Travel News

जानें, अहोई अष्टमी में स्याहु माला का क्या है महत्व

Ahoi Ashtami 2020:  अहोई अष्टमी के व्रत में स्याहु माला महिलाएं गले में धारण करती हैं. यह माला चांदी के दानों से बनाई जाती है. स्याहू माला कलावे में चांदी के दाने और अहोई माता वाले लॉकेट के साथ बनाई जाती है. और अहोई अष्टमी व्रत में महिलाएं स्याहू माला पहनती हैं. क्या आप भी स्याहु माला का महत्व जानते हैं. तो आइए आप भी जानें स्याहु माला का महत्व.

KarwaChauth Vrat : करवा चौथ के दिन छलनी से पति का चेहरा क्यों देखना होता है जरूरी

कार्तिक के महीने में अहोई अष्टमी का व्रत अपने पुत्रों की मंगलकामना के लिए किया जाता है. करवा चौथ के बाद महिलाएं अहोई अष्टमी का व्रत पुत्रों के लिए करती हैं. माताएं अहोई देवी से पुत्रों की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन माताएं संकल्प लेती हैं कि हे अहोई माता मैं अपने पुत्रों की लम्बी आयु एवं सुखमय जीवन हेतु अहोई व्रत कर रही हूं.

Ahoi Ashtami 2020 : जानें कब है अहोई अष्टमी, क्या है महत्व

अहोई व्रत के लिए महिलाएं पूरे विधि-विधान से अहोई व्रत करती हैं. पूजा सामग्री के साथ महिलाएं एक चांदी की माला भी धारण करती हैं. इस माला का अहोई पूजा में काफी अहम योगदान है. अहोई पूजा में चांदी की अहोई बनाई जाती है जिसे स्याहु कहते हैं. कलावे में चांदी के दाने और माता अहोई की मूरत वाले लॉकेट के साथ माला बनाई जाती है. इस स्याहु की पूजा रोली, अक्षत, दूध व भात से की जाती है. व्रती महिलाएं इसे गले में धारण करती हैं. व्रत शुरू करने से लगातार इस माला को दिवाली तक पहनना अनिवार्य होता है.

Karvachauth vrat : करवा चौथ के दिन इस मंत्र का करें जाप, मिलेगा लाभ

माला की पूजा करने का खास विधान है और पूजा पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए

पूजा के लिए एक कलश में जल भर कर रखना चाहिए. पूजा के बाद अहोई माता की कथा सुने और सुनाएं. ऐसा माना जाता है कि स्याहु की माला में हर साल एक दाना बढ़ाया जाता है. इसके अनुसार ही पुत्र की आयु बढ़ती जाती है. वहीं स्याहु की माला की पूजा करना भी आवश्यक है.

karwachauth Vrat : बॅालीवुड की ये हसीनाएं नहीं रखती हैं करवा चौथ का व्रत, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

अहोई का व्रत करवा चौथ के बाद किया जाता है. अहोई अष्टमी बच्चों की खुशहाली के लिए किया जाने वाला व्रत है. मां रात को तारे देखकर अपने पुत्र की दीर्घायु होने की कामना करती है. और उसके बाद महिलाएं व्रत खोलती हैं.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!