Chhath Puja Day 2 Kharna
Chhath Puja Day 2 Kharna : दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार के बाद छठ का उत्सव मनाया जाता है, जिसके दौरान महिलाएं अपने बच्चों के लिए व्रत रखती हैं. इस साल यह त्योहार 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया जा रहा है. 18 नवंबर को दूसरा दिन है जिसे खरना के नाम से जाना जाता है. इस दिन, भक्त लगभग 8 से 12 घंटे की अवधि के लिए उपवास रखते हैं और गुड़ की खीरऔर ठेकुआ-गुजिया जैसे व्यंजन तैयार करते हैं. व्रत पूरा होने के बाद इन व्यंजनों को परिवार के सदस्यों के साथ खाया जाता है. इसके अलावा, लोग नए कपड़े भी पहनते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शुभ अवसर मनाते हैं.
खरना पूजा की सामग्री || Kharna puja material
प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां
बांस या पीतल का सूप
एक बर्तन (दूध और जल चढ़ाने के लिए)
एक प्लेट
पान
पान
चावल
सिन्दूर
घी का दीपक
शहद
धूप या अगरबत्ती
मीठे आलू
सुथनी
गेहूं, चावल का आटा
गुड़
ठेकुआ
व्रत के लिए नए कपड़े
5 पत्तों वाला गन्ना
मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा
बड़ा नींबू
नाशपाती, केला और कस्टर्ड सेब जैसे फल
नारियल पानी
मिठाइयाँ
खरना पूजा विधि || kharna puja method
आज से व्रतधारी 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू कर देंगे.
आज शाम को पूजा करने के बाद महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी और सूर्य को अर्घ्य देंगी.
शाम को भगवान को घी से बनी रोटी, गुड़ की खीर और फलों का भोग लगाया जाता है.
भोग लगाने के बाद महिलाएं इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं.
इसके बाद उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है.
चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यह व्रत समाप्त होता है.
महिलाएं अगले दिन अर्घ्य देने के लिए एक दिन पहले से ही प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू कर देती हैं.
छठ व्रत के दौरान इन नियमों की अनदेखी न करें
छोटे बच्चों को किसी भी पूजा सामग्री को छूने न दें.
जब तक पूजा पूरी न हो जाए तब तक बच्चे को प्रसाद न खिलाएं.
छठ पूजा के दौरान व्रती या परिवार के सदस्यों के साथ कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग न करें.
छठ मैय्या का व्रत रखने वाली महिलाओं को चारों दिन बिस्तर या खाट पर सोने की बजाय फर्श पर कपड़ा बिछाकर सोना चाहिए.
छठ पर्व के दौरान व्रती समेत पूरे परिवार को सात्विक भोजन करना चाहिए.
किसी भी पूजा वस्तु को छूने से पहले अपने हाथ अवश्य साफ कर लें.
Delhi Baoli History and Facts : उग्रसेन की बावली से लेकर गंधक की बावली तक...… Read More
Tianjin City China : तिआनजिन उत्तरी चीन का एक प्रमुख शहर और प्रांत-स्तरीय नगरपालिका (Municipality)… Read More
Delhi University U special bus Service : दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More