Lifestyle

क्या मच्छरों के कारण मानसून में घर में रहना मुश्किल हो रहा है? अपनाएं ये घरेलू उपाय

बरसात के मौसम में अक्सर mosquitoes का आतंक बढ़ जाता है, जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. अगर आप भी मच्छरों से होने वाली इन गंभीर और जानलेवा बीमारियों से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपको हमारी दादी-नानी द्वारा बताए गए कुछ घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाना चाहिए. अब आपको मच्छरों को भगाने के लिए बाजार से महंगे उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

तुलसी और लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं || You can plant basil and lemongrass plant

मच्छरों के हमले से खुद को बचाने के लिए आप तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. जिस जगह पर तुलसी का पौधा लगा होता है, मच्छर उसके आस-पास फटकने से बचते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेमनग्रास भी मच्छरों को भगाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप अपने घर पर लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं.

नीम-लौंग का तेल || Neem-clove oil

घर के हर कोने में नीम के तेल का छिड़काव करें. इस तरीके की मदद से मच्छरों को घर के किसी भी कोने में छिपने का मौका नहीं मिलेगा. लौंग भी मच्छरों को भगाने में कारगर साबित हो सकती है. इसके लिए आप अपने घर में लौंग के तेल का छिड़काव कर सकते हैं.

खीरे का जूस || Cucumber juice

सबसे पहले खीरे के स्लाइस को पानी में डालकर फ्रिज में रख दें. अब इस पानी को किसी स्प्रे बोतल में भर लें। खीरे का जूस मच्छरों को भगाने में कारगर साबित हो सकता है.

लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं || You can use garlic

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मच्छरों को लहसुन की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है. आपको लहसुन की कुछ कलियां काटकर घर के कोनों में रखनी हैं. लहसुन की तेज गंध से मच्छर आपका घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे.

Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!