Rishikesh-Karnaprayag Rail Project TUNNELS CONSTRUCTION STARTS
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ( Rishikesh-Karnaprayag Rail Project ) रेल परियोजना के लिए व्यासी-देवप्रयाग के बीच टनल और पुल बनाने की स्वीकृति सरकार से मिल गई है. इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1890 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं. बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने से यहां काम शुरू हो जाएगा. वहीं
ऋषिकेश-शिवपुरी और शिवपुरी-व्यासी के बीच काम शुरू कर दिया गया है.
व्यासी-देवप्रयाग के बीच करीब 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर चार टनल और चार छोटे-बड़े पुल बनाए जाने की योजना भी है.
Rishikesh Tour : ऋषिकेश जाएं तो इन 10 जगहों पर घूमना न करें Miss
यही नही, यहां लगभग 15 किलोमीटर लंबी चार सुंरगें और चार पुल बनाए जाएंगे. जिसमें सबसे बडी सुरंग करीब 9.5 किलोमीटर लंबी और सबसे छोटी 1.5 किलोमीटर लंबी होगी. वहीं दो और सुरंगें दो-दो किलोमीटर लंबी बनेगी. इस बीच यहां पर चार पुल भी बनाए जाएंगे. पहला पुल गंगा नदी पर देवप्रयाग-पौड़ी जनपद सीमा को जोड़ने वाला 150 मीटर लंबा पुल भी इसमें शामिल है. इन पुलों और टनल के निर्माण की ज़िम्मेदारी चार एजेंसियां को सौंपी गई हैं. यहां बनने वाले पुल और टनल के निर्माण कार्य को पांच साल में पूरा किया जाना है.
ऋषिकेश -कर्णप्रयाग ( Rishikesh-Karnaprayag Rail Project ) रेल परियोजना के निर्माण होने से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग ( Rishikesh-Karnaprayag Rail Project ) तक का सफर अब करीब ढाई से तीन घंटे में तय होगा. परियोजना से चारधाम यात्रियों को बहुत सहूलियत मिलेगी. यही नहीं यहां के स्थानीय लोगों को भी बेहतर संपर्क कनेक्टिविटी मिल सकेगी. अब जब गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा सरकार कर चुकी है तो इस प्रोजेक्ट के तहत गैरसैंण को भी रेल मार्ग से जोड़ने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
Rishikesh Travel Guide – फ्री में घूमिए ऋषिकेश, आने-जाने-खाने की यहां नो टेंशन!
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ( Rishikesh-Karnaprayag Rail Project ) रेलवे परियोजना के बीच 12 रेलवे स्टेशन बनेंगे. इन स्टेशनों में वीरभद्र, ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यास, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा, धारी देवी, घोलतीर, गौचर और कर्णप्रयाग शामिल हैं. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ( Rishikesh-Karnaprayag Rail Project ) रेल परियोजना भारतीय रेल की सबसे महत्वकांक्षी रेल परियोजनाओं में से एक है.
Uttarakhand Full Travel Guide : यहां लें उत्तराखंड के 41 Best Hill Station की पूरी जानकारी
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश- कर्णप्रयाग ( Rishikesh-Karnaprayag Rail Project ) रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिसंबर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रोजेक्ट पैकेज आवंटित हो जाएंगे. ये निर्माण 125 किलोमीटर लंबी लाइन शुरू किया जाएगा.
Dhuandhar Falls : धुआंधार झरना एक रत्न है जो मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित… Read More
Khatu Shyam Kaun Hain : खाटू श्याम मंदिर में विराजने वाले भगवान खाटू श्याम कौन हैं,… Read More
East Siang visiting places : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश में स्थित ईस्ट सियांग में… Read More
Lahaul and Spiti Visiting Place: लाहौल-स्पीति, हिमाचल प्रदेश का एक जिला है. ये दो घाटियां… Read More
Beautiful Islands of India :आईलैंड्स पर जाकर छुट्टियों को इंजॉय करना किसकी ख्वाहिश नहीं होती… Read More
Top Tourist Places Pune : पुणे इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिकता का मिश्रण है. पुणे… Read More