Sunday, October 1, 2023
Teerth YatraTravel News

Abu Dhabi’s First Hindu Temple : हिंदू मंदिर पहुंचे एस जयशंकर, देखें PHOTOS

Abu Dhabi’s First Hindu Temple : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर  तीन दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का दौरा किया. एस जयशंकर ने मंदिर को शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण के प्रयासों को लेकर वहां रहने वाले भारतीयों की सरहाना भी की.

मंदिर देखने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर निर्माणाधीन अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर जाने का सौभाग्य मिला है. मंदिर के तेज काम को देखकर बेहद प्रसन्नता हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि मंदिर के कंस्ट्रक्शन साइट पर बीएपीएस संस्था की टीम, श्रद्धालुओं और वहां पर काम कर रहे कारीगरों से मुलाकात भी हुई.

Faridabad Railway Station Redevelopment : फरीदाबाद रेलवे स्टेशन कुछ सालों में दिखेगा एयरपोर्ट की तरह

वहीं अबू धाबी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात सरकार में मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ भी बैठक की और भारतीय समुदाय के लिए योग, क्रिकेट और अन्य कल्चरल एक्टिविटीज के लिए उनके समर्थन की तारीफ की.

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के मंदिर पहुंचने पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. दूतावास की तरफ से कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अबू धाबी में मंदिर पहुंचे और मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए एक ईंट भी रखी.

यूएई में भारतीय दूतावास ने की तारीफ|| Indian Embassy in UAE appreciates

वहीं इससे पहले यूएई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर की यात्रा की शुभ शुरुआत हुई. विदेश मंत्री ने अबू धाबी मंदिर के स्थल का दौरा किया. साथ ही शांति, सहिष्णुता व सद्भाव के प्रतीक इस प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में सभी भारतीयों के प्रयासों की सराहना की.

Man of the Hole : ब्राजील के अमेज़ॅन फ़ॉरेस्ट में आखिरी शख्स की मौत

मध्य पूर्व का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर|| The Middle East’s First Traditional Hindu Temple

बता दें कि यह मंदिर 55 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा. इसे भारतीय कारीगरों द्वारा तराशा जाएगा . यह मध्य पूर्व में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर होगा. संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान, जयशंकर ने अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करके दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!