Travel News

ऋषिकेश से लंदन तक की यात्रा अब कर सकेंगे बस से, 2021 से सफर होगा चालू

Rishikesh to London : उत्तराखंड के पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खबरों की मानें तो जून 2021 से पर्यटक ऋषिकेश से लंदन की यात्रा बस से भी कर सकते हैं. इसकी आधिकारिक पुष्टि रेसलर लाभांशु शर्मा के इंस्ट्राग्राम पोस्ट से होती है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जून 2021 से पर्यटक ऋषिकेश से लंदन की यात्रा बस से कर सकते हैं. (Rishikesh to London) इससे पहले bustolondon.in ने दिल्ली से लंदन बस चलाने की घोषणा की थी. इसके लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली गई ह. अब लाभांशु शर्मा यह सेवा शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप घूमने के शौकीन हैं और बस से लंदन जाना चाहते हैं, तो आप इस सेवा का आनंद ले सकते हैं. आइए इस बस सेवा के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Bus to London – अब बस से जाइये दिल्ली से लंदन, 18 देशों में होगा सफ़र, जानें डीटेल्स

Dividend Sharma has been a wrestler

इस बात की जानकारी स्वयं लाभांशु शर्मा ने दी है कि यह बस सेवा जून 2021 से शुरू होगी. लाभांशु शर्मा रेसलर रह चुके हैं और लोग उन्हें पहलवान जी के नाम से जानते हैं. लाभांशु विश्व शांति कार्यकर्ता भी हैं और एशियाई खेल में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. जबकि इंडो-नेपाल कुश्ती में भी दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

दिल्ली घूमने के लिए Ho Ho Bus Service है Best, Ticket से Timing तक, Full Information

This service is named Incredible Bus Ride

बस ऋषिकेश से 21 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर लंदन पहुंचेगी.एक ट्रिप में केवल 20 पर्यटक ही दिल्ली से लंदन की यात्रा कर सकेंगे.  इस सेवा का नाम इनक्रेडिबल बस राइड रखा गया है. जबकि बस सेवा का मुख्य उद्देश्य भारतीय सभ्यता और संस्कृति को विदेशों में फैलाना है. इससे पहले लाभांशु शर्मा ने 32 देशों की यात्रा सड़क मार्ग से की है.

Himachal से Delhi के लिए बस सेवाएं हुई शुरू, इन रूटों पर चलेंगी बसें

जबकि भाई विशाल के साथ एक बार भारत से इंग्लैंड की भी यात्रा कर चुके हैं. बस यात्रा 11 सप्ताह में पूरी होगी. एक पर्यटक का किराया 14 लाख भारतीय रुपये निर्धारित किया गया है. इस किराये में बस सेवा, लंदन से रिटर्निंग फ्लाइट टिकट, वीजा शुल्क, दिन में दो बार खाना और यात्रा में घूमना-फिरना शामिल है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!