Travel News

IRCTC Indian Railway Rules : ट्रेन लेट होने पर IRCTC देती है यात्रियों को ये सुविधाएं

IRCTC Indian Railway Rules : आपने कभी न कभी ट्रेन के लेट होने से परेशानी जरूर झेली होगी. अगर भविष्य में ट्रेन लेट हो जाती है तो आप अपनी समस्या को कैसे कम कर सकते हैं, हम जानेंगे इस आर्टिकल में… एक यात्री के रूप में आपके भी कुछ अधिकार हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकार के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन के लेट होने पर आपको कौन सी सेवाएं फ्री में देता है.

ट्रेन लेट होने पर IRCTC देता है मुफ्त खाना || IRCTC gives free food when the train is late

अगर आपकी ट्रेन लेट चल रही है तो आईआरसीटीसी आपको खाने-पीने की चीजें और सॉफ्ट ड्रिंक मुहैया कराती है. यह खाना आपको आईआरसीटीसी द्वारा बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है. इसलिए आपको मुफ्त भोजन और पीने का पानी के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है. आईआरसीटीसी द्वारा आपको दिए गए अधिकारों का फायदा उठाएं. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत नाश्ता और हल्का भोजन दिया जाता है.

IRCTC के Domestic Air Package से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब, जिनको जानना आपके लिए है बेहद ज़रूरी

यह सुविधा कब उपलब्ध है? || When free food facility available?

यात्रियों को आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर ट्रेन 30 मिनट लेट हो जाती है तो आपको खाने की सुविधा मिल जाएगी. कैटरिंग पॉलिसी के तहत अगर ट्रेन दो घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो शताब्दी, राजधानी और दुरंतो समेत एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा दी जाती है.

आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाती हैं ये सुविधाएं|| These facilities are provided by IRCTC

IRCTC Tour Packages 2022 : आईआरसीटीसी के रामेश्वरम, मदुरै, केरल टूर पैकेज के बारे में जानें डिटेल में

IRCTC की नीति में चाय या कॉफी और नाश्ते के लिए दो बिस्कुट, शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (भूरा / सफेद), एक मक्खन शामिल है. लंच या डिनर के लिए यात्रियों को चावल, दाल और अचार या 7 पूरियां, मिश्रित सब्जी/आलू भाजी, अचार का एक पैकेट और नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट दिया जाता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!