Friday, March 29, 2024
Teerth YatraTravel News

Lord Ganesha on notes in Indonesia : इस मुस्लिम देश में आज भी नोट पर आज भी छपती है भगवान गणेश की Photo, इसके पीछे की वजह है हैरान करने वाली

Lord Ganesha on notes in Indonesia : वैसे तो इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है लेकिन वहां नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है. जिससे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि यह देश अपने नोट पर हिंदू भगवान की तस्वीर क्यों छापता है. इस देश की करीब 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम को मानती है. और यहां केवल 3% हिंदू रहते हैं.लेकिन फिर भी उनके नोट पर भगवान गणेश विराजमान हैं. इसके पीछे भी एक खास वजह है. (Lord Ganesha on notes in Indonesia)इंडोनेशिया में मुद्रा यानी स्थानीय मुद्रा को रुपिया कहा जाता है. यहां 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है.

How to Reach Bageshwar Dham Sarkar : छतरपुर, मध्य प्रदेश से कैसे पहुंचें बागेश्वर धाम सरकार

इसके पीछे कारण यह है कि इंडोनेशिया में भगवान गणेश को शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है. यहां 20 हजार के नोट पर आगे की तरफ भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे की तरफ कक्षा की तस्वीर छपी हुई है, जिसमें छात्र और शिक्षक नजर आ रहे हैं.(Lord Ganesha on notes in Indonesia)  इसके साथ ही इस नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजार देवंत्र की तस्वीर भी है. देवन्त्र भी एक ऐसे नायक थे जिन्होंने इंडोनेशिया को स्वतंत्रता दिलाई.

नए नोट के बाद मजबूत हुई इकोनामी || Economy strengthened after new note

कहा जाता है कि कुछ साल पहले इंडोनेशिया की इकोनामी बेहद खराब स्थिति में चली गई थी. जिसके बाद वहां के राष्ट्रीय आर्थिक विचारकों ने खूब चर्चा की. जिसके बाद 20 हजार का नया नोट जारी किया गया. (Lord Ganesha on notes in Indonesia) इस नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर भी छपी थी.लोगों का मानना ​​है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है और वह मजबूत हो गई है.

Thailand Pass Registration: विदेशी पर्यटकों के लिए खुशखबरी, थाईलैंड पास रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस जैसे कई नियम हट जाएंगे

भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भी स्थापित || Statue of Lord Shri Krishna also installed

आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में भगवान गणेश ही नहीं बल्कि भगवान हनुमान भी माने जाते हैं. यहां की सेना का शुभंकर हनुमान जी हैं. (Lord Ganesha on notes in Indonesia) इसके साथ ही यहां के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन जी की मूर्ति भी स्थापित है. इसके साथ ही यहां घटोत्कच की प्रतिमा भी स्थापित की गई है.

भारतीय करेंसी पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की भी मांग

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने की भी मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर होगी, तो पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!