Friday, March 29, 2024
Travel Tips and Tricks

Delhi की इन 10 सबसे सस्ती मार्केट में जी भरकर कर सकते हैं Shopping

नई दिल्ली. शायद ही कोई ऐसी लड़की या महिला जिसे Shopping पसंद ना हो और उसमें भी स्ट्रीट शॉपिंग। जी हां, ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां स्ट्रीट शॉपिंग Street shopping को इसलिए भी इंजॉय करती हैं क्योंकि इस दौरान उन्हें जमकर बार्गेनिंग करने का मौका मिलता है। अगर दुकानदार ने किसी सामान का दाम 500 कहा तो इन्हें उसे 250 पर लाना है और अगर 100 कहा तो 50 में, ऐसा आपने भी किया होगा ना! लेकिन जब दिल्ली में स्ट्रीट शॉपिंग की बात होती है तो ज्यादातर लड़कियां सिर्फ सरोजनी नगर मार्केट Market के बारे में ही जानती हैं। लेकिन आज हम दिल्ली में 10 ऐसी शॅापिंग जहग के बारे में बताएंगे जहां आप बार्गेनिंग के साथ मजे से शॅापिंग कर पाएंगे। कपड़ो  से लेकर पेंटिंग और मसाले, यहां खरीदारी कर सकते हैं।

जनपथ मार्केट  (Janpath Market)

जनपथ मार्केट जिसे तिब्बती मार्केट के नाम से भी जाना जाता है, सिटी हब, कनॉट प्लेस में स्थित है। बाजार में सड़क के पार दुकानों में लाइन लगी हुई होती है। यह मार्केट सस्ते कपड़े और जूतों के लिए जाना जाता है। इमिटेशन ज्वैलरी यहां एक्सक्लूसिव है और इसकी बहुत डिमांड है। यहां आप मोलभाव आसानी से कर सकते हैं। आपके लिए खरीदारी करने के लिए सही जगह है।

धरती का अनोखा श्रृंगार है Amboli Hill Station, मिलता है Monsoon Travel का मजा

पता – जनपथ रोड, जनपथ, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली, दिल्ली 110001
समय – सोमवार से शनिवार को सुबह 10 बजे से 9 बजे और रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक।
क्या खरीदें – आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वेस्टर्न वियर, फुटवियर, एंटीक, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग और लेदर आइटम।
मूल्य सीमा – कमोडिटी 150 से शुरू होती है और यहां 1500 तक होती है।

चांदनी चौक (Chandni Chowk)

दिल्ली का सबसे पुराना बाजार है चांदनी चौक जो लोगों के बीच आज तक लोकप्रिय है। चांदनी चौक की मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कही जाती है। भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां पर अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं। विदेशी लोग भी इस मार्केट से खूब शॉपिंग करते हैं। अगर आप अब तक चांदनी चौक नहीं गई और आपकी शादी होने वाली है तो जान लें कि आपको अपनी शादी का कौन सा सामान चांदनी चौक की कौन सी मार्केट में मिलेगा। चांदनी चौक के शॉपिंग हब नई सड़क, दरीबा कलां, चावरी बाज़ार, भागीरथी पैलेस, कटरा नील, मोती बाज़ार और बहुत कुछ हैं। जब आप यहां खरीदारी करने आएं तो स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड खाना न भूलें।

पता – 2573, नई सरक, रघु गंज, रोशनपुरा, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, दिल्ली 110006
समय – सप्ताह के सभी दिन रविवार को छोड़कर सुबह 10 बजे से खोलें
क्या खरीदें – कढ़ाई वाले बैग, अर्ध-कीमती गहने, रेशम और सूती कपड़े, किताबें, वेडिंग लहंगे और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद।
मूल्य सीमा – छोटी वस्तुओं के लिए 500 रुपए से 1500 तक। लहंगा की कीमतें 3000 रुपए से शुरू होती है।

दुनिया में कहां- कहां पर हैं Penis Temple, क्या है मान्यताएं ?

