Best Roads for Bike Riding in India : भारत के गांव के लोकल स्वाद और बारीकियों आदि का अनुभव सिर्फ आप बाइक ट्रिप पर ही जाकर ले सकते हैं...
Bike Tour : बाइक से लॉन्ग राइड पर जाना हर किसी को पसंद होता है. बाइक पर बैठकर खुली हवा और खूबसूरत व्यू का मजा लेने की बात ही अलग है. अगर आपको भी बाइकिंग करना बेहद अच्छा लगता है,(Best Roads for Bike Riding in India )तो भारत में ऐसे कई रास्ते हैं जिन पर आप बाइकिंग का मजा ले सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप एक बेहतरीन बाइक राइड पर जा सकते हैं. इन रोड ट्रिप पर आप अकेले जा सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ भी इन ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं.
यमुना एक्सप्रेस-वे के होने की वजह से दिल्ली से आगरा रोड ट्रिप बेहद एडवेंचर हो सकती है. हालांकि यह काफी फ्री रोड है इसलिए सावधानी का भी खास ख्याल रखें. यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा से शुरू होता है. ऐसे में दिल्ली से लेकर आगरा तक की दूरी की बात करें तो यह 233 किलोमीटर है. जहां पहुंचने में आपको लगभग चार घंटे लग सकते हैं. आप चाहें तो मथुरा भी घूम सकती हैं. कृष्ण की नगरी मुथरा न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि यहां के टेस्टी खाने का भी मजा ले सकते हैं.
दिल्ली के नजदीक ऐसी कई जगह हैं जो काफी एक्साइटिंग है और बाइक से ट्रैवल करने के लिए परफेक्ट भी है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो अपनी दोस्तों के साथ बाइक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दिल्ली से जयपुर की दूरी कुल 278 किलोमीटर है और समय की बात करें तो आपको 6 घंटे से ऊपर लग सकते हैं. हालांकि सर्दियों में जयपुर घूमना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. जयपुर बाइक ट्रिप के लिए परफेक्ट है. आप चाहें तो इसके पास का एरिया जैसे रणथंभौर भी जा सकती हैं.
बेंगलुरु से ऊटी पहुंचने के लिए आपको 278 किलोमीटर लंबी सड़क यात्रा को पूरा करना होगा, जो कि रामनगर और मैसूर जैसे शहरों से होकर गुजरती है. हालांकि बेंगलुरु से ऊटी तक की रोड ट्रिप का मजा पूरे साल लिया जाता है. प्रकृति के बीच और हरियाली से भरी ये जगह देखने में काफी खूबसूरत है. ऊटी के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जहां आप काफी कुछ एक्सपलोर कर सकती हैं.
राजस्थान अपने कई टूरिस्ट प्लेसों के लिए जाना जाता है. आप बाइक से जयपुर से जैसलमेर ट्रैवल कर सकते हैं. जयपुर से जैसलमेर तक आपको बेहतरीन और ऐतिहासिक किले नजर आएंगे. जयपुर से जैसलमेर की दूरी 557 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में 12 घंटे का समय लगता है. बाइक से इस दूरी को तय करने में आपका मजा दोगुना हो जाएगा.
बाइक से शिमला से स्पीति वैली का सफर तय करने के दौरान आप हिमाचल प्रदेश के कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस और घाटियों का मजा ले सकते हैं. शिमला का हरा भरा वातावरण और स्पीति की ओर दिखते बर्फ के पहाड़ किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते. बाइक से जाते समय आपको रास्ते में झरने, नदियां, भेड़ों के झुंड आदि कई शानदर नजारे देखने को मिल सकते हैं. आपको बता दें कि शिमला से स्पीति वैली की ओर जाने वाली सड़क बेहद संकरी है, इसलिए इस रोड पर बाइक से सफर सावधानी से करें, क्योंकि टेढ़े मेढे मोड़ आपको मुश्किल में डाल सकते हैं
बाइक ट्रिप की बात आए और हम लेह के बारे में न बताएं, ऐसा भला हो सकता है? दिल्ली से लेह तक बाइक ट्रिप बाइकर्स के लिए बेहद लोकप्रिय ट्रिप में से एक है. इनके बीच पड़ने वाले रास्ते बाइक चलाने वाले के लिए कई चैलेंज लेकर आते हैं.भले ही यह ट्रिप खतरनाक रास्तों से भरी हुई है, लेकिन उतनी ही एडवेंचर भी है.
दिल्ली से लेह के बीच बाइक से यात्रा करने में 15 दिन के आसपास का समय लगता है. यह ट्रिप बाइकर्स को कई यादगार अनुभव दे जाती है. इस रास्ते में बाइकिंग करना और आसपास के शानदार दृश्य हर किसी का मन मोह लेते हैं
Kalp Kedar : कल्प केदार उत्तराखंड राज्य में स्थित एक रहस्यमय और अलौकिक तीर्थस्थल है,… Read More
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ… Read More
Chhatarpur Mandir जिसे छतरपुर मंदिर कहा जाता है, दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों… Read More
Partywear dresses for women के लिए एक complete guide – जानें कौन-से आउटफिट्स पहनें शादी,… Read More
दोस्तों सुहागरात न सिर्फ रिश्ते की नई शुरुआत होती है बल्कि ये पति और पत्नी… Read More
Gates of Delhi : दिल्ली एक ऐसा शहर जिसने सदियों से इतिहास के कई पन्नों… Read More