Shahrukh Khan at Vaishno Devi : शाहरुख से पहले कौन कौमन से स्टार्स जा चुके हैं वैष्णो देवी, आइए जानते हैं...
Shahrukh Khan at Vaishno Devi: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ”पठान” की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं. अभिनेता हाल ही में इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का उमराह के लिए गए और अब उसके कुछ दिनों बाद वे जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मां वैष्णो देवी मंदिर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने काले रंग की हुड पहनी है और उन्होंने अपना सिर ढंक रखा है. उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं.
श्रीधर राघवन की पटकथा और आनंद की कहानी से सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म, पठान 25 जनवरी, 223 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं.
अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा भी मां वैष्णो देवी के भव्य मंदिर के दर्शन कर चुके हैं
साल 2021 में बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे थे.
साल 2021 में सारा अली खान ने वीडियो शेयर कर वैष्णो देवी जाने की जानकारी दी थी.
साल 2022 में कंगना रनौत अपने जन्मदिन पर बहन रंगोली चंदेल के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थीं.
इनके अलावा शिल्पा शेट्टी अपनी दोस्त के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंची थी.
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म अवतार में सिंगर नरेंद्र चंचल ने एक गाना गाया था जिसके बोल थे टचलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’… ये गाना उस समय बहुत फेमस हुआ था.
इसके बाद वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि हुई थी. इस गाने के सिंगर नरेंद्र चंचल माता वैष्णो देवी के मंदिर हर साल 29 दिसंबर को जाया करते थे और वहां परफॉर्म करते थे.
बता दें अवतार फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी लीड रोल में नजर आए थे. राजेश खन्ना और शबाना आजमी नंगे पांव बच्चे को उठाकर मां वैष्णो देवी जी के प्रथम पड़ाव पुरानी दर्शनी ड्योढ़ी, बाण गंगा, चरण पादुका, आदि कुंवारी, लंबी केरी, हाथी मत्था, सांझी छत और माता के बाग में शूटिंग की थी. उसके बाद वे और यूनिट के अन्य सदस्य शाम सात बजे मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे. वहां शूटिंग करने से पहले राजेश खन्ना ने मां के चरणों में दिव्य आरती की थी.
इस फिल्म का गाना तूने मुझे बुलाया शेरावालिए बहुत फेमस हुआ था.
यहां जाने के लिए यात्रियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. मां वैष्णो देवी की यात्रा कटरा से शुरू होती है और इससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. यहां से आपको रजिस्ट्रेशन की पर्ची मिल जाएगी. इस यात्रा पर्ची के जारी होने के बाद आपको 6 घंटे के अंदर बाणगंगा मे पहली चेक पोस्ट को पार करना होता है.
मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचने के लिए आप दो तरह से यात्रा शुरू कर सकते हैं. मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसलिए यहां पहुंचने के लिए आप कटरा से 12 किलोमीटर का ट्रेक कर सकते हैं. यदि आप ढलान पर नहीं चलना चाहते तो आपके पास खड़ी सीढ़ियां चढ़ने का भी विकल्प है. ज्यादातर लोग रात के समय अपनी यात्रा शुरू करते हैं. इस वक्त भीड़भाड़ कम होती है और सुबह-सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन भी हो जाते हैं.
वरिष्ठ लोगों के लिए खास सुविधाएं- मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचने के लिए वरिष्ठ लोग गधे या खच्चर की सवारी या फिर पालकी भी कर सकते हैं. हेलीकॉप्टर की भी सुविधा है.
यात्रा मार्ग में बहुत सारे भोजनालय और जलपान केंद्र हैं, जहां स्वादिष्ट भोजन मिलता है. वहीं रुकने की बात करें तो मुख्य परिसर जिसे भवन के रूप में जाना जाता है, यहां पहुंचने के बाद आपको मुफ्त और किराए पर आवास की सुविधा आसानी से मिल जाती है. इसके अलावा यहां शाकाहारी रेस्तरां, एक चिकित्सा केंद्र, कंबल स्टोर, क्लॉक रूम और धार्मिक प्रसाद और स्मृति चिह्न बेचने वाली दुकानें हैं.
पास रखें ये जरूरी कागजात- वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान अपने साथ फोटो और पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ जरूर रखें. पहचान पत्र के तौर पर आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड रख सकते हैं. इन कागजातों के बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है. ऑनलाइन यात्रा पर्ची श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी. वेबसाइट पर जाकर पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एक आईडी और पासवर्ड का चयन करना होगा.उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर डालकर यहां से रजिस्ट्रेशन स्लिप ले सकते हैं.
अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आप रोड, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए यहां पहुंच सकते हैं.
अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आपको राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 से जाना होगा. जम्मू तक के लिए पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों से बसों की सेवा उपलब्ध है. आप जम्मू से आगे कटरा तक के लिए भी साधन ले सकते हैं.
वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए दिल्ली से कटरा तक की कई ट्रेनें हैं. दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाली सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत’ है. इससे आप सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच सकते हैं. मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने के लिए यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कटरा है. इसके अलावा जम्मू, अमृतसर और दिल्ली से कटरा जाने के लिए आपको कई बसें आसानी से मिल जाएंगी.
अगर आप फ्लाइट से वैष्णो देवी के मंदिर में जाना चाहते हैं तो आपको भारत की किसी भी जगह से जम्मू के लिए फ्लाइट आसानी से मिल जाएगी. फ्लाइट से जम्मू पहुंचने के बाद आप ट्रेन या बस के जरिए कटरा पहुंच सकते हैं. इसके अलावा जम्मू से कटरा जाने के लिए बहुत सी ट्रेन उपलब्ध हैं जिसके जरिए आप बिना किसी परेशानी के कटरा जा सकते हैं.
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More
Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More
jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More
Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More
Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More
Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More