करोल बाग (Karol Bagh )

दिल्ली का करोल बाग मार्केट भी शॉपिंग पसंद करने वालों के बीच काफी फेमस है और ट्रडिशनल वेअर से लेकर एथनिक कपड़ों और वेस्टर्न वेअर की भी यहां ढेरों वरायटी और ऑप्शन्स मिल जाते हैं। करोल बाग के कपड़ों का मार्केट काफी अट्रैक्टिव है और चांदनी चौक की तरह करोल बाग भी दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में से एक है। यहां भी पर्मानेंट दुकानों के अलावा पटरी पर कई दुकानें लगती हैं और स्ट्रीट शॉपिंग करने वाले यहां से भी 100-100 रुपये में काफी अच्छी चीजें खरीद सकते हैं। बस आपको सामान की पहचान होनी चाहिए।

पता – ब्लॉक 1, डब्लूएफए करोल बाग, नई दिल्ली, दिल्ली 110060
समय – सोमवार को छोड़कर रोजाना सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है।
क्या खरीदें – पारंपरिक वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य प्रसाधन, दुल्हन पहनने, गैजेट्स और किताबें।
मूल्य सीमा – 500 रुपए

लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)

जब बात शॉपिंग की आती है तो दिल्ली वालों के लिए तो एक तरह से जन्नत है लाजपत नगर मार्केट। अगर आप ट्रडिशनल कपड़ों की शॉपिंग करना चाहती हैं तो लाजपत नगर से अच्छा मार्केट और कोई हो ही नहीं सकता। यहां से खरीदी गई चीजों की क्वॉलिटी भी अच्छी होती है और डिस्काउंट्स की वजह से दाम भी कम रहात है। इस मार्केट की भी खास बात यही है कि यहां आपको सिर से लेकर पैर तक की जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से और कम दामों पर मिल जाएगा। लेदर से बने जैकेट्स और दूसरे आइटम्स भी यहां कम दाम में काफी अच्छे मिलते हैं।

पता – लाजपत नगर II, लाजपत नगर, नई दिल्ली, दिल्ली 110024, भारत
समय – सोमवार को छोड़कर हर दिन 10:00 पूर्वाह्न से 9:00 बजे तक खुला रहता है।
क्या खरीदें – कपड़े, सामान, जूते, बैग, घर की वस्तु ।
मूल्य सीमा – 500 रु से शुरू

सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar)

दिल्ली की लड़कियों की जान है ये सरोजिनी मार्केट। यहां पर सिर्फ 50 रुपये से कपड़ों की शुरुआत हो जाती है यानी बजट में पूरी शॉपिंग। कॉलेज गर्ल्स की ये फेवरेट मार्केट है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, आई पी, जे.एन.यू सभी जगहों से स्टूडेंट्स यहां हर दिन शॉपिंग के लिए आते है। इस मार्केट का सबसे बेस्ट पार्ट है बार्गेनिंग। यहां आप अपने मन मुताबिक पैसे कम करवा सकते हैं। इस मार्केट में हमेशा दिन में जाएं, क्योंकि शाम के हिसाब से यहां की लाइटिंग इतनी अच्छी नहीं है। वहीं, अगर आप घर बैठे सरोजिनी नगर से शॉपिंग करना चाहते हैं तो वो ऑप्शन भी अवेलेबल है, क्योंकि सरोजिनी नगर की अब ऑनलाइन बेससाइट भी है। सोमवार को सरोजिनी नगर बंद रहता है।

पता – सरोजिनी नगर, नई दिल्ली, दिल्ली 110023
समय – सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 10:00 से 9:00 बजे तक खुला रहता है
क्या खरीदें – परिधान, सामान, घरेलू सामान, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
मूल्य सीमा – 50रू से 1500 से शुरू

पहाड़गंज (Paharganj)

पहाड़गंज दिल्ली का प्रसिद्ध थोक बाजार है। आमतौर पर यहां बहुत भीड़भाड़ होती है, और हुलाबालो का अपना आकर्षण है। आपको थोक दरों पर कपड़े और अन्य वस्तुओं की कीमतें अन्य बाजारों की तुलना में सस्ती मिलेगी। विदेशी सामान भी यहां बहुत मिलते हैं। इसके अलावा, कपड़ो की बहुत सारी वैरायटी अधिक ग्राहकों को आकर्षित करता है। बाजार आपकी थोक खरीदारी करने के लिए सही जगह है। यह कनॉट प्लेस से सिर्फ 5 मिनट में अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं।

पता – पहाड़गंज, नई दिल्ली, दिल्ली, 110055, भारत
समय – सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में 11:00 पूर्वाह्न से 9:00 बजे तक खुला रहता है
क्या खरीदें – कपड़े, हुक्का पाइप, किताबें, कपड़ा और हस्तशिल्प।
मूल्य सीमा – 350 रुपए से शुरू होने वाली दरें

