Best Budget Hotels in Haridwar: पॉकेट-फ्रेंडली होटल्स हर की पौड़ी के पास
Best Budget Hotels in Haridwar :दोस्तों नमस्कार, अगर आप Haridwar घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, और सोच रहे हैं कि सस्ता, साफ-सुथरा और बढ़िया लोकेशन वाला होटल कहां मिले, तो ये वीडियो आपके लिए बहुत काम का होने वाला है.
आज हम आपको बताएंगे, Haridwar के कुछ ऐसे Best Budget Hotels, जो आपकी पॉकेट पर भी फिट बैठेंगे, जिनका इंटीरियर और कंफर्ट लेवल भी काफी अच्छा है, और सबसे खास बात — हर की पौड़ी और मार्केट इनसे बिल्कुल पास है.
ध्यान रहे दोस्तों — बताए गए प्राइस नॉन-सीजन के हैं, चारधाम यात्रा के दौरान लागू नहीं होंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं.
Hotel Trishul, Haridwar
सबसे पहले बात करते हैं होटल त्रिशूल की. (ये एक बजट फ्रेंडली होटल है और यहां का स्टाफ काफी फ्रेंडली और को-ऑपरेटिव है). हरिद्वार रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी है सिर्फ सात सौ पचास मीटर.
अगर आप नॉन-सीजन में आते हैं तो यहां आपको डीलक्स रूम लगभग एक हजार रुपए पर डे और स्टैंडर्ड रूम करीब सात सौ रुपए में मिल जाता है.
Hotel Lajja Palace, Haridwar
नंबर दो पर है Hotel Lajja Palace. ये होटल रेलवे स्टेशन और बस अड्डे — दोनों के काफी पास है।
यहां आपको नॉन-सीजन में एक अच्छा कम्फर्टेबल रूम लगभग बारह सौ रुपए में मिल जाता है. फैमिली स्टे के लिए ये भी एक अच्छा ऑप्शन है.
Namah Inn,Haridwar
तीसरे नंबर पर है नमय इन. ये होटल हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सिर्फ पांच सौ मीटर की दूरी पर है. यहां का इंटीरियर बेहद शानदार है और अगर आप थोड़ा लग्ज़री फील चाहते हैं तो ये होटल आपको जरूर पसंद आएगा. नॉन-सीजन में यहां एक रूम लगभग पंद्रह सौ रुपए में मिल जाता है.
Datt Guest House,Haridwar
अब आपको लेकर चलते हैं एक शांत और धार्मिक माहौल वाली जगह पर — श्री दत्त अतिथि गृह. इस गेस्ट हाउस के अंदर एक मंदिर और एक खुला आंगन है, जहां बैठकर आपको काफी सुकून मिलेगा.
नॉन-सीजन में यहां तीन bed वाला रूम आपको आठ सौ रुपए और डबल bed रूम बारह सौ रुपए में मिल जाता है.
Bhargav Ashram, Haridwar
श्री दत्त अतिथि गृह के बिल्कुल पास ही है भार्गव आश्रम. ये भी एक अच्छा, शांत और बजट-फ्रेंडली स्टे है. नॉन-सीजन में यहां रूम्स आपको आठ सौ से बारह सौ रुपए में मिल जाते हैं.
अब बात करते हैं एक और खास जगह की. अगर आप चाहते हैं गंगा किनारे रुकना, वो भी प्राइवेट घाट के साथ, तो आपको जाना चाहिए मिश्रा भवन पर. ये स्थित है जोधामल रोड पर.
ये एक खूबसूरत हैरिटेज भवन है. नॉन-सीजन में यहां छे बेड वाला कमरा करीब बारह सौ रुपए में मिल जाता है.
और दोस्तों सबसे ज़रूरी बात, ये सभी स्पेशल प्राइस आपको तभी मिलेंगे, जब आप Travel Junoon को फॉलो करेंगे.
धन्यवाद

