Friday, March 29, 2024
Travel NewsTravel Tips and Tricks

Covid Guidelines for UAE Passengers: UAE से आने वाले पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन

Covid Guidelines for UAE Passengers : कोविड BF.7 वैरिएंट के बढ़ते असर को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोविड से जुड़ी नई गाइडलाइंस (Covid Guidelines for UAE Passengers) जारी की गई. इसमें कहा गया है कि यात्रियों को कोविड से जुड़े नियमों को बनाए रखना है, वैक्सिनेशन, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने जैसे नियम मानने होंगे.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- देश में आने वाले सभी लोगों का उनके देश में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सिनेशन हुआ हो… सभी मास्क का इस्तेमाल करें और उड़ान के दौरान और प्रवेश के सभी बिंदुओं पर शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए. दिशा-निर्देशों में साफ किया गया कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आगमन के बाद रैंडम कोविड टेस्ट (Covid Random Testing) की जरूरत नहीं है.

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दी छूट || air india express give relaxation for children below 12 years

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एडवाइजरी में कहा है – 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रैंडम कोविड टेस्ट से छूट दी गई है. लेकिन उनमें अगर यात्रा के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनकी जांच की जाएगी और प्रोटोकॉल के मुताबिक उनका इलाज किया जाएगा.

एयर इंडिया का हेडक्वॉर्टर कोच्चि में है || Headquarter of Air India is in Kochi

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का हेडक्वॉर्टर केरल के कोच्चि में है. एयरलाइन मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया को कनेक्टिविटी देती है.

24 दिसंबर 2022 से इंटरनेशनल पैसेंजर्स का रैंडम टेस्ट शुरू || Random test of international passengers started from 24 December 2022

इससे पहले, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बताया था कि इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले कुछ पैसेंजर्स का शनिवार यानी 24 दिसंबर से रैंडम टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा फ्लाइट के कुल पैसेंजर्स में से कम से कम 2 फीसदी का रैंडम टेस्ट भी होगा. एयरलाइंस कंपनी तय करेगी कि किन पैसेंजर्स का कोरोना टेस्ट होगा.

मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया था कि अलग-अलग देशों से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को टेस्टिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. रैंडम टेस्ट के बाद अगर कोई पैसेंजर कोविड संक्रमित पाया जाता है, तो उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. इंटरनेशनल यात्रियों के लिए यह व्यवस्था 24 दिसंबर से सुबह 10 बजे से लागू हो चुकी है.

error: Content is protected !!