Adventure Tour

Matheran hill station : Matheran भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन

Matheran hill station : भारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। विदेशी पर्यटक भी भारत की खूबसूरती के कायल हैं। और घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसून का ही माना जाता है। इस मौसम में बारिश और हवाओं का मज़ा घूमने-फिरने में चार चांद लगा देता है।

माथेरान भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन

महाराष्ट्र में माथेरान एक बेहद खूबसूरत और सबसे छोटा हिल स्टेशन माना जाता है। ये लगभग 2650 फीट की ऊंचाई पर बसा है यह टूरिस्ट स्पॉट पश्चिमी घाट शृंखला के पहाड़ी क्षेत्र में बसा है। ये हिल स्टेशन भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन माना जाता है। माथेरान पर दस्तूरी नाका से आगे गाड़ियों के जाने पर पाबंदी है। माथेरान में 28 व्यू प्वाइंट, दो झीलें और दो पार्क हैं। यहां के सारे व्यू प्वाइंट का मजा लेने के लिए दो-तीन दिन का समय लग जाता है.

कहां स्थित है ये माथेरान हिल स्टेशन

ये महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है। ये दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है। जहां खतरनाक रास्ते होने के वजह से यहां पर किसी भी किस्म की गाड़ियां ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है। पर्यटकों को यहां घूमने के लिए ट्वॉय ट्रेन से जाना पड़ता है। क्योंकि यहां पर किसी भी प्रकार का वाहन ले जाना मना है। ये ट्रेन ऊंचे पहाड़ों के किनारे बेहद कठिन रास्तों से होकर गुजरती है।

माथेरान एक शांत प्रिय हिल स्टेशन

माथेरान को पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र भी घोषित किया जा चुका है। इस वजह से यहां गाड़ियों को नहीं ले जाया जा सकता है। वाहन पर बैन होने के कारण यहां आप शांति का अनुभव करेंगे। यहां आपको शोर नहीं मिलेगा.

यहां लें ट्वाय ट्रेन का मज़ा

माथेरान पहुंचने के लिए मुंबई के करीब नेरूल जंक्शन से दो फुट चौड़ी नैरो गेज लाईन पर चलनेवाली एक ट्वॉय-ट्रेन चलती है। ये ट्वाय ट्रेन यहां घूमने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। जो करीब इक्कीस किमी का सफर तय करके सैलानियों को माथेरान बाजार के बीच स्थित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाती है। ये ट्वॉय ट्रेन देश के सबसे घुमावदार रेल पथ पर चलती है। इस ट्वाय ट्रेन का ग्रेडियंट 1:20 है।

यहां जायें तो कहां-कहां घूमें

वैसे यहां देखने और घूमने के लिए 20 से ज्यादा व्यू प्वाइंट, झीलें और पार्क भी हैं। जिनमें मंकी प्वाइंट, इको प्वाइंट, मनोरमा प्वाइंट, सनराइज और सनसेट प्वाइंट प्रमुख हैं। लिटिल चॉक और चॉक पॉइण्ट से नवी मुंबई की ओर के बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजारों का लुत्फ लिया जा सकता है।

ऐसा हिल स्टेशन जो है प्रदूषण मुक्त

महाराष्ट्र का खूबसूरत और सबसे छोटा हिल-स्टेशन माथेरान जहां पर किसी भी प्रकार का वाहन ले जाना निषेध है। यही इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये प्रदूषण मुक्त हिल स्टेशन बन गया। इस तरह र्फ माथेरान ना सिर्फ्फ़ एक प्रदूषणरहित बल्कि अपने आपमें विशेष और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है।

कैसे पहुंचे माथेरान

रेल यात्रा द्वारा ऐसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो नेरल स्टेशन माथेरान से सबसे नजदीक है। इनके बीच की दूरी लगभग 21 किलोमीटर की है। इसके बाद आप मुंबई और पुणे पहुंचने पर यहां से आप डेक्कन एक्सप्रेस या सहयाद्री एक्सप्रेस में टिकट बुक करवा सकते हैं। ये नेरल तक जाती हैं। नेरल से आप सड़क मार्ग के जरिए करीब आधे घंटे में माथेरान आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई यात्रा द्वारा ऐसे पहुंचे

माथेरान के सबसे नजदीक के एयरपोर्ट मुंबई (100 किलोमीटर) और पुणे (120 किलोमीटर) पर हैं। इन एयरपोर्ट्स से आप बस या टैक्सी बुक कर भी सीधे माथेरान जा सकते हैं। यहां पर वाहन बैन होने के कारण आपको शहर से करीब 2.5 किलोमीटर बाहर ही उतरना पड़ेगा। वहां से आप घोड़े की सवारी करके या फ़िर रिक्शा के जरिए भी आप माथेरान घूम सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे

माथेरान जाने के लिए आप मुंबई या फ़िर पुणे से स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस ले सकते हैं। अगर आप माथेरान घूमने के लिए खुद की कार ले जाना चाहते हैं तो ये भी अच्छा ऑप्शन है। लेकिन एक बात जो ध्यान देने वाली है वो है ये की आपको अपनी गाड़ी दस्तूरी पॉइंट पर पार्क करनी पड़ेगी। इसके बाद ही आप यहां से शहर के अंदर जा सकते हैं।

Recent Posts

बेड़ी हनुमान मंदिर पुरी का रहस्य: क्यों जंजीरों में पूजे जाते हैं हनुमान जी

Bedi Hanuman Temple Puri : ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ शहर पुरी में स्थित बेड़ी हनुमान… Read More

9 hours ago

Datia Travel Guide : Maa Pitambara Peeth पीठ दिलाता है हर कष्ट से मुक्ति, जानें यात्रा गाइड

Datia Travel Guide Maa Pitambara Peeth : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मां पीतांबरा… Read More

1 day ago

Haridwar Travel Guide : हरिद्वार की यात्रा कैसे करें? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Haridwar Travel Guide : अगर आप हरिद्वार घूमने की योजना बना रहे हैं, तो हम… Read More

4 days ago

Dermatologist चेतावनी: सर्दियों में की जाने वाली ये 8 आदतें धीरे-धीरे खराब कर रही हैं Skin और Hair Health

ठंड के मौसम में स्किन और बालों पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता है। Dermatologists का… Read More

6 days ago

Shimla-Manali भूल जाइए-यहां Snowfall का असली मज़ा मिलता है!

जब भी भारत में snowfall देखने की बात आती है, ज़्यादातर लोगों के दिमाग में… Read More

6 days ago

17 साल बाद कांचीपुरम के एकाम्बरणाथर मंदिर में महाकुंभाभिषेक सम्पन्न, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

कांचीपुरम के प्रसिद्ध एकाम्बरणाथर मंदिर में आज 17 साल बाद महाकुंभाभिषेक की पवित्र परंपरा सम्पन्न… Read More

1 week ago