Teerth Yatra

Bageshwar dham ka Station Kya Hai : बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन उतरना पड़ता है

Bageshwar dham ka station kya hai : बागेश्वर धाम सरकार भारत देश के राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक छोटे से गढ़ा गांव में स्थित है. यह मंदिर नजदीकी प्रमुख शहर छतरपुर से तकरीबन 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

आप अपने यहां से इस गांव को विजिट करेंगे तो वहीं पर हनुमान जी के महाराज बालाजी के रूप का दर्शन कर पाएंगे. यहां पर लोगों की समस्याओं को धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी द्वारा सुना एवं उनके समाधान भी किया जाता है. लोग यहां पर काफी दूर-दूर से अधिक संख्या में आया करते हैं. बागेश्वर धाम सरकार कुछ दिनों से काफी चर्चित भी हो गया है.

इस आर्टिकल में आपको बताएंगे “बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?. बागेश्वर धाम भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक हिन्दू मंदिर है, जो हनुमान जी एवं भगवान भोलेनाथ को समर्पित है.

छतरपुर जिले में स्थित धाम भारत के एक ऐतिहासिक शहर खजुराहो से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. चलिए अब मध्य प्रदेश के एक फेमस हिन्दू तीर्थस्थल बागेश्वर धाम पहुंचे के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना (Bageshwar Dham Jane ke liye kaun sa station utarna hai) है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.

Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham Controversy : बागेश्वर धाम क्यों है विवादों में? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर क्यों उठे सवाल?

बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन उतरना पड़ता है || Which stations do we have to get down to go to Bageshwar Dham?

बागेश्वर धाम छतरपुर कैसे पहुंचें || How To Visit Shri Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम छतरपुर के नजदीक में रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध है. रेलवे स्टेशन यहां से नजदीक है लेकिन एयरपोर्ट थोड़ा दूरी पर है.

आइए जानते हैं कि बागेश्वर धाम जाने के लिए किस ट्रेन स्टेशन उतरना सही रहेगा? (Bageshwar Dham Jane ke liye kis station utarna sahi rahega) बागेश्वर धाम का नजदीकी रेलवे स्टेशन (Bageshwar dham najdik railway station) कौन सा है?

बागेश्वर धाम किस रेलवे स्टेशन (Bageshwar dham nearest railway station) से नजदीक है?

Bageshwar Dham Yantra-Laxmi Yantram : बागेश्वर धाम यंत्र और लक्ष्मी यंत्र क्या है, कैसे पा सकते हैं भक्त

ट्रेन से बागेश्वर धाम कैसे जाएं || How To Reach Bageshwar Dham Mandir By Train

बागेश्वर धाम का सबसे नजदीकी और बड़ा रेलवे स्टेशन छतरपुर रेलवे स्टेशन है. छतरपुर रेलवे स्टेशन की धाम से दूरी 30 किलोमीटर के आसपास की है. इसके अलावा खजुराहो रेलवे स्टेशन भी यहां से 40 किलोमीटर दूर है.

खजुराहो से रेलवे मार्ग द्वारा जुड़े शहरों के नाम आप यहां पर देख सकते हैं. करनाल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पानीपत, फरीदाबाद, आगरा, मथुरा, नई दिल्ली, ग्वालियर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, प्रयागराज, उज्जैन, इंदौर, बरौनी, दानापुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, मुंबई, भोपाल और जयपुर आदि के साथ-साथ मध्य प्रदेश के बहुत सारे शहरों से जुड़ा हुआ है.

खजुराहो रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर जबलपुर से रेलवे मार्ग द्वारा नहीं जुड़ा हुआ है.

अगर खजुराहो के लिए आपको अपने शहर से ट्रेन की सुविधा ना मिले, तो आप कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, ग्वालियर जंक्शन या फिर भोपाल जंक्शन के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं, जहां से खजुराहो शहर की दूरी करीब 240, 275, 280 और 365 किलोमीटर है.

फ्लाइट से बागेश्वर धाम कैसे जाएं  || How To Reach Bageshwar Dham Chhatarpur By Flight

बागेश्वर धाम के करीब हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से सिर्फ सड़क मार्ग के द्वारा ही बागेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है.

बागेश्वर धाम के नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट है. खजुराहो एयरपोर्ट आने के लिए आप दिल्ली जैसे कुछ शहरों से फ्लाइट पकड़कर खजुराहो एयरपोर्ट आसानी से पहुंच सकते हैं.

खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां पर मिलने वाले स्थानीय परिवहन जैसे – टैक्सी, ऑटो आदि की सहायता से आप बागेश्वर धाम आसानी से पहुंच सकते हैं.

बस से बागेश्वर धाम कैसे जाएं || How To Reach Bageshwar Dham, MP By Bus

बागेश्वर धाम सरकार एक छोटे-से गांव में स्थित है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के भी सभी शहरों से बस द्वारा बागेश्वर धाम नहीं पहुंचा जा सकता है, लेकिन बागेश्वर धाम जिस छतरपुर शहर में स्थित है वहां के लिए या फिर नजदीकी शहर खजुराहों के लिए आपको बसें मिलती रहती हैं.

देश के लगभग सभी शहरों से यहां बस के जरिए पहुंचा जा सकता है.

आप खजुराहो या छतरपुर से ऑटो, टैक्सी लेकर धाम तक जा सकते हैं.

Recent Posts

Basant Panchami 2026 : सरस्वती पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और महत्व

Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More

1 day ago

Jhansi City in Uttar Pradesh : झांसी शहर में कहां कहां घूमें? कितना होता है खर्च? पूरी जानकारी

Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More

2 days ago

Jain Temple Sonagiri Datia : मध्य प्रदेश के पवित्र जैन तीर्थ स्थल की सम्पूर्ण जानकारी

jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More

4 days ago

Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी आस्था की विरासत

Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More

5 days ago

Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : वीरांगना लक्ष्मीबाई का शाही महल, जहां इतिहास आज भी सांस लेता है

Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More

1 week ago

Raja Gangadhar Rao ki Chatri, Jhansi: इतिहास, घूमने का सही समय और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More

1 week ago