Friday, March 29, 2024
Teerth YatraTravel News

Chhath Puja : जानें छठ में आखिरी दिन क्या होता है

Chhath Puja : अंतिम दिन छठ पूजा को उषा अर्घ्य और पारन के नाम से जाना जाता है. सुबह सूर्य देव को अर्पित की जाने वाली भेंट को बिहनिया अर्घ्य या सुबह की भेंट कहा जाता है. व्रती और परिवार के सदस्य फिर से सुबह नदी के किनारे इकट्ठा होते हैं और सूरज निकलने तक बैठते हैं. वह छठ मैया का गीत गाते हैं और पूजन करते हैं. जब सूर्य उगता है, तो सुबह का अर्घ्य जल में जाकर अर्घ्य के साथ सौरी या सुपाड़ी में चढ़ाया जाता है.

Chhath Puja : छठ त्यौहार मनाने के पीछे ये है पौराणिक कथा

सुबह प्रसाद के बाद व्रती एक-दूसरे को प्रसाद वितरित करते हैं और घाट पर बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं. इसके बाद, वे घर वापस आ जाते हैं. घाट से लौटने के बाद, व्रती अदरक और पानी लेकर अपने 36 घंटे के लंबे उपवास को तोड़ते हैं. उसके बाद स्वादिष्ट भोजन तैयार किया जाता है और व्रती को खाने के लिए दिया जाता है.

Chhath puja : जानें छठ पूजा का प्रसाद सिर्फ मिट्टी के चूल्हे पर ही क्यों बनाया जाता है

इसे परान या परना कहते हैं. जैसा कि वह बहुत लंबे समय तक उपवास करते हैं, वे आमतौर पर उस दिन हल्का भोजन लेते हैं. इस तरह चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा लगी हुई है.

Chhath Puja : छठ पूजा का महाप्रसाद ठेकुआ बनाने की जानकारी यहां से लें

अंतिम दिन भक्त अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ घाटों पर पहुंचते हैं और उगते सूर्य को भोग अर्घ्य (सुबह का प्रसाद) चढ़ाते हैं. घाटों पर, भक्त अर्घ्य (अर्पण) के बाद चैथी माया की पूजा करने के लिए अपने घुटनों के बल झुक जाते हैं. वे ठेकुआ वितरित करते हैं और फिर घर पहुंचने के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं. इस बार 31 अक्टूबर सोमवार को छठ पूजा का 4 वां दिन है.

Chhath Puja : कोरोना की वजह से इस बार की छठ होगी कुछ अलग, आप भी पढ़ें ये नियम

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!