Uttarakhand Kumaon forests fire
Uttarakhand Kumaon forests fire : उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग की घटनाओं ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगल में लगी आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में कुमाऊं में 65 से ज्यादा आग की घटनाएं हो चुकी हैं. इससे 1145 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इन जंगलों में आग लगने से उत्तराखंड की पर्यटन एक्टिविटी भी प्रभावित हो सकती है. दरअसल, 10 मई के बाद कुमाऊं क्षेत्र में ट्रैकिंग सीजन शुरू हो जाता है और यहां की आग अभी तक नहीं बुझी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि ट्रैकिंग होगी या नहीं. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. आइए जानते हैं ट्रैकिंग के बारे में अधिकारी क्या कहते हैं.
जंगल की आग के कारण उत्तराखंड में पर्यटन पर भी बुरा असर पड़ रहा है. खासकर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 10 मई के बाद शुरू होने वाले ट्रैकिंग सीजन और mountaineering यात्राओं पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. यह ट्रैकिंग सीजन है और यहां कई ग्रुप ट्रैकिंग के लिए आते हैं. ऐसे में ये खबर सुनने के बाद अब वे असमंजस में हैं कि क्या किया जाए. हालांकि, यहां के अधिकारियों का कहना है कि 10 मई के बाद ट्रैकिंग सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि तब तक जंगल की आग पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो एडवाइजरी जारी करनी पड़ेगी.
सूखे पेड़ों या बांस की रगड़ या पत्थरों और बिजली की चिंगारी से जंगल में आग लगने की घटनाएं देखी जाती हैं. इसके अलावा 3.94 लाख हेक्टेयर में फैले ज्वलनशील देवदार के पेड़ भी हैं. देवभूमि के जंगलों में लगी आग भी 90 प्रतिशत मानव निर्मित है. पहाड़ियों में ग्रामीण परंपरागत रूप से नई घास उगाने के लिए जंगल के फर्श को जला देते हैं. इसके अलावा जंगलों के पास बीड़ी या अलाव छोड़ने जैसी घटनाएं भी आग को बढ़ावा देती हैं.
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More
Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More
jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More
Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More
Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More
Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More