Solang Valley Tour Guide : हिमाचल प्रदेश में मनाली के नजदीक स्थित सोलंग वैली एक आकर्षक टूरिस्ट स्थल है. जानिए इसके बारे में...
Solang Valley Tour Guide: मनाली (Manali) हमारे देश के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां टूरिस्ट सीजन (Tourist Season) कभी खत्म ही नहीं होता है. बस मानसून को छोड़ दिया जाए तो आपको पूरे शहर में बस टूरिस्ट ही दिखेंगे. यहां भारत के सभी हिस्सों से लोग आते हैं, क्योंकि यह जगह फैमिली हॉलिडे (Family Holiday), हनीमून (Honeymoon) मनाने वाले कपल्स और यहां तक कि एडवेंचर ट्रेक (Adventure Trek) के लिए भी एक पसंदीदा स्थान है. मनाली में सबके लिए कुछ न कुछ है. सिर्फ यहीं नहीं इसके आसपास के क्षेत्रों में भी लोग अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं.
ऐसी ही एक जगह है, जो मनाली से ज्यादा दूर नहीं है, ये है मनमोहक सोलंग वैली (Solang Valley). सिर्फ मनाली के आसपास ही नहीं, बल्कि सोलंग वैली (Solang Valley) को पूरे हिमाचल (Himachal Pradesh) में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. यह जगह सर्दियों में स्वर्ग में बदल जाती है. बर्फ से ढके पहाड़ बहुत खूबसूरत व्यू प्रस्तुत करते हैं. सोलंग वैली अपने स्की स्लोप्स के लिए जाती है और इसके अलावा यहां बहुत कुछ है, जिसा आनंद आप उठा सकते हैं.अगर आप अपनी अगली ट्रिप सोलंग वैली (Solang Valley Trip) के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.
सोलंग वैली हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी (Kullu Valley) में स्थित एक टूरिस्ट साइड वैली है. सोलांग घाटी मनाली के मुख्य शहर के 13 किमी दूर उत्तर पश्चिम में स्थित है और हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों (Famous Tourist Destinations in Himachal Pradesh) में से एक है. सोलंग वैली में यह घाटी ब्यास कुंड और सोलंग गांव के बीच मनाली से रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के रास्ते में पड़ती है. सोलंग घाटी को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक पसंदीदा जगह है. इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर मिनी ओपन जीपों की सवारी विशेष रूप से सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है इस दौरान स्कीइंग यहां एक लोकप्रिय खेल है. मई में जब बर्फ पिघलती है तो इस दौरान स्कीइंग जोरबिंग, पैराग्लाइडिंग और पैराशूटिंग में बदल जाती है. सोलंग घाटी की ढलान और यहां के मनमोहक व्यू हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.
सोलंग वैली का नाम यहां स्थित सोलंग गांव के नाम पर रखा गया है. इसे सोलंग नाला (Solang Nala) के नाम से भी जाना जाता है. सोलंग का मतलब पास के गांव और नाले का मतलब पानी की धारा है.
सोलंग वैली के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग हिंदी, हिमाचली और पहाड़ी भाषाएं बोलते हैं. सोलंग घाटी में चाय और मैगी ज्यादातर खाने पीने की दुकानों पर उपलब्ध है. अलग स्वाद के कारण यह यहां आने वाले पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
यहां की दुकानों पर लकड़ी के क्राफ्ट है जेवर बिकते हैं. सोलंग वैली में कमर्शियल स्कीइंग ग्राउंड की स्थापना सन् 2011 में हुई थी. यहां पर्यटकों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. यहां के ग्लेशियर और बर्फ से ढकी पहाड़ियां बहुत फेमस हैं.
सर्दियों में यहां का तापमान 5 से -15 डिग्री सेल्सियस और गर्मियों में 4 से 26 डिग्री सेल्सियस होता है.
आप मनाली से सोलंग वैली के लिए कैब कर सकते हैं. अगर आप सोलो ट्रैवल या दो लोग हैं, तो फिर बाइक अच्छी रहेगी, लेकिन बाइक तभी रेंट करें, जब आप पहाड़ों के घुमावदार रास्तों पर उसे चला सकें.
मनाली से सोलंग वैली लगभग 13 किलोमीटर है, इस बीच आप सुंदर पहाड़ों को निहार सकते हैं. मनाली से सोलंग के लिए आपको कैब आसानी से मिल जाएगी.
सोलंग घाटी को विंटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है, इसलिए दिसंबर से फरवरी यहां के खेलों का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छा समय होता है. इस दौरान आमतौर पर यहां आने वाले पर्यटक स्कीइंग, पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, याक की सवारी और जोर्बिंग कर सकते हैं.
लेकिन जब बर्फ पिघलने लगती है तब स्कीइंग नहीं करायी जाती है. सोलंग घाटी हिमाचल प्रदेश की स्कीइंग पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसलिए आप यदि विशेष रूप से स्कीइंग करने के लिए आना चाहते हैं तो दिसबंर से फरवरी के बीच आ सकते हैं. अगर आप सोलंग घाटी की पिघलती हुई बर्फ को देखना चाहते हैं तो गर्मी के महीनों में आ सकते हैं.
सोलंग वैली मनाली से 13 किमी दूर स्थित है इसलिए पर्यटकों को पहले मनाली पहुंचना पड़ता है उसके बाद वहां से विभिन्न साधनों से सोलंग वैली जाया जा सकता है.
सोलंग घाटी का नजदीकी हवाई अड्डा कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा (Kullu-Manali Airport in Bhuntar) है जो भुंतर में स्थित है और सोलंग वैली से लगभग 63 किमी दूर है. हवाई अड्डे से आप घाटी तक पहुंचने के लिए कार या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं. एयरपोर्ट से आपको सोलंग वैली पहुंचने में लगभग 2 से ढाई घंटे लगेंगे.
जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन सोलंग घाटी के लिए 175 किमी की दूरी पर स्थित है. ये यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है. यह अंबाला से 347 किमी और चंडीगढ़ से 327 किमी दूर है. यहां से भी ट्रेनें जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन आती हैं. आमतौर पर ट्रेन के माध्यम से पर्यटक यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं. हिल स्टेशन पहुंचने के बाद मनाली से सोलंग घाटी जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं.
सोलंग घाटी से मनाली की दूरी 14 किलोमीटर है. मनाली और सोलंग घाटी के बीच टैक्सी और बसें यात्रियों के लिए साल भर उपलब्ध रहती हैं. मनाली से सोलंग वैली टैक्सी का किराया 1500 और 2000 रुपये प्रति वाहन है. मनाली बस स्टैंड से सोलंग वैली के लिए निजी टैक्सी और सरकारी बसें उपलब्ध हैं. जिनके माध्यम से आप बहुत आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.
Iran Travel Blog : ईरान, जिसे पहले फारस (Persia) के नाम से जाना जाता था,… Read More
Pahalgam Travel Guide : भारत के जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम (Pahalgam) उन चंद जगहों में… Read More
Haifa Travel blog: इजरायल और ईरान युद्ध में जिस एक शहर की चर्चा सबसे ज्यादा… Read More
Jagannath Puri Temple, ओडिशा का एक ऐसा धार्मिक स्थल है जो न केवल आस्था बल्कि… Read More
उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ तक पहुँचने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु Helicopter Services… Read More
Air travel को भले ही आज सबसे सुरक्षित transport modes में गिना जाता है, लेकिन… Read More