Why Indian like to visit Thailand? : आखिर थाईलैंड क्यों है भारतीयों की पहली पसंद? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में...
Why Indian like to visit Thailand? : विदेश यात्रा की बात की जाए, तो थाईलैंड भारतीयों की पहली पसंद के तौर पर दिखाई देता है. ऐसा क्या है इस देश में? ज्यादातर भारतीय थाईलैंड के 4 देशों फुकेट, काराबी, पटाया और बैंकॉक की यात्रा करते हैं. इन शहरों की चमक-धमक भारतीयों को सालों से दीवाना बनाए हुए हैं. भारतीयों के थाईलैंड जाने के पीछे और भी कई वजहें हैं. ढेरों भारतीय थाईलैंड क्यों जाते हैं? इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे.
थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां कम बजट में जाया जा सकता है. इस वजह से भारतीयों द्वारा इस देश को पसंद किया जाता है. आप जिस बजट में शायद भारत के गोवा, केरल या कश्मीर को घूमें, उतने में ही आप थाईलैंड घूम सकते हैं. अब ऐसे में भला कौन थाईलैंड नहीं जाना चाहेगा. यह एक फेमस हनीमून डेस्टिनेशन भी है. थाईलैंड में परोसे जाने वाले विदेशी फूड भी भारतीयों को खूब भाते हैं.
थाईलैंड, केरल और गोवा के लैंडस्केप में काफी समानताएं हैं. खूबसूरत बीच, शॉपिंग सेंटर और तरह-तरह के लोकल फूड आदि कई भारतीयों को आकर्षित करते हैं. थाईलैंड में कैनोइंग, कयाकिंग, बाइकिंग, डाइविंग इत्यादि जैसे मजे भी करने को मिलते हैं.
शैलेष कुमार सिंह बताते हैं कि भारतीय लोग इतनी बड़ी संख्या में थाईलैंड क्यों आते हैं. 2019 में करीब 2 मिलियन भारतीय थाईलैंड आए थे और 2020 में करीब करीब 5 मिलियन भारतीय लोगों का आने का अनुमान था. हालांकि करोना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.
भारत में मिडिल क्लास भारतीय फैमली धीरे-धीरे संपन्न हो रही है. उनके पास अब इतना धन आ चुका है कि वह अपनी और अपने परिवार की ख़ुशी के लिए 1 -2 लाख खर्च कर भी दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता है. भारत के लगभग सभी बड़े शहरों से सीधी उड़ान थाईलैंड के लिए है. थाई सरकार ने टूरिज्म को बढावा देने की लिए Visa on arrival की छूट दे रखी है. टूरिस्ट वीजा भी आप को आसानी से मिल जाता है. पेरिस और लन्दन को पीछे छोड़ कर बैंकाक सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने वाला शहर बना है.
थाईलैंड अपने साफ सुथरे, सस्ते होटल्स और पूरी तरह से सिस्टमैटिक टूर प्रोग्राम के लिए फेमस है. थाईलैंड अपने टूरिस्ट स्थलों और टूरिस्टों का बहुत अच्छे से रख रखाव और ख्याल रखता है. थाईलैंड अपने आयुर्वेदिक मसाज के लिए विश्वप्रसिद है ना की हैप्पी एंडिंग मसाज के लिए. थाईलैंड के खूबसूरत मंदिर, शॉपिंग मॉल्स, खूबसूरत बीच ( Beach) भी भारतीयों को अपनी और आकर्षित करती है. अगर आप थाईलैंड को यूरोप से तुलना करे तो यह बहुत सी सस्ता है. आप 5 से 6 हजार थाई बाथ (Thailand Currecy) में 1 हफ्ते का बैंकाक-पटाया का टूर पैकेज ले सकते हैं. सेक्स के दीवानों के लिए यह जगह पैराडाइज जैसे है. सेक्स वर्कर यहां आसानी से मिल जाते हैं.
शैल जी कहते हैं- थाईलैंड में स्वर्गीय आनंद मिलता है.
शिवरामकृष्ण शर्मा जी कहते हैं- फुलबॉडी मसाज करवाने के लिए थाईलैंड जाते हैं भारतीय.
मनोज कुमार श्रीवास्तव कहते हैं -मौज-मस्ती करने, ब्यूटी पार्लर में महिला से मालिश कराने के लिए भारतीय थाईलैंड जाते हैं.
दीपक राय दीक्षित जी कहते हैं-क्योंकि वह बाक़ी देशों के मुक़ाबले काफी सस्ता है, इसलिए लोग यहां जाते हैं.
नई दिल्ली. Moringa यानी सहजन का पेड़ भारतीय रसोई में सालों से इस्तेमाल होता आ… Read More
10 Best Places To Visit In Jorhat : हम आपको जोरहाट में घूमने के लिए… Read More
दक्षिण भारत की कुछ road trips उतनी timeless होती हैं जितनी Bengaluru to Mysore drive।… Read More
Karthigai Deepam 2025 का पवित्र उत्सव आज तिरुवन्नमलाई में धूमधाम से मनाया जा रहा है।… Read More
सामंथा और राज का प्राचीन योगिक विवाह Bhuta Shuddhi Vivaha: जानिए इसका महत्व, पंच तत्वों… Read More
Noida Jungle Trail : नोएडा के सेक्टर 94, महामाया फ्लाईओवर के पास, एक शानदार प्रोजेक्ट… Read More