दिल्ली हाटन(Dilli Hat)

अगर आपको देशभर के लजीज व्‍यंजनों और अच्छे फैबरिक पहनने का शौक है तो आपको दिल्ली हाट जरूर जाना चाहिए. दिल्ली हाट का मिट्टी और गांव वाला टच आपकी शॉपिंग के एक्सपीरियंस में चार चांद लगा देता है. कला के शौकीनों के लिए यह जगह बेहतरीन है।

पता – दिली हाट, किदवई नगर पश्चिम, किदवई नगर, नई दिल्ली, दिल्ली 110023
समय – सप्ताह के सभी दिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खोलें
क्या खरीदें – कलाकृतियों, हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तनों, पेंटिंग, कपड़े और फर्नीचर।
मूल्य सीमा – प्राचीन वस्तुओं के लिए मूल्य INR 1000 से INR 2000 तक शुरू होते हैं

एम ब्लॉक जीके (M Block GK)

ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की यह मार्केट एलीट क्लास का मार्केट कहलाता है। बड़े ब्रैंडेड शोरूम के साथ-साथ यहां की स्ट्रीट मार्केट भी लाजवाब है। आपको यहां हेयरपिंस से लेकर हाई एंड फैशन क्लॉथ तक से जुड़ी सभी चीजें आसानी से मिल जाएंगी।

पता – ग्रेटर कैलाश I, नई दिल्ली दिल्ली 110001
समय – सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक, सप्ताह के सभी दिन मंगलवार को छोड़कर
क्या खरीदें – कैजुअल, वेस्टर्न और पार्टी वियर आउटफिट, कॉस्मेटिक्स, ज्वेलरी, लाइफस्टाइल आइटम्स और फुटवियर।
मूल्य सीमा – 1000 रुपए से शुरू होती है।

खान मार्केट (Khan Market)

खान मार्केट दिल्ली के सबसे पुराने बाजार में से एक है, यह बाजार किताबों का भंडार है। यहां आपको हर तरह की किताबे मिल जाएंगी। यहां सड़क की दुकानों में सिर्फ सही कीमतों पर कपड़े, जूते और सामान उपलब्ध हैं। यहां के टॉप्स जैसे कहीं और नहीं मिल सकते और यदि आपका कम कराने में माहिर हैं  तो आप 300 रुपये में कुछ भी चुन सकते हैं। सैंडल बेचने वाली दुकान की कीमत ज्यादा नहीं होती, लेकिन ये हमेशा सौदा करने के लिए तैयार होते हैं। यहां का सामान बहुत उत्तम हैं और 150 रुपये से शुरू होते हैं।

पता – 61A, खान मार्केट, रवीन्द्र नगर, नई दिल्ली, दिल्ली 110003
समय – सप्ताह के सभी दिनों में रविवार को छोड़कर 10:00 पूर्वाह्न से 11:00 बजे तक खुला रहता है
क्या खरीदें – गारमेंट्स, किताबें, जीवनशैली आइटम, सौंदर्य प्रसाधन,कपड़े और दवाओं।
मूल्य सीमा – 2000 रुपए से शुरू होता है

पालिका बाजार (Palika Market)

इत्र ,जूते, घड़ियां, हैंडबैग, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, कुर्तिया, साड़ी यह सारा सामान पालिका बाज़ार में मिलता है। पालिका बाजार में उचित कीमतों पर चीज़ों को खरीदने के लिए मोल भाव करने की क्षमता होनी चाहिए। सबसे अच्छी बात यह है कि बाजार सुंदर चूड़ियों, जूते, टैटू की दुकानें से अच्छी तरह से सम्बद्ध है, इसलिए किसी भी दिन किसी भी समय कुछ भी खरीदने के लिए यहां जाया जा सकता है।

पता – पालिका बाजार, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली, दिल्ली 110001
समय – सोमवार को छोड़कर हर दिन 10:00 पूर्वाह्न – 7:00 बजे से खुला।
क्या खरीदें – सीडी, कपड़े, इत्र, सामान, जूते, और इलेक्ट्रॉनिक सामान
मूल्य सीमा –  600  रुपए से शुरू 2000 तक होती है

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!