Youtuber Elvish Yadav
YouTuber Elvish Yadav : यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. नोएडा पुलिस ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के खिलाफ ये कार्रवाई सांप के जहर की तस्करी के मामले में की है. बता दें मामले में पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की थी. आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एल्विश यादव के बारे में सबकुछ…
आपको बता दें कि बीते साल की 3 नवंबर को, सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बरामद किया गया था. सांप के जहर की शीशियां भी बरामद हुई थी. एल्विश यादव ने दावा किया था कि वह पार्टी में मौजूद नहीं थे.
Beghum Samru Story : चांदनी चौक की वो तवायफ, जो बन गई भारत की पहली कैथोलिक महारानी
इनका जन्म 14 सितंबर 1997 को गुड़गांव, हरियाणा में हुआ है जो लगभग दिल्ली (Delhi) से सटा हुआ है तो 2023 के हिसाब से इनकी आयु 26 वर्ष है. इन्होंने स्कूल की पढ़ाई गुडगांव में ही रहते हुए पूरा किया जिसमें इसके स्कूल का नाम एमिटी इंटरनेशनल स्कूल है. उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए इन्होंने डीयू हंसराज कॉलेज, दिल्ली से बीकॉम की डिग्री हासिल की तो इस तरह से एल्विस यादव ने अपने करियर में पढ़ाई का भी काफी महत्व रखा है.
एल्विश का इनका परिवार समानत: हिंदू धर्म से संबंधित रखता है जिसमें इसके पिता जी का नाम राम अवतार यादव है जो अभी फिलहाल एक लेक्चरर हैं.उसके बाद इसकी माता जी का नाम सुषमा यादव है जो एक गृहिणी है और सभी अभी एक साथ रहते हैं और इनका होमटाउन फिलहाल अभी गुड़गांव, हरियाणा ही है.
इन्होंने अपना करियर भारत के सबसे बड़े कॉमेडी यूट्यूबर आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल और अमित बढ़ाना यह पहले से ही फेमस यूट्यूबर रहे हैं तो इसी को देखकर एल्विश यादव ने भी यूट्यूब पर आने का फैसला लिया. लेकिन इन्होंने पहले 2015-16 में इंस्टाग्राम (Instagram) पर Prank वीडियो डालते थे और कुछ समय बाद इन्होंने अपना फ्रैंक वीडियो फेसबुक (Facebook) पर भी अपलोड करना स्टार्ट किया लेकिन उतना अच्छा रिस्पांस नहीं देखने को मिला फिर 2016 में इनको यूट्यूब (Youtuber) का आईडिया आया. एल्विश यादव ने अपना कैरियर 2016 में ही स्टार्ट कर दिया था और छोटे छोटे-मोटे कॉमेडी और प्रैंक वीडियो डालने लगे थे तो थोड़ा थोड़ा रिस्पांस देखने को मिल रहा था.
फिर 2017 में चैंपियन ट्रॉफी के समय इन्होंने इंडिया Vs पाकिस्तान पर वीडियो बना दिया जो कि देसी भाषा में बनाई थी यह विडियो उस समय काफी ज्यादा वायरल हो गई तो इस तरह से इनका पापुलैरिटी बढ़ते गया. आगे चलकर एल्विश यादव ने बहुत सारे टीम के साथ काम करना चालू कर दिया अपने वीडियो में लोगों को लेने लगे जिसमें इसके तीन-चार फ्रेंड एकदम करीबी दोस्त है. जो लगभग सभी वीडियो (Video) में देखे जाते हैं इनके चैनल में अभी देखे तो लगभग सभी वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज है जिसमें इसके सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो (Popular Video) सारे स्कूल लाइफ (School Life) वाले वीडियो.
इनके सभी भाई और बहन वाले वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यूज देखने को मिलता एल्विश यादव के यूट्यूब पर इनके सबसे बड़े साथी अवनीश सिंह, कीर्ति सिंहा और हनी शर्मा थे. जो कि लगभग सभी वीडियो (Video) में इनके साथ में देखे जाते हैं इतना बड़ा चैनल खड़ा करने का हाथ भी इन्हीं दोस्तों का जाता है तो इस तरह से इनका यूट्यूब करियर रहा है.
एल्विश यादव
कीर्ति मेहरा
कटारिया
लक्ष्य कौशिक
अर्चित कौशिक
समीर मूंगा
अनूप चहल
बलराम सिरोही
गोल्डी परी राजपूत
हिमांशी चौधरी
आलिया वर्मा
हर्षिता गोयल
हमारे भारत देश की सबसे बड़ी खासियत और सबसे बड़ी रोचकता यह रहती है की कोई भी पॉपुलर हो जाता है तो लोगों के मन में उनके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के बारे में जानने की काफी उत्सुकता रहती है. तो ऐसा ही एल्विश यादव के बारे में भी हो रहा है तो फिर हाल अभी Elvish Yadav का गर्लफ्रेंड उनके साथ में ही काम करने वाली एक कास्ट ही है. जिसका नाम कीर्ति मेहरा (Kriti Mehra) थी. बाद में इन दोनों का ब्रेकप हो गया.
एल्विश यादव की पापुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है तो फिर हाल अभी इनके फेसबुक में 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और वहीं इनके इंस्टाग्राम (Instagram) में 16.2 मिलियन हैं. Elvish आजकल ट्विटर (Twitter) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और जो गलत है उनको गलत बोलते हैं. इनके यूट्यूब चैनल (Youtuber Channel) पर 16 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
एल्विश भारत के काफी ज्यादा पॉपुलर यूट्यूबर में से एक है तो इनका एक मेन चैनल के अलावा इनका एक बलोग चैनल भी है जिसमें यह ज्यादातर रोस्टिंग वीडियो (Roast Video) डालते हैं तो इसमें भी इनके अच्छे खासे फॉलोअर्स देखने को मिलता है. यूट्यूबर पर उनके 16 मिलियन फ़ॉलोअर हैं.
इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि इन्होंने इतनी कम उम्र में सफलता हासिल की है क्योंकि इतनी उम्र में तो लोग पढ़ाई करते रहते हैं जो कि एक सही बात है. इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि जब एल्विश यादव को लोग जानने लगे थे तो अपने पापा के साथ एक शादी फंक्शन में गए हुए थे तो उनके पापा जी ने देखा कि वहां के दूल्हे से ज्यादा लोग एल्विश यादव के साथ फोटो खिंचवा रहे थे तो उनके पापा जी को लग गया कि मेरा बेटा तो कुछ कर रहा है. एल्विश यादव आजकल ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और देश के साथ खड़े हुए हैं जो भी गलत बोलते हैं उनको जवाब देने से पीछे नहीं हटते.
एल्विश यादव पढ़ाई में काफी होशियार बच्चे थे इन्होंने 12th क्लास में 94 परसेंट मार्क्स लेकर आए थे.
इनकी और रोचक बात करें तो एल्विश यादव यूट्यूब (Youtuber) देख कर ही अपना करियर स्टार्ट किया था और भारत के कॉमेडी वाइंस बनाने वाले यूट्यूबर (Youtuber) आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल अमित बढ़ाना से प्रेरणा लेकर अपना करियर स्टार्ट किया और सफल भी हुए.
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More
Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More
jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More
Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More
Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More
Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More