Uttarakhand Kumaon forests fire
Uttarakhand Kumaon forests fire : उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग की घटनाओं ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगल में लगी आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में कुमाऊं में 65 से ज्यादा आग की घटनाएं हो चुकी हैं. इससे 1145 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इन जंगलों में आग लगने से उत्तराखंड की पर्यटन एक्टिविटी भी प्रभावित हो सकती है. दरअसल, 10 मई के बाद कुमाऊं क्षेत्र में ट्रैकिंग सीजन शुरू हो जाता है और यहां की आग अभी तक नहीं बुझी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि ट्रैकिंग होगी या नहीं. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. आइए जानते हैं ट्रैकिंग के बारे में अधिकारी क्या कहते हैं.
जंगल की आग के कारण उत्तराखंड में पर्यटन पर भी बुरा असर पड़ रहा है. खासकर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 10 मई के बाद शुरू होने वाले ट्रैकिंग सीजन और mountaineering यात्राओं पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. यह ट्रैकिंग सीजन है और यहां कई ग्रुप ट्रैकिंग के लिए आते हैं. ऐसे में ये खबर सुनने के बाद अब वे असमंजस में हैं कि क्या किया जाए. हालांकि, यहां के अधिकारियों का कहना है कि 10 मई के बाद ट्रैकिंग सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि तब तक जंगल की आग पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो एडवाइजरी जारी करनी पड़ेगी.
सूखे पेड़ों या बांस की रगड़ या पत्थरों और बिजली की चिंगारी से जंगल में आग लगने की घटनाएं देखी जाती हैं. इसके अलावा 3.94 लाख हेक्टेयर में फैले ज्वलनशील देवदार के पेड़ भी हैं. देवभूमि के जंगलों में लगी आग भी 90 प्रतिशत मानव निर्मित है. पहाड़ियों में ग्रामीण परंपरागत रूप से नई घास उगाने के लिए जंगल के फर्श को जला देते हैं. इसके अलावा जंगलों के पास बीड़ी या अलाव छोड़ने जैसी घटनाएं भी आग को बढ़ावा देती हैं.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More