Baba ka Dhaba: More than 40 lakh rupees came to Baba's account, preparing to take a new house and dhaba
Baba ka Dhaba : बाबा के खाते में आए 40 लाख से ज्यादा रुपये, नया घर और ढाबा लेने की तैयारीबाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और उन्हें सोशल मीडिया पर मशहूर करने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई अब कानून तक पहुंच गयी है, पर सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है, बाबा अब लखपति हो चुके हैं, उनके खाते में 40 लाख रुपये से ज्यादा आये हैं। गौरव ने ही बाद में बाबा का बैंक खाता भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बाबा शुक्रवार शाम तक कहते रहे थे, कि उन्हें पता नहीं है, कि उनके पास कितना पैसा आया, बाबा ने नया मकान ले लिया, अब बताया जा रहा है कि वो नया ढाबा खोलने जा रहे हैं, इसके लिये जगह भी देख ली गई है। इस मामले की जाँच चल रही है,और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यू-ट्यूबर गौरव वासन ने शुरु में सोशल मीडिया पर अपना बैंक खाता साझा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने बाबा का अकाउंट नंबर दे दिया था और जब उसमे 20 लाख से ज्यादा पैसे आए तो अकाउंट फ्रिज हो गया, जिसके बाद गौरव वासन ने कहा था कि अब बाबा की मदद करना बंद करें अब दुसरों को देखें इनकी काफी मदद हो चुकी है.
Baba ka Dhaba – बाबा ने सुनाई अपनी Love Story, फिर छा गए
यूट्यूबर ने कहा कि शुरू में उसने अपना अकाउंट नंबर और अपने पत्नी PAYTM नंबर दिया था, जिसमे से उन्होंने 2 लाख बाबा के अकाउंट में ट्रांफर कर दिए थे, हालांकि 30 से 40 हजार रुपये अब भी उनके बैंक खाते में है, ये बात मालवीय नगर थाना पुलिस की बैक खातों की जांच में सामने आई है, पुलिस जांच में पता चला है कि गौरव वासन ने कुछ समय बाद बाबा का बैंक खाता अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था.
Baba ka Dhaba : पोस्टर-बैनर से ढका ढाबा, बस नहीं दिख रहे बाबा
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने फिलहाल गौरव और बाबा के बैंक खाते को सीज किया हुआ है,क्यूंकि बाबा के बैंक खाते में कुल 40 लाख रुपये आये हैं, पुलिस ने बाबा के बैंक खाते की डिटेल खंगाल ली है, दक्षिण जिला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गौरव वासन को एक दो दिन में पूछताछ के लिये मालवीय नगर थाने बुलाया जाएगा, उनसे पूछाताछ किया जाएगा, कि शुरु में ही कांता प्रसाद का बैंक खाता और मोबाइल नंबर क्यों शेयर नहीं किए, उनके बैंक खाते में जो पैसा है, वह बाबा के खाते में क्यों ट्रांसफर नहीं किया.
Datia Travel Guide Maa Pitambara Peeth : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मां पीतांबरा… Read More
Haridwar Travel Guide : अगर आप हरिद्वार घूमने की योजना बना रहे हैं, तो हम… Read More
ठंड के मौसम में स्किन और बालों पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता है। Dermatologists का… Read More
जब भी भारत में snowfall देखने की बात आती है, ज़्यादातर लोगों के दिमाग में… Read More
कांचीपुरम के प्रसिद्ध एकाम्बरणाथर मंदिर में आज 17 साल बाद महाकुंभाभिषेक की पवित्र परंपरा सम्पन्न… Read More
2025 भारतीय यात्रियों के लिए सिर्फ vacation planning का साल नहीं था, बल्कि यह meaningful… Read More