Thursday, March 28, 2024
Travel News

Dhanteras: धनतेरस के दिन इस समय न करें खरीदारी, अशुभ होने का रहता है डर

Dhanteras: धनतेरस प्रकाश के त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है और धनत्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है. इस शुभ दिन पर भगवान कुबेर, भगवान धनवंतरी, यमराज, और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस साल धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस पर, लोग रात में अपने घरों के बाहर यम दीपम जलाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रयोदशी के दिन ऐसा करने से मृत्यु के देवता यमराज का वध हो सकता है. पौराणिक कथाओं में यह भी कहा गया है कि धनतेरस पर, देवी लक्ष्मी भगवान कुबेर के साथ समुद्रमंथन के दौरान उभरीं, जिन्हें धन के देवता के रूप में भी जाना जाता है.

इसीलिए इस दिन उन्हें प्रार्थना अर्पित करने से आपके परिवार में धन की वर्षा हो सकती है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर नए बर्तन और आभूषण या सोने के सिक्के खरीदने से आपके परिवार में खुशहाली आती है. कुछ लोग धतनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन भी खरीदते हैं.

Dhanteras : धनतेरस के दिन खरीदें ये चीजें, हो जाएंगे मालामाल

इस वर्ष त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ गुरुवार, 12 नवंबर की रात्रि 9:30 बजे से हो रहा है. जो शुक्रवार 13 नवंबर की संध्या करीब 6:00 बजे तक रहेगी. इसलिए 12 नवंबर की रात्रि 9:30 बजे के बाद से धनतेरस को लेकर खरीदारी की जा सकती है.

12 नवंबर को खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि 11:30 से 1:07 बजे और रात्रि 2:45 से अगले दिन सुबह 5:57 तक है. वास्तव में धनतेरस में उदयाकालीन तिथि लेना श्रेयस्कर माना जाता है, जो कि शुक्रवार,13 नवंबर को है. 13 नवंबर को खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:59 से 10:06 बजे, 11:08 से 12:51 बजे और दिवा 3:38 से शाम 5:00 बजे तक है.

Dhanteras : धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, माना जाता है अशुभ

धनतेरस के शुभ मुहूर्त
12 नवंबर

रात्रि 11:30 से 1:07 बजे तक

13 नवंबर

सुबह 5:59 से 10:06 बजे,

11:08 से 12:51 बजे

दिवा 3:38 से संध्या 5:00 बजे तक

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!