Travel News

Delhi Metro – अब शिव विहार से मजलिस पार्क जाने के लिए मिलेगी सीधी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं इसी के साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की पिंक लाइन को 289 मीटर के साथ 2 हिंसों में बांट दिया है. बता दें ऐसे में पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) पर त्रिलोकपुरी से मयूर विहार पाकेट-1 के बीच के खाली हिस्से पर मेट्रो कॉरिडोर के लिए अभी भी लोगों को करीब एक साल तक का इंतजार करना होगा.

जानकारी के अनुसार इस कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना की वजह से निर्माण अभी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. साथ ही यहां चल रहा जमीन का विवाद भी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिंक लाइन के बीच के खाली हिस्से पर निर्माण कार्य जारी है. उम्मीद लगाए जा रही है कि अगले साल तक ये बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद यात्रियों को पिंक लाइन पर शिव विहार से मजलिस पार्क तक जाने की सीधी मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी.

Char Dham Yatra 2020 – Uttarakhand में शुरू हो गई चार धाम यात्रा, मगर पहले पढ़ें Guidelines

आपको बता दें करीब 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का सबसे लंबा कॉरिडोर है. लेकिन मयूर विहार पाकेट-1 मेट्रो स्टेशन से त्रिलोकपुरी पूरी के बीच की बात करें तो यहाँ का 289 मीटर हिस्सा अभी तक पूरा नहीं बन पाया है. यही वजह है की पिंक लाइन अभी दो हिस्सों में बँटी हुई है.

पिंक लाइन पर मार्च से दिसंबर 2018 के बीच चार चरणों में इसका ऑपेरशन शुरू किया गया था. जिसमें सबसे पहले मजलिस पार्क से साउथ कैंपस के बीच इसे शुरू किया गया था. वहीं इसके बाद साउथ कैंपस से लाजपत नगर और फिर त्रिलोकपुरी से शिव विहार कॉरिडोर पर मेट्रो की आवाजाही को शुरू किया गया था.

दिसंबर 2018 में मयूर विहार पाकेट-1 से मजलिस पार्क के बीच दिल्ली मेट्रो चलना (Delhi Metro) शुरू हुई थी. लेकिन बता दें मयूर विहार पाकेट-1 से त्रिलोकपुरी के बीच कई झुग्गी कॉलोनी आ रही थीं. जिसकी वजह से मेट्रो कॉरिडोर के रास्ते में करीब 104 घर भी आ रहे थे.

जिसके बाद ही दिल्ली हाई (Delhi Metro) कोर्ट के आदेश पर वहां पर ज्यादातर लोगों को फ्लैट बनाकर दिए जा चुके हैं. लेकिन वहां पर रहने वाले 17 परिवार अभी भी हटने को तैयार नहीं हैं. इसलिए ये मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. हालांकि इस मामले से अब कॉरिडोर के निर्माण पर ज्यादा कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा लेकिन फिर भी इसे सुलझाना जरूरी है.

Kolkata की ये 21 जगहें घूमने के लिहाज से हैं बेस्ट ऑप्शन

मौजूदा समय में पिंक लाइन पर मयूर विहार पाकेट-1 से मजलिस पार्क और दूसरे हिस्से में त्रिलोकपुरी से शिव विहार तक मेट्रो (Delhi Metro) की आवाजाही शुरू है. वहीं बीच का हिस्सा अभी भी तैयार ना होने की वजह से शिव विहार से सीधा मजलिस पार्क तक जाने के लिए मेट्रो (Delhi Metro) की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है.

इस वजह से यात्रियों को आने जाने में काफ़ी दिक्कत उठानी पड़ रही है. इसीलिये लोग दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC)से सवाल कर रहे हैं कि ये कॉरिडोर कब तक बनकर तैयार होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अपने जवाब में कहा है कि मेट्रो (Metro) पिलर की नींव ढालने का काम पूरा हो चुका है. यहां पिलर का काम भी चल रहा है. करीब 10 महीनों में ये बनकर तैयार हो जाएगा.

Recent Posts

जानें, कल्प केदार का इतिहास: पांडवों से जुड़ी पौराणिक कथा

Kalp Kedar : कल्प केदार उत्तराखंड राज्य में स्थित एक रहस्यमय और अलौकिक तीर्थस्थल है,… Read More

1 day ago

धराली गांव में फटा बादल: एक प्राकृतिक आपदा जिसने मचाई तबाही

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ… Read More

2 days ago

Delhi Chhatarpur Temple: इतिहास, वास्तुकला और यात्रा की पूरी जानकारी

Chhatarpur Mandir जिसे छतरपुर मंदिर कहा जाता है, दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों… Read More

3 days ago

Partywear Dresses for Women: हर मौके के लिए परफेक्ट लुक गाइड

Partywear dresses for women के लिए एक complete guide – जानें कौन-से आउटफिट्स पहनें शादी,… Read More

4 days ago

What to Do During Suhagrat : सुहागरात में क्या करें? आइए जानते हैं विस्तार से

दोस्तों सुहागरात न सिर्फ रिश्ते की नई शुरुआत होती है बल्कि ये पति और पत्नी… Read More

4 days ago

Gates of Delhi: दिल्ली के 8 ऐतिहासिक शहर और उनके दरवाज़े

Gates of Delhi : दिल्ली एक ऐसा शहर जिसने सदियों से इतिहास के कई पन्नों… Read More

6 days ago