Travel News

कई ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा करने से पहले यहां देख लें लिस्ट

indian railway : त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे रेल यात्रियों सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है. ये ट्रेनें देश के कई हिस्सों के लिए चलाई जा रही हैं. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ क्लोन ट्रेनें भी चलाई हैं. वहीं, भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते 6 स्पेशल और 2 क्लोन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे की ओर से दी गई है.

These trains were canceled

indian railway-भारतीय रेलवे ने लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही 04421 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को 2, 5 और 7 नवंबर को कैंसिल कर दिया है. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ जाने वाली गाड़ी नम्बर 04422 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1, 4 और 6 नवंबर के लिए कैंसिल कर दी है.

Bullet train से अब आप जेवर से आगरा आप पहुंच सकेंगे बस 33 मिनट में

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली गाड़ी संख्या 04401 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 2 और 5 नवंबर को रद्द रहेगी.जबकि माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली आाने वाली गाड़ी नम्बर 04402 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया है.

इन रूट्स पर 40 Clone Trains चलने से अब मिलेगी सिर्फ़ कन्फर्म टिकट

दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी नम्बर 04519 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर तक रद्द रहेगी. इसके अलावा बठिंडा से नई दिल्ली पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04520 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 8 नवंबर तक रद्द रहेगी.

Special trains : दिवाली और छठ में घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, ये रही लिस्ट

These clone trains were also canceled

भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293 क्लोन स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से रद्द कर दिया गया है. ठीत इसी तरह नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन स्पेशल डेली भी 2 नवंबर से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!