Honeymoon TourInteresting Travel FactsTravel Tips and Tricks

Couple Holiday Tips : कपल हॉलिडे Plan करते समय अपनाएं ये टिप्स, वेकेशन पर नहीं होगी लड़ाई

Couple Holiday Tips : अपने पार्टनर के साथ समय बिताना हर किसी को पसंद होता है. इसलिए, अक्सर कपल एक साथ घूमने जाने का प्लान करते हैं, ताकि वे अपने हॉलिडे को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें. लेकिन कई बार सफर कपल्स के लिए टेशन भी बन जाता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे अपने हॉलिडे को सही तरह से प्लॉन नहीं करते हैं. ऐसे में उन्हें छुट्टियों में सिर्फ और सिर्फ तनाव ही होता है. इतना ही नहीं, हॉलिडे में आने वाली दिक्कतों के कारण उनके बीच भी झगड़े होने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हॉलिडे की प्लानिंग पहले से ही कर लें। कपल हॉलिडे प्लॉन करते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है.तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको बेहतर तरीके से कपल हॉलिडे प्लॉन करने में मदद करेंगे…

Honeymoon Destinations in kerala : केरल में ये हनीमून डेस्टिनेशन हैं सबकी पसंद

ऑफिस की छुट्टियों पर दें ध्यान || Pay attention to office holidays

अगर आपने अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे पर जाने का मन बनाया है तो सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आप दोनों को एक ही समय पर ऑफिस से छुट्टी कब मिल सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप सरप्राइज हॉलिडे प्लॉन करने की जगह पहले अपने पार्टनर से बात करें। इससे आप मिलकर ऐसे समय बाहर घूमने जा पाएंगे, जब आप दोनों को ही ऑफिस या काम की कोई टेंशन नहीं होगी.

टूरिस्ट प्लेस चुने || choose tourist place

भारत और भारत से बाहर ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ काफी एन्जॉय कर सकते हैं। लेकिन फिर भी हर प्लेस हर किसी को पसंद नहीं आता है. इसलिए, जब भी आप हॉलिडे प्लॉन करते हैं तो जगह का चयन सोच-समझकर करना चाहिए. आप किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां पर आप दोनों की ही पसंद का कुछ ना कुछ हो. अगर आपको एडवेंचर्स एक्टिविटी करना अच्छा लगता है और आपके पार्टनर को समुद्र के किनारे आराम करना. तो जगह ऐसी होनी चाहिए, जिसमें ये दोनों ही चीजें आप कर सकते हों.

Is Pattaya Good for Honeymoon : हनीमून के लिए कैसा है पटाया? जान लें यहां के Best Destinations

जिस जगह जाना है वहां के बारें में रिचर्स करें || Research the places you want to visit

एक बार जगह का सलेक्शन करने के बाद उस हॉलिडे प्लेस से जुड़ी पूरी रिसर्च आपको कर लेनी चाहिए. उस जगह का मौसम कैसा है और आप वहां पर कहां-कहां घूम सकते हैं. इसके अलावा, आप जिस जगह रूकने वाले हैं, वह सिटी के सेंटर से कितनी दूर है. इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि बाद में आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने में ही काफी सारा समय बर्बाद ना करना पड़ें.

ऑनलाइन बुकिंग करें || book online

अगर आप अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे को तनावपूर्ण नहीं बनाना चाहती हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप सारी चीजों की बुकिंग पहले ऑनलाइन ही कर लें. मसलन, अपनी फ्लाइट से लेकर होटल को पहले से ही बुक कर लें. इतना ही नहीं, जब आप बुकिंग करें तो उसके ऑनलाइन रिव्यू व रिटर्न पॉलिसी के बारे में भी जान लें. जब आपने पहले से ही सारी तैयारी कर ली होगी तो हॉलिडे प्लेस पर आप बिना किसी परेशानी के आराम से टाइम स्पेंड कर पाएंगी.

पार्टनर की लें मदद || Take help from partner

जब कहीं बाहर घूमने जाना होता है तो पहले बहुत सी तैयारी करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर की मदद लेती हैं तो इससे ट्रेवलिंग करना काफी आसान हो जाता है. बेहतर होगा कि आप सारा भार अपने ऊपर न लें. अपने पार्टनर से कहें कि हॉलिडे प्लॉनिंग में वह भी आपकी मदद करवाए. होटल से जुड़ी रिसर्च आप कर सकती हैं, वहीं हॉलिडे प्लेस पर घूमने की जगहों के बारे में रिसर्च वह कर सकते हैं.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!