Null Stern hotel Switzerland
Null Stern hotel Switzerland : आप सभी ने कई अलग-अलग आलीशान और चमचमाती इमारत वाले होटल्स देखे होंगे और कई बार इनमें से कुछ में ठहरने का भी मजा लिया होगा लेकिन जरा सोचिए क्या बिना छत, दीवार और बाथरूम के कोई होटल हो सकता है?
जी हां, विश्व में एक ऐसा होटल मौजूद है जिसमें न तो छत है और न ही दीवार और बाथरूम. इसके बावजूद भी यह होटल दुनियाभर के पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा बन गया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं.
यहां है बिना दीवार और छत वाला होटल || Here is a hotel without walls and roof
दुनिया का यह अनोखा होटल धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले देश स्विट्जरलैंड स्थित गोब्सी नामक पर्वत पर निर्मित है और इसका नाम नल स्टर्न (Null Stern) है. पर्वत शिखर पर मौजूद इस होटल के फर्श का निर्माण टाइल्स से किया गया है.और एक बिस्तर को काफी आकर्षक और सुन्दर तरीके से सजाया गया है.
बिना छत और दीवार वाले नल स्टर्न होटल को हाल ही में कुछ दिन पहले खोला गया है ताकि पर्यटक खुले आसमान और तारों के बीच एक अच्छी रात गुजार सकें और उस पल को यादगार बना सके.
रूम सर्विस और टीवी की है सुविधा
टूरिस्ट के बीच आकर्षण का केंद्र बने इस होटल में रूम सर्विस के साथ-साथ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लिए टीवी की सुविधा दी गई है. हालांकि, इस होटल में बाथरूम की सुविधा नहीं है. ऐसे में होटल में रुकने वाले पर्यटकों को 4-5 मिनट पैदल चलकर कुछ दूर जाना पड़ता है. इन सबके बाद भी टूरिस्ट के बीच यह काफी फेमस हो रहा है.
होटल का कितना है किराया || how much is the hotel rent
इस होटल के एक रात के किराए की बात करें तो तकरीबन 15 हजार रुपये है. वहीं कुछ लोगों के अनुसार यहां एक रात ठहरने का किराया 20 हजार के आसपास है. इसके अलावा यहां अपनी-अपनी बारी के लिए तकरीबन 9 हजार से अधिक सैलानी इंतजार कर रहे हैं.
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More
Ghaziabad History and Facts : इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद के बारे में सम्पूर्ण… Read More