Food Travel

महाकुंभ: श्रद्धालुओं के लिए वीवीआईपी सुरक्षा के साथ हाई-स्पीड नावें परंपरा को आधुनिकता से जोड़ेंगी

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुगम बनाने के लिए कई महीनों से तैयारियां जोरों पर हैं. मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन और नगर निकाय के सभी विभाग योगी सरकार के निर्देशानुसार दिव्य, भव्य, नए महाकुंभ को साकार करने में जुटे हैं. महाकुंभ मेला 2025 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा.

इसी कड़ी में यूपी टूरिज्म श्रद्धालुओं को खास सुविधाएं देने जा रहा है. इस महाकुंभ में पहली बार यूपी टूरिज्म स्पीड बोट की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा. श्रद्धालु त्रिवेणी बोट क्लब से संगम स्नान के लिए मिनी क्रूज या स्पीड बोट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. पर्यटन विभाग की इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आरामदायक तरीके से संगम में स्नान करा पाना है.

इस बार महाकुंभ में हाई-स्पीड बोट लाई गई हैं. ये वाटर स्पोर्ट्स बोट न सिर्फ त्रिवेणी संगम तक पहुंचने में लगने वाले समय को कम करेंगी बल्कि श्रद्धालुओं को जल भारत का अनुभव भी कराएंगी.

स्पीड बोट की उपलब्धता के कारण करीब 2 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकेंगे. इन बोट में वीवीआईपी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. स्पीड बोट में नेविगेशन मैप डिवाइस भी लगाई गई है. परंपरा को आधुनिकता से जोड़ने के लिए इस बार महाकुंभ में हाई स्पीड बोट लाई गई हैं. त्रिवेणी बोट क्लब के संचालक दीपक टंडन ने बताया कि बोट क्लब के पास फिलहाल 6 छह सीटर स्पीड बोट, 2 पैंतीस सीटर मिनी क्रूज और 2 रेस्क्यू बोट हैं. स्पीड बोट का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति या 2000 रुपये प्रति घंटा है, जबकि मिनी क्रूज का किराया 150 रुपये प्रति व्यक्ति या 5000 रुपये प्रति घंटा है. दोनों बोट को पूरे परिवार के लिए भी बुक किया जा सकता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!