Bhagavad Gita : law student in hyderabad has written bhagavad gita rice on 4042 rice grains
Bhagavad Gita-हैदराबाद की एक छात्रा ने चावलों पर भगवद गीता लिखने का कारनामा कर दिखाया है. कानून की पढ़ाई कर रहीं रामागिरी स्वारिका ने चावल के 4,042 दानों पर गीता लिखी है. इस काम को स्वारिका ने अपने नए माइक्रो आर्ट प्रोजेक्ट के तहत किया है, जिसमें उन्हें करीब 150 घंटों का समय लगा. स्वारिका को माइक्रो आर्ट के चलते कई बार सम्मानित किया जा चुका है.
Bhagavad Gita – समाचार एजेंसी से बातचीत में स्वारिका ने कहा “मेरे नए काम में मैंने चावल के 4,042 दानों पर भगवद गीता लिखी है, जिसे पूरा होने में 150 घंटों का समय लगा. मैं माइक्रो आर्ट्स बनाने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं.” उन्होंने कहा कि यह नया प्रोजेक्ट उनके पुराने 2000 कलाओं के संग्रह में शामिल होने जा रहा है.
खास बात है कि स्वारिका इस काम में मैग्निफाइंग ग्लास का इस्तेमाल नहीं करतीं. इसके अलावा उन्होंने दूध, कागज और सीसम के बीज की मदद से भी कलाकारी की है.
उतराखंड में बसा खिर्सूू घूमने के लिहाज से है बेहद खूबसूरत जगह
स्वारिका ने बीते वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस मनाने के लिए बालों पर संविधान की प्रस्तावना (Preamble of the Constitution) लिखी थी. इसके लिए उन्होंने पहले बालों की किस्मों को इकट्ठा किया और बाद में उन्हें चिपका दिया. इसके बाद उन्होंने इस पर पतले ब्रश और सफेद पेंट की मदद से लिखा. स्वारिका बताती हैं कि उन्हें इस काम के लिए तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन (Governor Tamilisai Soundararajan) ने सम्मानित भी किया था.
Vaishno devi की यात्रा करना हुआ आसान, अब 7 घंटे में पहुंचें दिल्ली से कटरा
इसके अलावा उन्हें नॉर्थ दिल्ली कल्चरल एकेडमी की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है. उन्होंने कहा “मुझे 2017 और 2019 में इंटरनेशनल ऑर्डर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का अवॉर्ड मिला, मुझे नॉर्थ दिल्ली कल्चरल एकेडमी की तरफ से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.” उन्होंने बताया “मैं अब तक 2000 से ज्यादा माइक्रो आर्ट पर काम कर चुकी हूं.”
बढ़ाइए अपना GK, जानें, हिमालय के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते हैं विमान?
स्वारिका ने एएनआई को बताया “मुझे हमेशा से ही आर्ट और म्यूजिक में दिलचस्पी रही थी और बचपन से लेकर अब तक कई अवॉर्ड जीते हैं. मैंने माइक्रो आर्ट की शुरुआत चार साल पहले चावल के दाने पर भगवान गणेश का चित्र बनाकर की थी. इसके बाद चावल के एक दाने पर अंग्रेजी के पूरे अल्फाबेट लिखे.” स्वारिका आगे चलकर जज और महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं.
Bedi Hanuman Temple Puri : ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ शहर पुरी में स्थित बेड़ी हनुमान… Read More
Datia Travel Guide Maa Pitambara Peeth : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मां पीतांबरा… Read More
Haridwar Travel Guide : अगर आप हरिद्वार घूमने की योजना बना रहे हैं, तो हम… Read More
ठंड के मौसम में स्किन और बालों पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता है। Dermatologists का… Read More
जब भी भारत में snowfall देखने की बात आती है, ज़्यादातर लोगों के दिमाग में… Read More
कांचीपुरम के प्रसिद्ध एकाम्बरणाथर मंदिर में आज 17 साल बाद महाकुंभाभिषेक की पवित्र परंपरा सम्पन्न… Read More