Eiffel Tower Tickets UPI Payment
Eiffel Tower Tickets UPI Payment : अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब भारतीय टूरिस्ट यूपीआई पेमेंट के जरिए पेरिस के एफिल टावर के टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही फ्रांस में कई और पेमेंट यूपीआई पेमेंट के जरिए के शुरू किया जा सकता है. यह सुविधा 02 फरवरी, 2024 से शुरू की जाने की घोषणा की गई है. आइए जानते हैं इस नियम के बारे में सबकुछ
यह सुविधा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI, एनपीसीआई) और फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के बीच साझेदारी के माध्यम से शुरू की गई है. एनपीसीआई ने कहा है की उसकी शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट (एनआईपीएल) के तहत फ्रांस में यूपीआई पेमेंट स्वीकार करने को कहा है. इसकी शुरुआत इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर देखने के लिए कर सकते हैं.
10 Beautiful Cities in the World : ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर
असल में फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंडियन एंबेसी की ओर से साल 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के दौरान एनपीसीआई ने इसकी घोषणा की। इस सुविधा का भारतीय टूरिस्ट के लिए इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि एनआईपीएल प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेरिस के एफिल टावर घुमने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीयों का स्थान दूसरे नंबर पर हैं.
एनआईपीएल के नए आंकड़ों के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक व्यापक उपयोगकर्ता का आधार हो सकता है, जहां केवल भारत में 380 मिलियन (38 करोड़) से ज्यादा उपयोगकर्ता है. अकेले पिछले महीने में, इस मजबूत तरीके से अपनाए गए भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से 12.2 बिलियन (1220 करोड़) लेनदेन की सुविधा प्रदान की गई थी.
Tourist places in Thrissur : त्रिशूर में ये 10 जगहें हैं घूमने के लिए बेहतरीन
यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने के लिए, भारतीय पर्यटकों को इन चरणों का पालन करना होगा:
एफिल टावर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
“टिकट खरीदें” बटन पर क्लिक करें.
“यूपीआई” भुगतान विकल्प चुनें.
अपना यूपीआई आईडी दर्ज करें.
पे” बटन पर क्लिक करें.
पमेंट सफल होने के बाद, टूरिस्ट को उनके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक टिकट भेजा जाएगा.यात्री एफिल टावर के अलावा होटल्स और ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने के कई फायदे हैं. इनमें शामिल हैं:
यह एक सुविधाजनक और बिना किसी परेशानी के टिकट बुक किया जा सकता है.
यात्रियों के लिए यह एक सुरक्षित भुगतान विधि साबित हो सकती है.
यह भारतीय पर्यटकों के लिए लागत प्रभावी हो सकता है, क्योंकि उन्हें लेनदेन शुल्क का भुगतान करने की दूसरे माध्यमों का सहारा लेनी नहीं है.
यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने की सुविधा का भारतीय पर्यटकों ने स्वागत किया है. यह सुविधा भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद करेगी.
Gen Z सिर्फ घूमने नहीं जाती, वो हर ट्रिप को aesthetic adventure बनाना जानती है… Read More
Shankar's International Dolls Museum दिल्ली में स्थित एक ऐसा म्युजियम है जहां दुनिया भर की… Read More
दिल्ली में Shaheddi Park Outdoor Museum MCD ने साढ़े चार एकड़ के एरिया में तैयार… Read More
कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More
Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More
Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More