Interesting Travel FactsTravel Blog

Gardens By The Bay : यहां का Flower Dome और Cloud Forest है हर किसी के लिए पैराडाइज… जानें पूरी डिटेल

Gardens By The Bay : गार्डन बाय द बे एक नेचर पार्क है और ये मौजूद है सेंट्रल सिंगापुर में…101 हेक्टेयर में फैला है ये पार्क… अगर एकड़ की बात करें तो पूरा एरिया 250 एकड़ का है… गार्डन बाय द बे मरीना रिजर्वॉयर से नजदीक है… पार्क में तीन वाटरफ्रंट गार्डन हैं: बे साउथ गार्डन (मरीना साउथ में), बे ईस्ट गार्डन (मरीना ईस्ट में) और बे सेंट्रल गार्डन (डाउनटाउन कोर और कलांग में)… इनमें सबसे बड़ा है बे साउथ गार्डन.. ये 54 हेक्टेयर यानी कि 130 एकड़ में फैला है.. और इसे डिजाइन किया है ग्रांट असोसिएट्स ने…इसी हिस्से में है फ्लावर डोम… जो दुनिया का सबसे बड़ा ग्लास ग्रीनहाउस है…

ये वीडियो बना है फ्लावर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट पर ही.. जो बे साउथ गार्डन में है…

पहले बात फ्लावर डोम की || First thing about Flower Dome

द फ्लॉवर डोम दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस है… 2015 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसका नाम दर्ज किया गया था…आपको यहां कूल ड्राय मेडिटेरियन क्लाइमेट का अहसास होगा.. इसमें आपको चेंजिंग डिस्प्ले का मजा मिलता है… और वो हैं फ्लावर फील्ड, द बाओबाब, स्कुलेंट गार्डन, ऑस्ट्रेलियन गार्डन, साउथ अफ्रीकन गार्डन, साउथ अमेरिकन गार्डन, ओलिव ग्रोव, कैलिफोर्निया गार्डन और मेडिटेरेनियन गार्डन… इन 8 गार्डन में आप 5 अलग अलग कॉन्टिनेंट के फूल-पौधों को एक ही जगह पर देख पाते हैं… हैं न कमाल की बात!

बात करें इसके शेड्यूल की तो ये सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुलता है… आखिरी एंट्री साढ़े 8 बजे होती है… महीने में एक बार इसे मेंटनेंस के लिए बंद रखा जाता है…

अब जानते हैं क्लाउड फॉरेस्ट के बारे में || Now know about cloud forest

यहां मिलता है आपको क्लाउड फाउंटेन… दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा इंडोर वाटरफॉल…

लेकिन ये तो बस शुरुआत है…

क्लाउड फ़ॉरेस्ट 2 एकड़ में फैला हुआ है… यहां आपको मिलता है साउथ-ईस्ट एशिया, सेंट्रल और साउथ अमेरिका में 3300 फीट की ऊंचाई वाले हालात का एक्सपीरियंस…इसमें 42-मीटर यानी 138 फीट का “क्लाउड माउंटेन” है…. एक एलिवेटर आपको ऊपर लेकर जाती है और आप ले पाते हैं इस झरने का मजा नजदीक से…

और पौधों की स्पेशीज को भी करीब से देख पाते हैं…

क्रिस्टल माउंटेन केव में कई तरह के स्टैलेक्टाइट्स, स्टैलेग्माइट्स और खोखले-आउट क्रिस्टल हैं, और इसके बाद आप +5 डिग्री सेल्सियस वाले वीडियो प्रेजेंटेशन रूम में जाते हैं…. और यहां मिलता है आपको कमाल का एक्सपीरियंस डोम के पूरे एरिया को कवर करने के लिए 690 अलग अलग शेप और साइज के 2,577 ग्लास पैनलों को लगाया गया है…

बात करें एंट्री की टाइमिंग की, तो ये सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक है…. लास्ट एंट्री रात 8 बजे होती है…

आइए अब जानते हैं फ्लावर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट की एंट्री टिकट के बारे में

Adult/Senior: $28
Child (3-12 years old): $15

Singapore Resident1 Rate – Two Conservatories (Admission to Flower Dome and Cloud Forest.)

Adult: $20
Senior Citizen (≥60 years old): $15
Child (3-12 years old): $12

दोस्तों, ये दोनों जगहें हर उम्र के लोगों के लिए किसी पैराडाइज की तरह हैं

दोस्तों अगर आप सिंगापुर ट्रिप के दौरान यहां जाने की प्लानिंग करते हैं, तो हम आपको बता दें कि सिंगापुर में मेट्रो यानी मास रैपिड ट्रांजिट (MRT) थॉमसन-ईस्ट कोस्ट लाइन पर है गार्डन बाय द बे स्टेशन… और आपको यहां पहुंचने के लिए यहीं उतरना होगा…

 

बस सर्विस 400 भी आपको गार्डन तक लेकर जाती है…

फ्लावर डोम और क्लाइड फॉरेस्ट की और भी जानकारी चाहिए हों, या यहां के नए इवेंट्स का पता लगाना हो तो डिस्क्रिप्शन में हमने गार्डन बाय द बे की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक ऐड कर दिया है… वहां जाकर आप फ्लावर डोम की हर बात जान सकते हैं….

https://www.gardensbythebay.com.sg

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!