Holi Special Train 2024:
Holi Special Train 2024: रंगों का त्योहार होली नजदीक आ रहा है और इसलिए भारतीय रेलवे के उत्तर मंडल ने त्योहार के अवसर पर 15 से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. मध्य रेलवे ने भी मार्च में 112 होली विशेष ट्रेन सेवाओं को संचालित करने की अधिसूचना जारी की है.
इन होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल, किराया और रूट हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए थे. ये होली स्पेशल ट्रेनें पटना, गया, कटरा, वाराणसी, सहारनपुर, सहरसा और अंबाला जैसे शहरों को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ेंगी, जबकि लगभग छह ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होंगी.
Why we celebrate Holi 2024 : होली मनाने के पीछे है एक दिलचस्प कहानी!
एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (6 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-दानापुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-प्रयागराज साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल (8 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-थिविम साप्ताहिक एसी स्पेशल (6 सेवाएं)
Places to Celebrate Holi In India : भारत में होली मनाने के लिए ये 10 जगहें हैं परफेक्ट
ट्रेन संख्या 04033 22 और 29 मार्च को नई दिल्ली से रवाना होगी, यह ट्रेन नई दिल्ली और उधमपुर के बीच चलेगी,
ट्रेन संख्या 04034 सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर रुकेगी। यह ट्रेन 23 और 30 मार्च को उधमपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी. ट्रेन 24 से 31 मार्च के बीच नई दिल्ली से रवाना होगी. इसके अलावा, ट्रेन अपनी वापसी यात्रा पर सप्ताह में दो बार गुरुवार और सोमवार को चलेगी जो 25 मार्च से 1 अप्रैल तक शुरू होगी,
दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेनें 21 से 30 मार्च के बीच चालू रहेंगी। ये ट्रेनें सोमवार, गुरुवार और शनिवार यानी सप्ताह में तीन दिन चलेंगी.
वाराणसी से दिल्ली के लिए अन्य ट्रेनें 22 से 31 मार्च के बीच चलेंगी। ये ट्रेनें मंगलवार, शुक्रवार और रविवार यानी सप्ताह में तीन दिन चलेंगी.
कटरा से वाराणसी के लिए होली स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन रविवार को कटरा से चलेगी और मंगलवार को वाराणसी से वापस आएगी.
हावड़ा से बनारस के लिए विशेष ट्रेनें 23 मार्च को चलेंगी और दुर्गापुर, आसनसोल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी सहित कई स्टेशनों पर रुकेंगी।
21 से 24 मार्च तक सभी दिन होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से टूंडला, पानीपत और आगरा स्टॉपेज के लिए रवाना होगी.
Gen Z सिर्फ घूमने नहीं जाती, वो हर ट्रिप को aesthetic adventure बनाना जानती है… Read More
Shankar's International Dolls Museum दिल्ली में स्थित एक ऐसा म्युजियम है जहां दुनिया भर की… Read More
दिल्ली में Shaheddi Park Outdoor Museum MCD ने साढ़े चार एकड़ के एरिया में तैयार… Read More
कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More
Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More
Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More