Travel News

Uber New Update : अब Uber ड्राइवर बेवजह नहीं कर पाएंगे Ride कैंसिल, जानें वजह

Uber New Update:  क्या आपको भी गुस्सा आता है जब आपके उबर ड्राइवर आपसे ये पूछते हैं कि कहां जाना है और उसके बाद ट्रिप कैंसिल कर देते हैं? अगर ऐसा कुछ है जिससे आप हर दिन गुजरते हैं, तो उबर ने एक अपडेट की घोषणा की है जो आपकी इस समस्या को कम करेगा. उबर ने घोषणा की है- अब ड्राइवर राइड एक्सेप्ट करने से पहले यात्री के ड्राप डेस्टिनेशन को देख सकेंगे. राइड-हेलिंग दिग्गज ने ड्राइवरों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए अपडेट को रोल आउट करने का फैसला किया है.  इसके साथ ही उबर ने ये भी घोषणा की है की ड्राइवरों की वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

Kolkata Airport : खत्म हुआ कॉन्ट्रैक्ट, कोलकाता एयरपोर्ट के पिक-अप जोन में UBER की ‘नो-एंट्री’

उबर ने की ड्राइवरों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी

उबर ने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से निपटने में ड्राइवरों की मदद करने के लिए उसने वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने राइडर को लेने के लिए लंबी दूरी तय करने पर ड्राइवरों को मुआवजा देना भी शुरू कर दिया है. ड्राइवरों को ऑनलाइन भुगतान कैश प्राप्त करने के लिए कंपनी ने यह भी बताया कि ये अब ड्राइवर के लिए “डेली पे” सिस्टम लागू कर रहे हैं. इस नए अपडेट के बाद ड्राइवर जैसे ही राइड स्वीकार करेंगे तो उन्हें ये पता चल जायेगा कि उनका पेमेंट कैश में होगा या ऑनलाइन.

Thane Best Place To Visit: ठाणे शहर में ये 5 जगहे हैं घूमने के लिए Best

वेटिंग चार्ज में भी हुए बदलाव

वेटिंग चार्ज के बारे में जागरुकता की कमी के बारे में मोटो ड्राइवरों की प्रतिक्रिया पर काम करते हुए, उबर अब यात्रा बुक करते समय वेटिंग चार्ज के बारे में एक पुश नोटिफिकेशन्स भेजेगा.

इन एयरपोर्ट्स पर शुरू हुआ कैशलेस ऑपरेशन

अक्सर देखा गया है कि पैसंजर को वेटिंग चार्ज के बारे में पता नहीं होता है. अब अगर पैसंजर ने कैब ड्राइवर को ज्यादा देर तक इंतजार करवाया तो उनके स्मार्टफोन्स पर एक पुश नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. कई बार ऐसा भी होता है कि ड्राइवर्स को एयरपोर्ट पर एडवांस चार्ज का भुगतान करना पड़ता है. आपको बता दें उबर ने हाल ही में दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु के एयरपोर्ट्स पर कैशलेस ऑपरेशन की शुरुआत की है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!