Teerth Yatra

Kotwal in Morena – कहां है वह जगह, जहां कुंती ने बहाया था कर्ण को!

Kotwal in Morena – महाभारत से हम सभी परिचित हैं. महाभारत की साज़िशों से, युद्ध की रणनीति से, छल से… हम सभी महाभारत काल से जुड़ी जगहों को देखना समझना भी चाहते हैं. कई लोग अक्सर ही ये सवाल करते हैं कि महाभारत काल की वह जगह आखिर कहां पर है जहां कुंती ने कर्ण को जन्म दिया था. साथ ही, लोग वह जगह भी जान लेना चाहते हैं जहां पर कुंती ने कर्ण को बहाया था. आज इस आर्टिकल में हम आपको वह जगह तो बताएंगे ही जहां पर कुंती ने कर्ण को जन्मा था. इसके साथ ही, आपको वह जगह दिखाएंगे जहां पर कुंती ने कर्ण को पानी में बहाया था.

ये जगह है मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित कुतवार ( Kutwar in Morena ). कुतवार ( Kutwar ) को प्राचीनकाल में कुंतलपुर ( Kuntalpur ) के नाम से भी जाना जाता था. आज इसे कोतवाल ( Kotwal in Morena ) भी कहते हैं. यह जगह पांडवों की ननिहाल है. यहां पर हरसिद्धी माता का मंदिर ( Harsiddhi Mata Mandir ) है. यह मंदिर भी महाभारत काल का है. कुतवार में आसन नदी बहती है और इसी आसन नदी के किनारे पर एक जगह है कुंती मंदिर ( Kunti Mandir in Kotwal ).

कहा जाता है कि द्वापरयुग में एक समय ऋषि दुर्वासा यहां चातुर्मास करने आए थे. दुर्वासा ऋषि के चातुर्मास के दौरान कुंती ने उनकी सेवा की थी. जब ऋषि दुर्वासा यहां से जाने लगे, तब उन्होंने सोचा कि कुंती को क्या वरदान दिया जाए. वह कुंती की सेवाभक्ति से बेहद प्रसन्न थे.

दुर्वासा ऋषि ने अपने ज्ञान के प्रताप से भविष्य की ओर दृष्टि की, तो उन्हें आने वाले समय का बोध हो गया. तत्पश्चात उन्होंने कुंती को एक ऐसा मंत्र बताया था जिसके उच्चारण से वह सूर्य देवता का ध्यान करके पुत्र प्राप्ति कर सकती थी. कुंती ने जब इस मंत्र को जांचने के लिए सूर्य का आह्वान किया तब वह यहीं कुतवार में आसन नदी ( Asan River in Kotwal ) के किनारे प्रकट हो गए थे. आसन नदी के किनारे शिला पर आज भी सूर्य भगवान के घोड़ों की पदचाप को देखा जा सकता है.

आसन नदी ( Asan River in Kotwal ) के इसी किनारे पर जब सूर्य देवता प्रकट हुए तो कुंती की गोद में उन्होंने कर्ण को दे दिया था. कुंती ने हालांकि मंत्र को जांचने के लिए उसका उच्चारण किया था, लेकिन कर्ण के जन्म लेने के बाद वह सामाजिक निंदा के डर से भयभीत हो उठी थीं. तब कुंती ने इसी नदी में कर्ण को बहा दिया था.

जिस आसन नदी ( Asan River in Kotwal ) में कर्ण को बहाया गया था, उसे कर्णखाक भी कहते हैं. सदियां गुज़र जाने के बाद भी आज यहां आकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे द्वापरयुग के एक किस्से का द्वार आपके समक्ष खुल गया हो.

कुतवार में आसन नदी के इस किनारे पर कुंती का मंदिर ( Kunti Mandir ) भी है. इस मंदिर में एक अति प्राचीन शिवलिंग है. कहते हैं कि शिवलिंग अपना आकार बदलता रहता है. इसकी स्थापना श्री लक्ष्मण के हाथ की बताते हैं. आप मुरैना में इस कुंती मंदिर ( Kunti Mandir ) कैसे पहुंच सकते हैं, आइए ये भी जान लेते हैं.

कैसे पहुंचे कुतवार के कुंती मंदिर || How to Reach Kunti Mandir in Kotwal, Morena

मुरैना रेलवे स्टेशन से कुतवार के कुंती मंदिर की दूरी 15 किलोमीटर से ज़्यादा की है. इसमें वाहन से 45 मिनट तक लग सकते हैं. आप देश के किसी भी हिस्से से मुरैना रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. ग्वालियर रेलवे स्टेशन भी यहां से पास ही है लेकिन सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन मुरैना का ही है.

मुरैना रेलवे स्टेशन के बाहर से आपको ऑटो की सेवा मिल जाएगी. ध्यान रखें कि आप इस जगह निजी वाहन से या टैक्सी/ऑटो बुक करके ही पहुंच सकते हैं. सार्वजनिक परिवहन की सुविधा यहां न के बराबर है.

कुतवार के आस-पास क्या है | Where to visit near Kotwal

कुतवार के नज़दीक ही आपको हरसिद्धी माता का मंदिर दिखेगा. आप इस प्राचीन मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. साथ ही, कुतवार डैम भी खासा प्रसिद्ध है, आप इस डैम पर कुछ पल गुज़ार सकते हैं. यहां की शांति और मौसम के आप दीवाने हो जाएंगे.

कुतवार में कहां ठहरें | Where to stay in Kotwal

कोतवाल एक छोटा सा गांव ही है. वहां ठहरने की कोई व्यवस्था है नहीं. अगर आप यहां आते हैं, तो बेहतर रहेगा कि मुरैना स्टेशन के नज़दीक या शहर में होटल/धर्मशाला में ही ठहरें. दिन में यात्रा करके सांझ होने तक अपने होटल में पहुंच जाएं. यही उचित है.

 

अगर आपको कुतवार के बारे में किसी भी तरह की जानकारी चाहिए हो, तो बेझिझक हमारी ईमेल आईडी gotraveljunoon@gmail.com पर संपर्क करें.

Recent Posts

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन (DAA), इतिहास, सुविधाएं और प्रमुख ट्रेनें

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More

24 hours ago

Siddheshwar Temple Jhansi: आस्था, इतिहास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम

Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More

24 hours ago

Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी

Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More

1 day ago

Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen : झांसी में घूमने की 10 जगहें

Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More

6 days ago

Basant Panchami 2026 : सरस्वती पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और महत्व

Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More

1 week ago