Jawan Shooting location
Jawan Shooting location : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान (Jawan)’ सिनेमा हॉल में धमाल मचा रही है . फिल्म ने पहले ही दिन बुलेट से भी तेज कमाई कर अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ नयनतारा (Nayantara), विजय सेतुपति जैसे नामचीन साउथ कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इंडिया से लेकर दुबई तक कई जगह पर Shahrukh Khan की इस फिल्म की शूटिंग हुई है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग की गई है. फिल्म की शूटिंग औरंगाबाद के बिडकीन में स्थित MIDC में हुई है, जिसके लिए 15 दिनों का शेड्यूल बनाया गया था. शूटिंग के लिए शाहरुख खान और एटली 60 लोगों की यूनिट के साथ औरंगाबाद गए थे. और लगातार 10 दिन चल रहे इस शूटिंग में लगभग 10 मिनट का एडवेंचर एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है.
Gadar-2 Shooting location : सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ की यहां हुई शूटिंग
मुंबई और पुणे || Mumbai and Pune
औरंगाबाद के साथ साथ महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में भी जवान की शूटिंग की गई है. जवान की आखिरी शेड्यूल के दौरान शाहरुख खान की कार को मुंबई के बांद्रा स्थित एंड्रू कॉलेज के बाहर स्पॉट किया गया था. बांद्रा के अलावा मुंबई के कई स्टूडियो में और पुणे में इस फिल्म का कुछ हिस्सा फिल्माया गया है.
चेन्नई-हैदराबाद || Chennai-Hyderabad
एटली ने जवान का एक बड़ा हिस्सा साउथ में शूट किया है. जवान से पहले भी इस मशहूर निर्देशक ने कई तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है, यही वजह है कि उन्होंने चेन्नई और हैदराबाद में शाहरुख खान के साथ कई दिलचस्प सीन फिल्माए हैं.
राजस्थान || Rajasthan
जवान की टीम ने राजस्थान में भी 20 दिन बिताए हैं. कड़ी सिक्योरिटी के साथ शाहरुख खान और नयनतारा ने राजस्थान में इस फिल्म की शूटिंग की है.
दुबई || Dubai
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान के एक गाने की शूटिंग दुबई में की गई है. ये गाना फैंस के लिए सरप्राइज होगा. एक छोटे 6 दिन के शेड्यूल में इस गाने की शूटिंग की गई है.
Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More
Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More
Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More
Republic Day 2026 : 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति… Read More
Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More