Friday, March 29, 2024
Travel Blog

Indian Railway : जानें भारतीय रेलवे वेटिंग रूम के अलावा क्या सुविधाएं देता है

Indian Railway : भारतीय रेलवे का एक विशाल नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है.  ये देश के सीमांत इलाकों को बड़े बड़े महानगरों के साथ जोड़ने का काम करती है.  इसी वजह से इंडियन रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है.(Indian Railway)  देश में रोजाना बड़े पैमाने पर लोग भारतीय रेल से सफर करते हैं. हालांकि रेले में यात्रा करने से पहले आपको टिकट बुक कराना जरूरी है. बिना टिकट ट्रेन में सफर करने पर यात्रियों से पेनाल्टी वसूली जाती है.

ऐसे में आपको यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट को जरूर बुक करा लेना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ क्या आपको इस बारे में पता है कि यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक कराने पर कई दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं? अगर नहीं, (Indian Railway)  तो आज हम आपको उन्हीं सुविधाओं के बारे में बताने वाले हैं. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को ये सुविधाएं ऑफर करता है, ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Longest Railway Routes In India : जानें भारत के सबसे लंबे रेल सफर के बारे में

आइए जानते हैं भारतीय रेलवे वेटिंग रूम के अलावा क्या सुविधाएं देता है के बारे में विस्तार से.

इंश्योरेंस || Insurance

इंडियन रेलवे आपको ट्रेन से यात्रा करते समय इंश्योरेंस की सुविधा भी देता है. इंश्योरेंस के लिए आपसे 0.49 रुपये लिए जाते हैं.  अगर सफर के दौरान दुर्भाग्यवश यात्री की मृत्यु या वो स्थाई विकलांगता का शिकार होता है. इस स्थिति उसे 10 लाख रुपये मिलते हैं.  वहीं आंशिक विकलांगता पर यात्री को 7.5 लाख रुपये दिए जाते हैं.

वाईफाई की सुविधा|| Wifi facility

सफर के दौरान यात्रियों को कई स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी मिलती है. फ्री वाईफाई को एक्सेस करके आप इंटरनेट का उपयोग अपने डिवाइस में कर सकते हैं.

वेटिंग रूम की सुविधा|| Waiting room facilities

रेलवे आपको वेटिंग रूम की सुविधा मुफ्त में ऑफर करता है. यात्रा के दौरान अगर ट्रेन किसी कारण से लेट हो गई है. ऐसे में यात्री वेटिंग रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को एक रुपये का भी चार्ज नहीं देना होता है.

मेडिकल की सुविधा

अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो आपको मेडिकल की सुविधा मिलती है. अगर यात्रा करते वक्त आपकी तबियत खराब हो जाती है. इस स्थिति में आप टीटीई से संपर्क करके मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको एक रुपये खर्च नहीं करने होंगे. ये सुविधा पूरी तरह फ्री है.

रिटायरिंग रूम||Retiring room

रेलवे ने इसके लिए देश भर के स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम बना रखे हैं, जहां कोई भी पैंसेजर नेम रिकॉर्ड (पीएनआर) के आधार पर कमरा बुक कर आराम कर सकता है. ये कमरे सिंगल, डबल और डोरमेट्री श्रेणी के होते हैं, जबकि इनमें एसी और नॉन-एसी कमरे भी होते हैं.  इनकी बुकिंग 12 घंटे से 48 घंटों तक मान्य रहती है. रिटायरिंग रूम या डोरमेट्री बेड के लिए सुबह साढ़े 12 बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच बुकिंग कराई जा सकती है.

‘ईरेल’ के मुताबिक, तीन घंटे तक के लिए 25 रुपए, 4-6 घंटे के लिए 40 रुपए, 7-9 घंटों के लिए 50 रुपए, 10-12 घंटों के लिए 60 रुपए, 13-15 घंटों के लिए 70 रुपए, 16-18 घंटों के लिए 80 रुपए, 19-21 घंटों के लिए 90 रुपए, 22-24 घंटों के लिए 100 रुपए, 24 घंटों से अधिक के लिए 100 या उससे ज्यादा व 48 घंटों के लिए 200 रुपए बतौर टैरिफ के रूप में लिए जाते हैं.

IRCTC Indian Railway Rules : ट्रेन लेट होने पर IRCTC देती है यात्रियों को ये सुविधाएं

आईआरटीसी यात्रियों से इस सुविधा के लिए सेवा शुल्क भी वसूलता है. 24 घंटे तक के लिए रिटायरिंग रूम बुक करने पर यात्री से 20 रुपए, 24 घंटे तक के लिए डोरमेट्री बेड के लिए 10 रुपए, 24 घंटे से 48 घंटे के लिए रिटायरिंग रूम के बदले 40 रुपए और 24 से 48 घंटे के लिए डोरमेट्री बेड के लिए 20 रुपए सेवा शुल्क लिया जाता है. रिटायरिंग रूम/डोरमेट्री बेड बुक करने पर 12 फीसदी जीएसटी भी देना पड़ता है.

IRCTC Tour Packages 2022 : आईआरसीटीसी के रामेश्वरम, मदुरै, केरल टूर पैकेज के बारे में जानें डिटेल में

रिटायरिंग रूम या डोरमेट्री बेड एक ट्रांजैक्शन में कम से कम तीन घंटों से लेकर 48 घंटों तक बुक किया जा सकता है. आरएसी और कन्फर्म टिकट पर भी इन्हें बुक किया जा सकता है. हालांकि ऑनलाइन बुक किए गए रिटायरिंग रूम की बुकिंग काउंटर से रद्द नहीं कराई जा सकती. यह काम चेक इन से पहले ऑनलाइन करना पड़ेगा। रिटायरिंग रूम/डोरमेट्री बेड के लिए यात्री के पास एक वैध पहचान पत्र होना जरूरी है. सोमवार से शनिवार को सुबह 10 से शाम छह के बीच इस नंबर-1800110139 पर इस संबंध में जानकारी हासिल की जा सकती है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!