Travel Tips and Tricks

IRCTC Indian Railways : ट्रेन की टिकट हो जाए गुम, तो करें ये काम

IRCTC Indian Railways : भारत में हर रोज लाखों लोग रेल से सफर करते हैं. इसलिए इसे भारत की जीवन रेखा भी कहा जाता है. भारतीय रेलवे बहुत ही कम किराए में लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है. आज भी ज्यादातर भारतीयों को सबसे पसंदीदा साधन ट्रेन को ही माना जाता है.

ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट लेना अनिवार्य है. बिना टिकट ट्रेन से यात्रा करते पाए जाते है, तो आप को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. बहुत से रेल यात्रियों के साथ ऐसा भी होता है कि वो टिकट तो लेते हैं, लेकिन स्टेशन पर भागी दौड़ी में गुम हो जाता है.

तो अगर अब ऐसा आप के साथ भी हो या आप का रेल टिकट खो जाए तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. टिकट गुम होने पर रेलवे यात्री को डुप्लीकेट टिकट जारी करता है. अलग-अलग श्रेणी के लिए डुप्लीकेट टिकट बनवाने के नियम और फीस अलग-अलग हैं.

अगर आप का टिकट गुम हो जाता है, तो सबसे पहले यात्री को टिकट चेकर के पास जाना चाहिए और उसे टिकट गुम होने बारे में सूचित करना चाहिए. यात्री टिकट काउंटर पर जाकर भी डुप्लीकेट टिकट बनवा सकता है.

Baramulla-Uri Railway Line : उरी तक दौड़ेगी ट्रेन! कश्मीर में कैसा होगा रेलवे नेटवर्क, यहां जानें

डुप्लीकेट टिकट के लिए देनी होगी फीस || Fee to be paid for duplicate ticket

पर डुप्लीकेट टिकट बनवाने की प्रक्रिया भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर विस्‍तार से बताया गया है. डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने के लिए यात्री को कुछ पैसे देने पड़ते हैं.

स्लीपर क्लास और सेकेंड के लिए डुप्लीकेट टिकट आपको 50 रुपये में मिल जाएगा. इससे ऊपर की श्रेणी के लिए के डुप्लीकेट टिकट बनवाने के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. अगर रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कंफर्म टिकट गुम हो जाता है तो किराये का 50 फीसदी भुगतान करना होता है.

टिकट फटने पर भी बनता है डुप्लीकेट टिकट || Duplicate ticket is made even if the ticket is torn

अगर किसी यात्री का टिकट कंफर्म होने के बाद फट जाए तो उसे डुप्लीकेट टिकट बनवाने के लिए किराए का 25 फीसदी भुगतान करना पडता है. वेटिंग लिस्ट वाली फटी हुई टिकट के लिए डुप्लीकेट टिकट नहीं बनवा सकते हैं.

अगर आपका खोया हुआ ओरिजिनल टिकट मिल जाता है तो आप दोनों टिकटों को ट्रेन निकलने से पहले रेलवे काउंटर पर लिखकर डुप्लीकेट टिकट के लिए चुकाई गई रकम वापस ले सकते हैं.

How to Report Molestation In Train : चलती ट्रेन में हो छेड़छाड़ तो ऐसे करें शिकायत, जल्द होगा समाधान

प्‍लेटफॉर्म टिकट है बहुत काम का || platform ticket is very useful

अगर आप को किसी कारणवश बिना टिकट के यात्रा करनी पड़ रही है, तो आप को प्लेटफॉर्म टिकट ले लेना चाहिए . क्योंकि यह टिकट आपके लिए बहुत काम आएगी. ट्रेन में टीटीई से बात करें और जहां तक आपको यात्रा करनी है, वहां तक का टिकट आप बनवा सकते हैं. निर्धारित किराए के साथ पेनल्टी के रूप में कुछ पैसे लेकर टीटीई टिकट बना देगा.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!