Lifestyle

Rose Day 2024 : रोज डे पर गुलाब से करें ये तीन काम रिश्ते में कभी नहीं आएगी दरार

Rose Day 2024 :  7 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को Rose Day के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. रिलेशनशिप वालों से लेकर मैरिड कपल्स तक इस दिन को अपने-अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करना नहीं भूलते हैं. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी इस दिन से जुड़े कुछ उपाय बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से आपके रिश्ते में प्यार और भी बढ़ सकता है.

वैलेंटाइन डे वाले दिन 5 गुलाब के फूल लें. इसके बाद उन गुलाबों को गंगाजल में रखें और वैलेंटाइन डे के अगले दिन उन्हें शिवलिंग पर चढ़ा आएं. ऐसा करने से आपको मनचाहा पार्टनर मिलेगा. वैवाहिक जीवन में मधुरता आने लगेगी. रिश्तों में तनाव नहीं रहेगा. अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गुलाब देने के अलावा गुलाब से इस लेख में बताए हुए ये तीन काम कर सकते हैं और अपने रिश्ते में प्यार बढ़ा सकते हैं.

Valentine’s Day 2024 : नोएडा में अपने पार्टनर के साथ कहां बिताएं वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन के दिन करें गुलाब के उपाय || Do rose remedies on Valentine’s day

वैलेंटाइन डे वाले दिन गुलाब का एक फूल लें और अपने पार्टनर या जीवनसाथी के साथ उसे हनुमान जी को अर्पित करें. इसके बाद उस गुलाब के फूल को बेडरूम में या बेडरूम की अलमारी में रखें. ऐसा करने से आपका रिश्ता बेहतर होगा, आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, आपसी तालमेल बढ़ने लगेगा.

अगर आपका आए दिन आपके पार्टनर या जीवनसाथी से झगड़ा होता रहता है या फिर आप आपके रिश्ते में खटास आने लगी है तो वैलेंटाइन डे वाले दिन एक गुलाब लें और उसे अपने पार्टनर ईवा अपने ऊपर से उतार लें. फिर उसे जलाएं और उसकी राख को किसी पेड़ की मिट्टी में गाढ़ आएं. ऐसा करने से आपके रिश्ते को लगी नजर दूर होगी. आपके रिश्ते में मौजूद नकारात्मकता भी नष्ट हो जाएगी. इसके अलावा, आप चाहें तो गुलाब को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु या भगवान शिव एवं माता पार्वती के चरणों में भी अर्पित कर सकते हैं. उनकी कृपा से आपका रिश्ता बेहतर होगा.

Valentine’s Day 2024 Gifts : वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी न दें पार्टनर को ये गिफ्ट, टूट सकता है रिश्ता

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!