट में यात्री का नाम बदलने के बारे में जानिए मुख्य बातें

1. रेलवे रिजर्वेशन के काउंटरों के माध्यम से बुक किए गए टिकटों पर लागू मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार यात्री के डिमांड पर यात्री का नाम बदल सकते हैं.

2. यात्री को ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर से 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिसर्वेशन ऑफिस में ई-टिकट में नाम बदलने के लिए रिटर्न डिमांड करना जरूरी है.

Indian Railway Rules : ट्रेन में विंडो सीट किसे मिलती है? जानिए क्या हैं मिडिल बर्थ के लिए रेलवे के नियम

3. रेलवे ई-टिकट को यात्री के परिवार के किसी अन्य सदस्य – पिता, माता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

4. यात्री को फोटो पहचान पत्र के साथ मूल रूप में ‘इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन पर्ची’ का प्रिंट आउट और नए यात्री के साथ आपको क्या रिश्ता है इसका प्रूफ लाना होगा.

5. IRCTC ऐसे यात्री को भी अनुमति देता है जो ड्यूटी पर जाने वाला एक सरकारी कर्मचारी और उपयुक्त प्राधिकारी है, जो ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर से 24 घंटे पहले लिखित रूप में यात्री के नाम में बदलाव के लिए मांग कर सकता है. हालांकि, ऐसा डिमांड केवल एक बार ही मंजूर किया जा सकता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!