Metro Train Facts
Metro Train Facts : मेट्रो सिटी शहर में रहने वाले लोगों को मेट्रो के कारण काफी सुविधा मिल जाती है. कही भी जाने के लिए उन्हें सोचना नहीं होता है. मेट्रो की शुरुआत सुबह 5:30 बजे होती है और मेट्रो 11.30 बजे तक बंद हो जाती हैं. हालांकि कई लोग का यह सवाल होता है कि आखिर मेट्रो देर रात क्यों नहीं चलती हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.
सड़कों पर ट्रैफिक से बचने के लिए ज्यादातर लोग मेट्रो की सहायता लेते हैं। मेट्रो समय के साथ महंगे पेट्रोल को बचाने में भी मदद करती हैं. एक जगह से दूसरी जगह तक समय से जाने के लिए अधिकांस लोग मेट्रो की सहायता लेते हैं. ऐसे में हर दिन लाखों लोग मेट्रो से यात्रा करते हैं. इसके बाद भी मेट्रो रात के समय नहीं चलती हैं। इसके पीछे का कारण आज हम आपको बताने वाले हैं.
दरअसल, मेट्रो सुबह से लेकर शाम तक लगातार चलती रहती हैं. मेट्रो एक भी मिनट का ब्रेक नहीं देती हैं. ऐसे में रात के समय सभी मेट्रो की मरम्मत की जाती हैं.. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात के समय सभी ट्रेनों और ट्रैक का मेंटेनेंस किया जाता है. ताकि दिन के समय मेट्रो में किसी भी तरह की दिक्कत ना आएं।.
हर दिन 12 बजे रात के बाद मेट्रो के ट्रैक की सही तरीके से जांच की जाती हैं. इस समय को मेगा ब्लॉक कहा जाता है.डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो को 24 घंटे चलाना संभव नहीं होता है. क्योंकि 11:30 बजे आखिरी मेट्रो चलता है और डिपो तक पहुंचते- पहुंचते 12:30 हो जाता है.वैसे ही सुबह 5:30 बजे मेट्रो की शुरुआत करने के लिए मेट्रो को डिपो से 4:30 बजे निकाला जाता है। इसलिए रातभर मेट्रो की सुविधा लोगों को देना संभव नहीं हैं.
Gen Z सिर्फ घूमने नहीं जाती, वो हर ट्रिप को aesthetic adventure बनाना जानती है… Read More
Shankar's International Dolls Museum दिल्ली में स्थित एक ऐसा म्युजियम है जहां दुनिया भर की… Read More
दिल्ली में Shaheddi Park Outdoor Museum MCD ने साढ़े चार एकड़ के एरिया में तैयार… Read More
कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More
Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More
Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More