Friday, March 29, 2024
Travel News

Indian Railway ने दीवाली और दशहरा पर यात्रियों को दिया तोहफा, चलेगी 38 स्पेशल ट्रेनें

indian railway – त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने अक्टूबर महीने में कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसी के सबब पश्चिम रेलवे ने कहा है कि दशहरा और दिवाली जैसे त्यौहारों को देखते हुए मुसाफ़िरों की सहूलियत के लिए 38 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी,

रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि इन 38 स्पेशल ट्रेनों को बांद्रा टर्मिनल, इंदौर, उधना, ओखा, पोरबंदर, गांधीधाम, पुणे, दादर स्टेशनों से चलाया जाएगा. रेलवे के मुताबिक ये सभी गाड़ियां पूरी तरह से रिज़र्व होंगी.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी स्पेशल ट्रेनों का खुसूसी किराया होगा. ये ट्रेनें पूरी तरह से रिज़र्व होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच होगी. वहीं, सफ़र के दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा.

गौतम बुद्ध नगर जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बदौलत बनेगा देश का पहला एरोट्रोपोलिस, जानें एरोट्रोपोलिस होता क्या है

Following is the list of trains in view of the festival:-

09271/09272 बांद्रा टर्मिनस से पटना सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
02913/02914 बांद्रा टर्मिनस से सहरसा जं. हमसफर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
02929/02930 बांद्रा टर्मिनस से जैसलमेर सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
09027/09028 बांद्रा टर्मिनस से जम्मूतवी सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
09017/09018 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
09313/09314 इंदौर से राजेंद्रनगर फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
09321/09322 इंदौर से राजेंद्रनगर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
02905/02906 ओखा सा हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
09205/09206 पोरबंदर से हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक)
09057/09058 उधना से मडुआडीह फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
09019/09020 उधना से छपरा फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक)
09451/09452 गांधीधाम से भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (Weekly)
09707/9708 बांद्रा टर्मिनस से श्रीगंगानगर फेस्टिवल स्पेशल (Daily)
04182/04181बांद्रा टर्मिनस से झांसी फेस्टिवल स्पेशल (Weekly)
02939/02940 पुणे से जयपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
02989/02990 दादर से अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)
02983/02984 इंदौर से जयपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
02983/02984 बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
02989/02990 दादर से बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

Gadisar Lake : गड़ीसर झील दिखने में है बेहद खूबसूरत, विदेश से भी लोग आते हैं देखने

392 festival special trains will run between 20 October

and 30 November

बता दें कि इंडियन रेलवे ने त्यौहारों के मद्देनज़र 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत दीगर जगहों के लिए ख़ुसूसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही चलेंगी.

Chatarpur temple – छतरपुर मंदिर का इतिहास है अनोखा, मां कात्यायनी की इस तरह की जाती है पूजा

For Travel Packages and Tour Bookings, Kindly Contact – Gotraveljunoon@gmail.com

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!