Travel News

Leh-Delhi Bus Service: खूबसूरत वादियों की सैर करना हुआ आसान, दिल्ली-लेह बस सेवा शुरू

Leh-Delhi Bus Service  : हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने  लेह और दिल्ली के बीच बस सेवा फिर से शुरू कर दी, जो लगभग 21 महीने से कोविड के बीच निलंबित थी. यह सेवा सितंबर तक जारी रहती है जिसके बाद रास्ते पर विभिन्न दर्रों में बर्फबारी होती है.कोरोना के कारण पिछले साल सेवा फिर से शुरू नहीं हुई थी.

लाहौल एवं स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने केलांग से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कठिन इलाके में काम करने के लिए एचआरटीसी कर्मियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बस से घाटी में पर्यटकों की संख्या में सुधार होगा.

लेह और दिल्ली के बीच 1,026 किलोमीटर की यात्रा में लगभग 30 घंटे लगते हैं. केलांग डिपो के एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि एकतरफा यात्रा का किराया 1,548 रुपये होगा. पहली यात्रा बस दो जुलाई को लेह से दिल्ली के लिए अस्थायी रूप से सुबह 4 बजे रवाना हुआ करेगी और समय को बदला भी जा सकता है क्योंकि अटल सुरंग के कारण दूरी और यात्रा का समय कम हो गया था.

बाइक से Leh-Ladakh Bike Tour जाने की बना रहे हैं योजना तो जरूर रखें इन बातों का ख्याल

देश के सबसे 1,026 किमी लम्बे लेह-दिल्ली रूट पर यदि आप यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो इस बार 4जुलाई  से इस रूट पर बस सेवा की शुरुआत की है. ये एचआरटीसी बस बर्फ से ढके 16500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15547 फीट ऊंचे नकिला, 17480 फीट ऊंचे तंगलंगला और 16616 फीट ऊंचे लाचुंगला दर्रो के खूबसूरत नजारों के बीच यात्रा करवाती है.

दिल्ली तक के 1026 किलोमीटर का खूबसूरत सफर बस सेवा के माध्यम से 1740 रूपए मे किया जा सकेगा.इस यात्रा की अवधि 36 घंटो की होगी.लेह से मनाली होते हुए दिल्ली तक के लिए तीन चालक और दो परिचालक होंगे. जैसे केलांग तक पहला चालक, केलंग से सुंदर नगर तक दूसरा चालक और सुंदर नगर से दिल्ली तक तीसरा चालक बस की सुरक्षित सफर कराएगा.

Leh और Ladakh में 21 सबसे मजेदार चीजें

इसके अलावा दो परिचालक में से एक लेह से केलंग तक और दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाए देगा. आगे उन्होंने बताया कि ली से सुबह 3:00 बजे और केलांग से सुबह 5:00 बजे है दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं दिल्ली से लेह के लिए यह बस दोपहर 2:30 बजे रवाना होती है.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!